मध्यप्रदेशरतलाम

पत्रकारिता जनोन्मुखी व समाजोन्मुखी होना चाहिए -बलात्कार व जघन्य अपराधों की खबरें समाज को शिक्षा नहीं देती- श्री भदोरिया

पत्रकारिता जनोन्मुखी व समाजोन्मुखी होना चाहिए, बलात्कार व जघन्य अपराधों की खबरें समाज को शिक्षा नहीं देती- श्री भदोरिया

 

ताल –ब्यूरो चीफ –शिवशक्ति शर्मा

रतलाम । स्थानीय निर्मल श्री गार्डन के पंडित बाल कृष्ण शर्मा नवीन सभागार में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का 25 वीं शुजालपुर प्रांतीय कार्यकारिणी सम्मेलन आयोजित किया गया। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में हमारे श्रमजीवी पत्रकार शामिल हुए । आयोजन में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने सहित 21 सूत्रीय मांगे रखी गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रान्तध्यक्ष शलभ भदौरिया ने कहा पत्रकार समाज को दिशा देता है। समाज की समस्याओं को सामने लाकर प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचाने में कई कष्ट झेलता है। संघर्ष शील पत्रकार साथियों को हर स्थिति में साथ खड़े रहकर मदद करना संगठन का उद्देश्य है। समाज की बुराइयों को उजागर करने का काम पत्रकारों का है, कारवाई कराने का जिम्मा प्रशासन, सरकार का है।

श्री भदौरिया ने कहा कि पत्रकारों को चौथा स्तंभ कहना अलग बात है, लेकिन संविधान में ऐसा कोई उल्लेख या विशेष अधिकार नहीं है। हमको जनोन्मुखी व समाजोन्मुखी पत्रकारिता करना चाहिए। बलात्कार और जघन्य अपराधों की खबरें समाज को कोई शिक्षा नहीं देती, इसलिए ऐसी खबरों का स्थान मीडिया में कम होना चाहिए, क्योंकि नकारात्मक खबरे परिवार और संस्कृति को प्रभावित करती है।

मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा समाज को आईना दिखाने का काम पत्रकार करते है। पत्रकारों ने वर्तमान काल में इस सम्मेलन के माध्यम से अपनी मांगे रखने के साथ ही पत्रकारिता के तरीके में सुधार कर जनोन्मुखी व समाजोन्मुखी पत्रकारिता करने का जो आह्वान शलभ जी ने किया है, वो सराहनीय है। समाज में पर्यावरण रक्षा के लिए पॉलीथिन पर प्रतिबंध स्वेच्छा से उसका उपयोग स्वयं बंद कर दूसरों को प्रेरित करने का आह्वान मंत्री ने उपस्थितजनों से किया।

उन्होंने स्थानीय पत्रकारों की विशेष मांग पर शुजालपुर में पत्रकार भवन के लिए दस लाख रुपए देने व भूमि चिन्हित कराने में सहयोग की घोषणा भी की।

शाजापुर विधायक अरुण भीमावद ने भी संबोधित करते हुए संगठन की महत्ता पर अपनी बाते रखते हुए सभी को आयोजन की शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसौदिया, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक नायक,भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र सिंह (बंटी बना)काग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश्वर प्रताप सिंह भी मंचासीन थे।

समारोह में प्रदेश महासचिव सुनील त्रिपाठी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर ने संगठन का वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन किशोर खन्ना ने तथा आभार प्रदेश कार्यकारी महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने व्यक्त किया ।

प्रांत संयुक्त सचिव पद पर मनोज जैन व जिला अध्यक्ष पद पर अभिषेक सक्सेना चिंटू की घोषणा करने से पत्रकारों में हर्ष व्याप्त

प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने शाजापुर जिले का नया अध्यक्ष अभिषेक सक्सेना चिंटू को घोषित करते हुए वर्तमान जिलाध्यक्ष मनोज जैन को प्रदेश संयुक्त सचिव का जिम्मा दिया।

प्रांताध्यक्ष का हुआ अभिनन्दन

प्रान्तध्यक्ष शलभ भदौरिया का मंत्री श्री परमार सहित समूचे सभागार ने गजहार पहना कर अभिनन्दन किया. प्रदेश उपाध्यक्ष साथी दिनेश अग्रवाल ने प्रान्तध्यक्ष श्री भदोरिया क़ो भेट किये जाने वाले अभिनन्दन पत्र का वाचन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}