पोरवाल समाज केरियर मेला एजुकेशन फेयर का अभूतपूर्व आयोजन संपन्न

जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा के तत्वावधान एवं समाज के युवा साथी श्री अश्विनी पोरवाल जी के समन्वय और अथक प्रयास से 14 अप्रेल रविवार को सुबह 11 से 5 बजे तक पोरवाल समाज परिसर, नर्सिंग मंदिर, छत्रीबाग, इंदौर पर भव्य केरियर मेले और एजूकेशन फेयर का अभूतपूर्व आयोजन बड़ी संख्या में समाजजन, युवा तथा विद्यार्थियों की सहभागिता के साथ संपन्न हुआ।
शिक्षा क्षेत्र की इंदौर शहर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्थानों के अनुभवी मार्गदर्शक एक ही छत के नीचे उपलब्ध रहें जिन्होंने वर्तमान दौर में विद्यार्थियों, युवाओं को अपने भविष्य के लिए सही राह चुनने एवम अपनी आगे की शिक्षा के लिए सही मार्गदर्शन प्रदान किया ।
इस अवसर पर पोरवाल समाज के वरिष्ठजन, जांगड़ा पोरवाल पंचायती सभा के सभी पदाधिकारीगण, कार्यकारणी सदस्य मौजूद रहे।