पावागढ़ माताजी पर दर्शन के बाद लौटते समय हथकड़ी सहित फरार हुआ दशरथ जाट

हत्या के मामले में बंद था, पेशी के लिए ले गए थे हालोल, एएसआई, प्रधान आरक्षक व 2 आरक्षकों को किया निलंबित
मंदसौर। वृद्धा की हत्या कर अफीम लूटने के मामले में जेल में बंद गांव चावली का कैदी गुजरात में पेशी के दौरान मंदसौर पुलिस को चमका देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। पावागढ़ पुलिस ने आरोपी सहित पुलिसकर्मियां के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। इधर मामले में एसपी अनुराग सुजानिया ने सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षक को निलंबित कर दिया।
जानकारी के अनुसार 27-28 मार्च 2024 को गांव लसुड़िया राठौर में 70 वर्षीय वृद्धा चन्द्रकंुवर की हत्या कर अफीम लूटने के मामले में पुलिस ने पिपलियामंडी थाना क्षेत्र के गांव चावली निवासी भाजपा नेता, दशरथ पिता ओमप्रकाश जाट सहित हत्या में शामिल अन्य आरोपियों को पिपलियामंडी पुलिस ने 5 अप्रेल को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से ही दशरथ साथियों के साथ मंदसौर जेल में था। 18 जून 2024 को मंदसौर के सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र पंवार, प्रधान आरक्षक सुनील यादव, आरक्षक मधुसूदन चौहान व शिवनाराण माली मंदसौर जेल से दशरथ जाट को एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में गुजरात के हालोल में पेशी के लिए ले गए थे, जहां बुधवार को दशरथ पुलिस को पुलिस अदालती कार्यवाही पूरी होने के बाद पावागढ़ पहंुचे थे, दर्शन करने के बाद आरोपी रोपवे में बैठने के दौरान लौटते समय पुलिस को चमका देकर हथकड़ी सहित फरार हो गया। एएसपी गौतम सोलंकी ने बताया मंदसौर एसपी ने लापरवाही बरतने के मामले में एएसआई, प्रधान आरक्षक व दो आरक्षक को निलंबित कर दिया है।