समाचार मध्यप्रदेश नीमच 16 अप्रैल 2024
================
पर्यावरण को संरक्षित करें, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें- श्री जैन
गांधी वाटिका में मिशन लाईफ के तहत कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 15 अप्रेल 2024, पर्यावरण को संरक्षित करें, लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान अवश्य करें, उक्त विचार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने गांधी वाटिका में मिशन लाईफ के तहत आयोजित मटका वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए। जिले में संचालित मिशन लाईफ कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन व्दारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के साथ ही जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधि भी स्वीप नोडल अधिकारी श्री गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है।
गांधी वाटिका में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जैन ने उपस्थित जनों से कहा कि प्रशासन व्दारा पर्यावरण एवं संरक्षण के लिए जो प्रयास किए जा रहे है, उसमें आम नागरिकों की भागीदारी भी आवश्यक है। पर्यावरण को बचाने के लिए सप्ताह में एक दिन साईकिल का उपयोग करना चाहिए, घरों में फ्रीज, कुलर, लाईट, पंखा, इलेक्ट्रीक उपकरणों का कम से कम प्रयोग करना चाहिए। साथ ही सप्ताह में एक दिन ए.सी. के उपयोग से बचने का प्रयास करना चाहिए। श्री जैन ने कहा कि प्रत्येक घर में एक मटका अवश्य होना चाहिए, जिससे हम शुद्ध, प्राकृतिक एवं शीतल जल प्राप्त कर सके तथा फ्रीज के पानी से होने वाली बीमारियों से बच सके। मटका उपयोग करने पर अपनी मिट्टी से जुड पायेंगे साथ ही मटका व्यवसाय को भी प्रोत्साहन मिलेगा। कार्यक्रम में जैविक उत्पादों को बढावा देने के लिए जैविक वस्तुओं के उपयोग की बात कही तथा इससे संबंधित स्टॉल भी लगाया गया। श्री जैन ने बताया कि आगामी दिवसों में पुराने कपडे एवं किताबों के उपयोग के लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में एसडीएम डॉ.ममता खेडे, प्रीति संघवी, सुश्री किरण आंजना, सुश्री मयूरी जोक एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना चौधरी ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, आमजन, स्वयंसेवी संस्था, सदस्य एवं मीडियाकर्मियों व्दारा नैतिक मतदान की शपथ भी ली गई।
-00-
आरोपी प्रमोद को तीन माह तक थाना हाजरी का आदेश
नीमच 15 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा-5(क,ख) के तहत आरोपी प्रमोद पिता सुरेश ऊर्फ सुरेशचंद्र निवासी कुकडेश्वर, पुलिस थाना कुकडेश्वर को तीन माह के लिए सदाचार बनाये रखने के लिए पुलिस थाना कुकडेश्वर में सप्ताह में एक दिन थाना हाजरी का आदेश जारी किया गया है।
-00-
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगता आयोजित
मतदाता जागरूकता एवं मिशन लाईफ के तहत सभी स्व सहायता समूहों को पानी के मटके वितरित
नीमच 15 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार सोमवार को शा.क.उ.मा.वि.नीमच नगर महारानी लक्ष्मीबाई विद्यालय पर फूड प्रतियोगिता आयोजित की गई। जहां विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्व-सहायता समूहों द्वारा जन शिक्षा केंद्र पर जिला स्तरीय पर फूड प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में समूह की महिलाओं द्वारा पोषक आहार से संबंधित रंगबिरंगी रंगोली बनाई गई, जिसमें पोषक पदार्थ लैस की सब्जियां, दालें, पौष्टिक आहार का उपयोग किया गया। उक्त रंगोली प्रतियोगिता में 8 स्व सहायता समूहों ने भाग लिया।
रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन उपरांत उपस्थित अधिकारियों ने प्रथम,व्दितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूह को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद एवं डीपीसी सुश्री किरण आंजना, जनपद शिक्षा केंद्र के श्री योगेश कंडारा एवं मध्यान्ह भोजन प्रभारी श्री बी.एल.जादम, प्राचार्य श्री बालकृष्ण बनौदा उपस्थित थे।
शीतला माता स्वसहायता समूह को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मिक्सर ग्राईण्डर, जय बालाजी स्व-सहायता समूह को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर प्रेशर कुकर एवं अन्नपूर्णा स्व सहायता समूह को तीसरा स्थान प्राप्त होने पर गैस चूल्हा प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता एवं मिशन लाईफ अभियान के तहत जिला पंचायत सीईओं एवं डीपीसी सुश्री किरण आंजना ने स्व सहायता समूहों को ठंडे पानी के मटके भी वितरित किए गए। साथ ही स्वसहायता समुह के सदस्यों एवं उपस्थितजनों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाने के साथ ही रंग, बिरंगे गुब्बारें उडाकर अधिकाधिक मतदान की अपील की गई।
-00-
डाईट भवन नीमच में लोकतंत्र कक्ष का उदघाटन
नीमच 15 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत आमजन में लोकतंत्र की जागरूकता के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री दिनेश जैन ने डाईट परिसर में लोकतंत्र कक्ष का उदघाटन किया। इस अवसर पर लोकतंत्र के आधार पर सरकार के गठन का विस्तृत एवं सजीव मॉडल प्रदर्शित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा, श्री अक्षयसिंह बावेल सहित मतदाता जागरूकता दल के सदस्य उपस्थित थे।
इस मॉडल में संसद का सम्पूर्ण इतिहास, चुनाव कार्य से संबंधी समस्त प्रक्रियाएं जैसे नामावली में नाम जोडने, हटाना, आदर्श मतदान केन्द्र, रिटर्निग आफीसर कक्ष में नाम निर्देशन जमा करने की प्रक्रिया, सूचना प्रोद्योगिकी कक्ष, गरूड एप के माध्यम से समाधान, मतदान के दौरान सामग्री वितरण एवं मतगणना कक्ष, परिणामों की उदघोषणा इत्यादि प्रक्रिया के बारे में अत्यन्त सरल तरीके से प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही भारतीय संसद का चुनाव का इतिहास 1952 से 2024 तक का विस्तृत विवरण भी प्रदर्शित किया गया। उक्त लोकतंत्र कक्ष आमजन में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए कार्यालयीन समय में खुला रहेगा, जिससे आमनागरिक लोकतंत्र एवं मतदान की प्रक्रिया के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सके।
कार्यक्रम के पश्चात उपस्थितजन को कलेक्टर द्वारा मतदान की नैतिक मतदान की शपथ दिलाई तथा मतदान के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने हस्ताक्षर कर, मतदाता जागरूकता के तहत स्थापित सैल्फी पाईंट पर सैल्फी भी ली।
—-000—-
किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार
19 अप्रैल से एक जून तक पूर्णत:प्रतिबंधित रहेगा
नीमच 15 अप्रैल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया, कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रथम चरण की मतदान तिथि 19 अप्रैल 2024 की प्रात:7 बजे से एक जून 2024 की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 मार्च 2024 को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है, कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घण्टों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामलों के किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
उल्लेखनीय है, कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा-126 क में यह प्रावधानित किया गया है, कि कोई भी व्यक्ति, कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान, जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार भी नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो वह ऐसी अवधि के कारावास से, जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से दण्डनीय होगा।
—-000—-
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने मनाई डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती
नीमच। भाजपा अजा मोर्चा प्रदेशध्यक्ष कैलाश जी जाटव के निर्देशानुसार अजा मोर्चा के द्वारा अंबेडकर जयंती पर पुरे प्रदेश में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए इसी कड़ी में नीमच अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल के नेतृत्व में स्थानीय अंबेडकर सर्किल पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसे संबोधित करते हुए नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि केवल भाजपा सरकार ने ही अंबेडकर जी का सच्चा सम्मान किया उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न दिया उनके जीवन से जुड़े पांच प्रमुख स्थानों को पांच तीर्थ स्थल बनाकर विकसित किया हैं हम उनके बताए मार्ग पर चलकर सर्वाहार वर्ग का कल्याण कर रहे हैं सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत हरित ने कहा कि मोदी सरकार अंबेडकर जी के सोचे गए भारत का निर्माण कर रही हैं गरीब कल्याण का कार्य कर रहे हैं अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक शासन की योजना पहुंचा रही हैं। भाजपा नेता संतोष चौपड़ा ने कहा कि भाजपा गरीब उत्थान के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। आप सभी बाबासाहेब की बातें का अनुसरण करें बच्चों को उच्च शिक्षित बनाएं कार्यक्रम में नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, पुर्व भाजपा जिलाध्यक्ष हेमन्त हरित, भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, भाजपा अजा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि गोयल, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन, अजा मोर्चा जिला महामंत्री पुष्कर सिंह चौहान, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, पार्षद दारा सिंह यादव, अरूण यादव, राधेश्याम पंवार, मुरली कुंगर, मोहन यादव, रामसिंह यादव, जसवंत बख्तरिया, गिरधारी यादव, विकास भंरग, प्रदीप वरूण, हर्ष प्लास, गोपी खैर, गजेन्द्र यादव, मोनू यादव, चंदन बनौधा, इंदर जयंत, किशोर तारपुरिया, अभिशेख भरंग सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें कार्यक्रम का संचालन पुष्कर सिंह चौहान ने किया तथा अंत में आभार पार्षद एवं सभापति दारा सिंह यादव ने माना।