केशर बाई दुधाखेड़ी माताजी को चढ़ाई 151 फीट की चुनर, निकाली गई भव्य चुनर यात्रा

भानपुरा।तहसील में स्थित मां दुधाखेड़ी माताजी का मंदिर आसपास के क्षेत्र में ही नहीं देश-विदेश में भी विख्यात है, इस बात का अंदाजा माता जी के दान पात्र के खुलने पर मिलने वाली विदेशी मुद्राओं से लगाए जा सकता है, माता रानी के दरबार में वैसे तो हर रोज भक्तों की भीड़ लगी रहती है परंतु नवरात्रि का विशेष महत्व है नवरात्रि के अवसर पर हजारों की संख्या में माता रानी के भक्त दर्शन हेतु माता रानी के दरबार में पहुंचते हैं, और अपनी अपनी मन्नत मांगते हैं, मन्नत पूरी होने पर कई जगह भंडारे व अन्य तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है,
वहीं दूसरी ओर देखे तो लकवा पीड़ित कई लोग माता रानी के दरबार में आखरी उम्मीद के साथ आते हैं और कुछ दिनों के बाद स्वस्थ होकर अपने घर लौटते हैं,दीपक माली मित्र मंडल भानपुरा के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हजारों लाखों भक्तों के दुखों को दूर करने वाली है
श्री दुधाखेड़ी माताजी कि भव्य चुनरी यात्रा निकल गई जिसमें माता रानी के कई भक्त शामिल हुए,चुनरी यात्रा की शुरुआत भानपुरा में रामपुरा गेट पर स्थित दुधाखेड़ी माताजी मंदिर से आरती के बाद शुरू हुई, जो भानपुरा नगर के जगदीश मंदिर, सूर्य गेट से बस स्टैंड होते हुए, चंबल चौराहे से बाबुल्दा होकर दुधाखेड़ी माताजी पहुंची।रास्ते में चुनरी यात्रा का विभिन्न संगठनों व समाज के सदस्यों के द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया, साथ ही राकेश माली मित्र मंडल भानपुरा के द्वारा चुनरी यात्रा के साथ साथ ट्रैक्टर से पानी की बेहतरीन व्यवस्था की गई।इस यात्रा में विशेष सहयोग अरुण गरासिया, जीवन राठौर, बबलू प्रजापति, मनोहर नायक, नीरज, शुभम, जगदीश, गोविंद, पंकज चंदेल, कटरु सर, दीपक माली, नितिन चौधरी, दुर्गेश व अन्य भक्तगणों का रहा।उपयुक्त जानकारी न्यू टारगेट एकेडमी के संचालक निशा दीपक माली के द्वारा दी गई।