मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 30 मार्च 2025 रविवार

///////////////////////////////////

साप्ताहिक सेक्टर बैठक का आयोजन पीएचसी पर किया गया

रतलाम 29 मार्च 2025/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रावटी पर साप्ताहिक सेक्टर बैठक का आयोजन डॉ. दीपक मेहता मेडिकल ऑफिसर रावटी की उपस्थिति में किया गया जिसमें वर्ष 2025-26 नवीन वर्ष में पारिवारिक सर्वे आधारित नवीन जनसंख्या अनुसार लक्ष्य दंपति, योग्य दंपति की सूची बनाने के निर्देश दिए गए।

दंपति की इच्छा अनुसार उन्हें परिवार नियोजन साधन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी ग्राम आरोग्य केंद्रों पर परिवार नियोजन साधन उपलब्ध रखने हेतु निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में नई गर्भवती माताओं को माह की 9 तारीख को कैंप ले जाकर कम से कम एक चिकित्सकीय जांच अनिवार्यतः कराने हेतु निर्देशित किया गया। एएनएम तथा आशा कार्यकर्ताओं को 2 दिन पूर्व गर्भवती व माह की 25 तारीख को हाई रिस्क गर्भवती माता की चिकित्सकीय जांच कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा कर सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

================

ग्राम ईसरथुनी में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस की मानिटरिंग की गई

रतलाम 29 मार्च 2025/ जिले में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन मंगलवार एवं शुक्रवार को किया जाता है। शुक्रवार को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस की मानिटरिंग ग्राम ईसरथुनी में बीईई श्रीमती इशरत जहां द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान आवश्यक सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती सीमा नागर, आशा सहयोगी, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहे।

=====================

सीएमएचओ ने अनमोल पोर्टल एवं निरोगी काया अभियान के सम्बन्ध में मैदानी कार्यकर्ताओं की बैठक ली

रतलाम 29 मार्च 2025/ जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी पर सैलाना विकासखण्ड के अधिकारी, कर्मचारियों की अनमोल पोर्टल एवं निरोगी काया अभियान के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। निरोगी काया अभियान के अन्तर्गत जिले में 30 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की बी.पी., शुगर एवं मोटापे के सम्बन्ध में स्क्रीनिंग की जा रही है।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.एस. सागर ने निर्देशित किया कि निरोगी काया अभियान के अन्तर्गत सभी कम्युनिटी हेल्थ आफिसर सुबह से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्क्रीनिंग का कार्य प्रारम्भ करें तथा बीएमओ को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में लक्ष्य पूर्ति हेतु की गई कार्यवाही से अवगत करवाएं। सभी बीएमओ दोपहर 1.00 बजे दिनभर में किए गए कार्य की समीक्षा करें। अनमोल पोर्टल के सम्बन्ध में गर्भवती महिलाओं के गर्भ धारण के समय उनका आधार नम्बर, समग्र आईडी, बैंक खाता नम्बर आदि की सही प्रविष्टि की जाए तथा प्रसव के बाद निर्धारित समय पर उनका डिलेवरी अपडेशन कार्य तत्काल किया जाए ताकि जननी सुरक्षा योजना एवं मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना का पात्रतानुसार भुगतान किया जा सके।

डा. सागर ने कहा कि सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में सीएम हेल्पलाईन की शिकायत दर्ज करने वाले हितग्राहियों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें योजना की जानकारी प्रदान करें एवं पात्र-अपात्र होने की स्थिति से अवगत करवाएं तथा शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण समाधान करें।

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}