नीमचमध्यप्रदेश

नप सभापति  ने अपने खेत तक जाने के लिए नियमो को ताक में रखकर 13 लाख के सीसी रोड स्वीकृत करवा दिया

===============

खेत पर जाने की पगडण्डी को नगर परिषद ने बता दिया 15 फिट सार्वजनिक रास्ता

विकास के नाम की लूट में दाग़दार हो रहे अध्यक्ष सभापति पार्षद ओर कर्मचारी

मल्हारगढ(गोपाल मालेचा)– उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा के विधानसभा मुख्यालय पर नगर परिषद मल्हारगढ विकास के नाम पर नियमो की सरेआम धज्जियां उड़ाने पर तुली है । शिकायत कर्ता हीरालाल भुवानीराम ने कई अधिकारियों के न्याय के दरवाजे खटखटाये लेकिन कही भी न्याय नही मिला । नगर परिषद में बैठी सभापति अनिता पति दीनदयाल माली द्वारा नगर हित की न सोचते हुए अपना निजी विकास करने में लगी है । नगर परिषद के 12/9/2023 के साधारण सम्मेलन में बिंदु क्रमांक 4 पर वार्ड क्र 12 महिला स्नानागार के सामने से सरवर रोड सीसी निर्माण बनाने पर स्वीकृति पार्षद महानुभावो ने दी ये सोचे बगैर की ये नियमानुसार है या नही । नगर परिषद जहाँ 15 फिट का सार्वजनिक रास्ता बता रही है वहाँ सरकारी नक्शे में खेती की भूमि है पगडण्डी तक नही है सभी खेत निजी है जिनका डायवर्सन तक नही है । जहाँ सीसी रोड बनना है वहाँ सिर्फ सभापति अनिता दीनदयाल माली के परिजनों खेत है । अपने पद का दुरुपयोग कर निजी खेत मे नगर परिषद से सीसी रोड बनाने में लगी है । इस तरह के निर्माण कार्य मे जनता से कर के रूप में वसूले शासन के 13 लाख रुपयों का भी दुरुपयोग हो रहा है ।

खेतो में बता दिया 15 फिट का रास्ता – नगर परिषद ने अपने जवाब में शिकायतकर्ता के रास्ते के साथ 15 फिट का सार्वजनिक रास्ता बता दिया । जबकि शासकीय रिकार्ड सर्वे क्रमांक 995/1/2, 1091 एवं 593 में सिर्फ खेत ही है तहसीलदार संजय मालवीय ने भी बिना शासकीय रिकार्ड के अपने शपथ पत्र में नगर परिषद का समर्थन किया है ।

शिकायतकर्ता ने कई अधिकारियों से की शिकायत नतीजा शून्य-* मामले को लेकर हीरालाल पिता भवानी राम माली जनसुनवाई में एसडीएम कलेक्टर एवं 181 पर शिकायत की लेकिन किसी भी अधिकारी से शिकायतकर्ता को न्याय नही मिला अब शिकायतकर्ता हाई कोर्ट इंदौर में याचिका दायर करेगा ।

नगर में इन दिनों विकास के नाम पर हो रही लूट ने शासन के खजाने को खाली करने में कोई कसर बाकी नही रखी । इस तरह नगर में अध्यक्ष सभापति ओर पार्षद दाग़दार हो रहे है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}