समाचार मध्यप्रदेश नीमच 17 अप्रैल 2024 बुधवार

=============
दो आरोपी जिला बदर
नीमच 16 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा
अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को तीन-तीन माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का
आदेश जारी किया गया है। आरोपी अरूण पिता चंद्रशेखर निवासी मनासा थाना मनासा को 3 माह एवं
आरोपी सादिक उर्फ सददु पिता कल्लु खां कुरैशी निवासी अंबेडकर कॉलोनी नीमच थाना नीमच केंट को
3 माह की अवधि के लिए जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है।
उक्त दोनो आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती मंदसौर,
रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में जिला बदर अवधि में
प्रवेश नहीं कर सकेगें।
-00-
आरोपी समीर को तीन माह तक थाना हाजरी का आदेश
नीमच 16 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा
अधिनियम 1990 की धारा-5(क,ख) के तहत आरोपी समीर पिता सिद्धीक कुरैशी निवासी एकता
कॉलोनी, पुलिस थाना बघाना को तीन माह के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए पुलिस थाना बघाना में
सप्ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
-00-
कृषकों को नरवाई ना जलाने की सलाह
नीमच 16 अप्रेल 2024, फसल कटाई के उपरांत खेतों में फसल अवशेष, नरवाई बची रहती है।
फसल अवशेषों, नरवाई को खेतो की जुताई कर मृदा में मिला देना चाहिए क्योंकि फसल अवशेषों
के सढ़ने के उपरांत खेतों में उत्तम प्रकार की जैविक खाद बनती है, जिससे मृदा उर्वरता एवं
उत्पादकता बढ़ती है एवं मृदा में लाभदायक सूक्ष्म जीवों की संख्या में वृद्धि होती है। नरवाई
जलाने से मृदा की उर्वरता, उत्पादकता एवं जल धारण क्षमता घटती है तथा पर्यावरण भी प्रदूषित
होता है। नरवाई जलाने से बीजों की अंकुरण क्षमता भी प्रभावित होती है।
अतः किसान भाईयों को सलाह दी जाती है, कि फसल नरवाई एक धरोहर है, जिससे जैविक
खाद बनाए, अगर हम फसल नरवाई को जलाते है, तो हम अपनी धरोहर को जलाकर भूमि को
बंजर बनाने का कार्य कर रहे है, इसलिए फसल नरवाई को कभी नहीं जलाए।
-00-
कुकिंग प्रतियोगिता के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक
किसी ने तले पकोड़े, कोई बना के लाया ईवीएम मशीन
जिला स्तरीय फूड प्रतियोगिता संपन्न
नीमच 16 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले
में स्व-सहायता समूह की कुकिंग फूड प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर पर किया
गया। विकास विकासखंड स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले चयनित
समूह की जिला स्तर पर प्रतियोगिता आज महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के
प्रांगण में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में नीमच जिले के जावद, मनासा विकासखंड की 9
समूह ने प्रतियोगिता में भाग लिया, समूह के द्वारा खाद्य सामग्री के माध्यम से मतदाताओं
को जागरूक करने के उद्देश्य से व्यंजन तैयार किए गए। साथ ही समूह के द्वारा बहुत ही
आकर्षक रंगोलिया मोटे अनाज के द्वारा तैयार की गई, जिसे काफी सराहा गया।
फूट प्रतियोगिता में शीतला माता स्वसहायता समूह को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर
मिक्सर ग्राईण्डर, जय बालाजी स्व-सहायता समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रेशर
कुकर एवं अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर गैस चूल्हा
पुरस्कार स्वरूप जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आजना एवं
जिला परियोजना समन्वय जिला शिक्षा केंद्र नीमच द्वारा प्रदान किया गया।
-00-
लोकसभा निर्वाचन के तहत आठ निजी भवन अधिग्रहित
नीमच 16 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा लोकसभा
निर्वाचन 2024 के तहत 8 निजी भवनो को अधिग्रहण करने का आदेश जारी किया गया है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा जारी आदेशानुसार माहेश्वरी धर्मशाला नीमच, स्वर्णकार धर्मशाला
नीमच कैंट, लायंस क्लब, अग्रोहा भवन नीमच, जैन दिवाकर भवन, कमल अग्रसेन भवन नीमच
कैंट, जय जिनेंद्र रिजॉर्ट, जैन धर्मशाला नीमच सिटी को तत्काल प्रभाव से निर्वाचन अवधि
समाप्ति तक के लिए अधिग्रहित किया गया है।
-00-
सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करें-श्री जैन
कलेक्टर श्री जैन ने ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र वितरित किए
नीमच 16 अप्रैल 2024, लोक सभा निर्वाचन 2024 के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने
ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता गतिविधियां, सभी मतदान केन्द्रों के
यूजनेबल की स्थिति,एफएसटी, एसएसटी की कार्यवाही एवं ड्यूटी व्यवस्था, सी-विजिल
डाउनलोड करना आदि की समीक्षा की। कलेक्टर श्री जैन ने ई-मतदाता शपथ प्रमाण पत्र भी
वितरित कर, मतदाता जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढाने की
बात भी कही।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी नगरीय निकायों, जनपदों, ग्राम पंचायतों के माध्यम से
मतदान केन्द्रों पर बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मतदान
दलों के कर्मचारियों के लिए भी सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश
दिए। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को मतदाता जागरूकता के तहत नैतिक
मतदान करने की शपथ दिलाई।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने ई-
मतदाता शपथ प्रमाण पत्र डाउनलोड किये। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री गुरूप्रसाद,
एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश साह, सुश्री प्रिती संघवी, डिप्टी
कलेक्टर सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी जोक, श्री चन्द्रसिंह धार्वे, सभी एसडीएम, जनपद
सीईओं एवं सीएमओं एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
–00–
“प्रत्येक वोट जरूरी है”विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है
प्रथम 51 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये का होगा पुरस्कार
चयनित 10 प्रतिभागियों को 5100 रुपये का दिया जाएगा विशेष पुरस्कार
नीमच 16 अप्रैल 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है,कि लोकसभा निर्वाचन
2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “प्रत्येक
वोट जरूरी है” विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता
में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर
सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 10 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए एक राज्य स्तरीय चयन समिति का गठन भी
किया गया है। चयन समिति के मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि
प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि पोर्टल पर भेजनी होगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता से
संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधि mp.mygov.in कारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। गुरूवार 25
अप्रैल 2024 तक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे।
विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगी पुरस्कार राशि
– प्रथम पुरस्कार – ₹51,000 एवं प्रमाण पत्र
– द्वितीय पुरस्कार – ₹21,000 एवं प्रमाण पत्र
– तृतीय पुरस्कार – ₹11,000 एवं प्रमाण पत्र
–10 प्रतिभागियों को 5,100-5,100 रुपये का विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नियम एवं शर्तें
-प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
-एक प्रतिभागी की एक प्रविष्टि अधिकतम 25 से 30 शब्दों की मान्य होगी।
-प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण एवं हिंदी भाषा में होना चाहिए।
-प्रविष्टि में किसी भी उत्तेजक या आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
-प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी जरूर लिखें।
-पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा गठित राज्य
स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
-प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 है।
-00-
ईडीसी,पोस्टल बैलेट के लिए समीक्षा बैठक 18 को
नीमच 16 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए इलेक्शन ड्यूटी तथा आवश्यक सेवा वाले
कर्मचारियों को ईडीसी, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करवाया जाना है। इसके लिए आपको पूर्व
में निर्देशित किया गया था, कि 15 अप्रैल 2024 तक डेटा तैयार कर, निर्वाचन कार्यालय को अवगत
कराये।
फार्म 12-D वितरण एवं ईडीसी के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में 18 अप्रैल 2024 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष
नीमच में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में होम वोटिंग नोडल एवं पोस्टल बैलेट, इडीसी
नोडल अधिकारियों को मय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश उप जिला निर्वाचन
अधिकारी ने निर्देश दिए है।
-00-
जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 16 अप्रैल 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए नीमच में
जिला स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोलरूम का टोल फ्री नम्बर-1950 और दूरभाष
नम्बर-07423-257566 है।निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है।यह कंट्रोल
रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा।कंट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना को बनाया गया
है।
-00-
जावद में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 16 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए विधानसभा
खण्ड क्रमांक 230 जावद के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का टोल फ्री नम्बर
दूरभाष नम्बर-07420-232241 है। निर्वाचन संबंधी सूचनाएं उक्त नम्बरों पर दर्ज की जा सकती है।
यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी तहसीलदार जावद श्री यशपाल
मुजाल्दा को बनाया गया है।
-00-
मनासा में निर्वाचन कंट्रोल रूम स्थापित
नीमच 16 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन-2024 के तहत सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्र-228 मनासा में तहसील स्तरीय कंट्रोल रूम, तहसील कार्यालय मनासा में स्थापित किया
गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक-07421-242058 है। कन्ट्रोल रूम नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार
कुकडेश्वर श्री नवीन छलोत्रे है।
-00-