मेरा शहर, मेरा ट्रैफिक, मेरी व्यवस्था के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गो एवं चौराहों को चिन्हांकन किया

मेरा शहर, मेरा ट्रैफिक, मेरी व्यवस्था के अंतर्गत शहर के मुख्य मार्गो एवं चौराहों को चिन्हांकन किया

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीणा के निर्देशन एवं श्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री टी एस बघेल के मार्गदर्शन में मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु मंदसौर जिले के प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जाते रहे है। इसी क्रम में जिले के यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान *मेरा शहर, मेरा ट्रैफिक, मेरी व्यवस्था* के अंतर्गत आज दिनांक 25.09.25 को शहर के मुख्य चौराहों एवं मार्गो जिनमें बीपीएल चौराहा से लेकर मंडी गेट को एक नोडल यातायात रोड के रूप में विकसित किये जाने हेतु चिन्हांकन किया गया। इस दौरान बीपीएल चौराहा पर रोड मार्किंग एवं बीपीएल चौराहा से मंडी गेट के मध्य पड़ने वाले स्कूल, हॉस्पिटल चौराहों आदि जगह रोड मार्किंग एवं डायवर्शन तथा यातायात के सुचारू रूप से संचालन हेतु चिन्हांकन किया गया। इसी के मुख्य चौराहों पर केट आई लगने हेतु भी विचार विमर्श किया गया। इसके अतिरिक्त बीपीएल चौराहा से मंडीगेट के बीच पड़ने वाले डिवाइडर के सौंदर्यीकरण हेतु पौधरोपण एवं पौधों की कटाई छटाई की डिवाइडर के सौंदर्यीकरण हेतु चर्चा की गई। बीपीएल चौराहा से मंडीगेट के रोड को नोडल रोड के रूप में विकसित करने हेतु विचार विमर्श किए गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी एस बघेल, एसडीएम श्री शिवलाल शाक्य, सीएमओ नगर पालिका मंदसौर श्री अनीता चिकोटिया, सिविल सोसाइटी के प्रबुद्धजन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र भास्कर, थाना प्रभारी यातायात श्री मनोज सोलंकी, थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह, सूबेदार यातायात श्री शैलेंद्र सिंह, सूबेदार श्री सत्येंद्र सिंह राजपूत एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।