मंदसौर जिलासीतामऊ
20 अप्रैल को पारली में निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

महुवी। लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय मंदसौर के तत्वाधान में तथा स्वर्गीय श्री भाग्गाजी ओगलिया ओड़ी वाले की स्मृति में परिवर्तनों द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन 20 अप्रैल 2024 शनिवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 तक ग्राम पंचायत महुवी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय अंबिका नगर पारली में किया जा रहा है। आयोजन कर्ता ने बताया कि शिविर में नेत्र विशेष चिकित्सकों द्वारा आधुनिक कंप्यूटर मशीनों द्वारा मोतियाबिंद की जांच की जाएगी तथा चयनित रोगियों को मंदसौर ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा रोगियों को पारली से मंदसौर लाने ले जाने की व्यवस्था आवास पूजन व दवाइयां एवं चश्मे की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। मरीज को अपने साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाना आवश्यक है।