मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 16 अप्रैल 2024

 

पार्किंग के संबंध में एसडीएम, सीएमओ नियमों को पालन करवाए : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय एवं निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक संपन्न
मंदसौर 15 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक एवं निर्वाचन कार्यो की समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने व्यय लेखा नोडल को निर्देश देते हुए कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक से रिपोर्ट लेकर एक कंपलीट रिपोर्ट प्रतिदिन बनवाएं। आवश्यक सेवा वाले विभागों के साथ मीडिया कर्मी भी पोस्टल बैलट के माध्यम से मतदान कर सकते हैं, इसके लिए 23 अप्रैल तक फॉर्म 12D भरकर जमा कर सकते हैं। सभी नोडल अधिकारी एवं सेक्टर अधिकारी हमेशा अलर्ट मूड में रहे तथा लगातार अपने कार्यों को देखें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, वन मंडल अधिकारी श्री चौहान, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।
रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, अस्पताल आदि संस्थाओं के लिए पार्किंग के संबंध में एसडीएम, सीएमओ, तहसीलदार 133 के तहत कार्यवाही करें तथा नियमों का पालन करवाए। खुले हुए नलकूप एवं कुओं के संबंध में 188 के तहत कार्यवाही करें। सभी जनपद सीईओ ग्राम सचिव को यह निर्देशित करें कि ग्राम पंचायत स्तर पर पेयजल की मोटर एवं अन्य उपकरणों के खराब होने की स्थिति में उनको तत्काल ठीक करवाए। जिससे आम नागरिक को पेयजल के संबंध में किसी तरह की समस्या उत्पन्न ना हो। पीएचई विभाग भी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें। इस संबंध में सभी सीईओ रिपोर्ट भी प्रस्तुत करेंगे।
उपार्जन में कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध कालाबाजारी अधिनियम के तहत होगी कार्यवाही। उपार्जन के पश्चात बारिश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए परिवहन का कार्य तुरंत करें। किसी भी स्थिति में गेहूं, चना, सरसों खराब नहीं होना चाहिए। डीपीसी को निर्देश देते हुए कहा कि विगत 10 सालों में कितने स्कूल निर्मित हुए, जिसमें से कितने स्कूल संचालित हो रहे हैं एवं कितने स्कूलों की बिल्डिंग खराब हो गई। ऐसे स्कूल भवन की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
=============
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 15 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ”हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो। फोटो संलग्‍न
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 15 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्‍वीप गतिविधियों का संचालन जोरो से चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में जागरूक हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
         =================
सायबर अपराधों की रोकधाम एवं जागरूकता हेतु एडवायजरी जारी 
मंदसौर 15 अप्रैल 24/ श्री वैभव श्रीवास्‍तव पुलिस अधीक्षक राज्‍य सायबर पुलिस मुख्‍यालय भोपाल द्वारा बताया गया कि सायबर अपराधों की रोकधाम हेतु समय-समय पर विभिन्‍न एडवायजरी जारी की गई।
इंवेस्‍टीगेशन एजेंसियों के नाम पर डिजिटल अरेस्‍ट कर ठगी के संबंध में 
पिछले कुछ समय से एक विशेष प्रकार के सायबर अपराधों की शिकायत देखने में आ रही है, जिसमें आम नागरिक को किसी इंवेस्‍टीगेशन एजेंसी/संस्‍था के वरिष्‍ठ अधिकारी के नाम से कॉल एवं व्‍याट्सएप कॉल करके बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही है। यह कॉल अधिकांशत: +92(पाकिस्‍तानी) नम्‍बर या किसी अन्‍य देश के नम्‍बर(+91 के अतिरिक्‍त) से आते है। संदिग्‍ध व्‍यक्ति कॉल करके आपको डराते हुये यह कहते है कि आपके पेन या आधार कार्ड का उपयोग करके पार्सल भेजा गया है, जिसमें नार्कोटिक्‍स (नशीली) सामग्री है। जालसाल एनसीबी/सीबीआई/ईडी/एनआईए आदि इंवेस्‍टीगेशन एजेंसी के अधिकारी के नाम से बदल-बदल कर कभी कॉल, कभी व्‍हाट्सएप वीडियो कॉल करते है, और कहते हैं कि उन्‍होंने आपके नाम से एक पार्सल पकड़ा है, जिसमें नार्कोटिक्‍स (नशीली) सामग्री है। जालसाजों द्वारा आपको कोर्ट फीस देने या जमानत देने के नाम से अथवा आपका नाम केस से हटाने के नाम पर पैसे की मांग की जाती है।
चाईल्‍ड पोर्नोग्राफी के संबंध में 
 डिजीटल परिवेश में जब हम विभिन्‍न सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर सक्रिय रहते हैं एव कई ग्रुपों में भी हमें परिचितों व अंजान व्‍यक्तियों द्वारा जोड़ लिया जाता है, इन ग्रुपों में विभिन्‍न तरह की पोस्‍ट, तस्‍वीरें तथा वीडियोज देखने मिलते है। ऐसी वीडियों या चलचित्र सामग्री, जिनमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्‍चों को लैंगिक प्रदर्शन करते हुये या इस तरह की एक्टिविटी में संलिप्‍त दिखाया जाता है, उसको चाईल्‍ड पोर्नोग्राफी कहा जाता है। यदि आप चाईल्‍ड पार्नोग्राफी तैयार, संग्रहित, प्राप्‍त, डाउनलोड, आदान-प्रदान, वितरति अथवा ब्राउज/सर्च करेंगे या बढ़ावा देंगे तो आईटी एक्‍ट की धारा-67बी, आईपीसी की धारा 354 सी तथा पोक्‍सो की धारा 11/12 के तहत अपराधी बन जाएंगे।
बच्‍चों की गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी के संबंध में 
 वर्तमान में एक विशेष प्रकार का सायबर अपराध देखने को मिल रहा है जिसमें आपके बच्‍चें जो आपसे दूर शहर में पढाई कर रहे हैं उनको किसी अपराध में पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की बात कह कर लोगों से पैसों की ठगी की जा रही है। ऐसे माता पिता जिनके बच्‍चे विदेशों में या उनसे दूर किसी बड़े शहर में पढाई करते हैं उन्‍हें सायबर जालसाजों द्वारा कॉल किया जाता है कि वह कोई पुलिस अधिकारी या वकील है जो उस क्षेत्र के पुलिस थाने सं बाद कर रहा है जहां आपका बच्‍चा पढ़ाई कर रहा है तथा आपके बच्‍चे को एक बड़े केस में जैसे बलात्‍कार, मर्डर या नार्कोटिक्‍स आदि में गिरफ्तार किया गया है। जालसाज कहते हैं कि अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, यद‍ि आप उसे बचाना चाहते हों तो उनके द्वारा बताई गयी राशि किसी खाते में या यूपीआई के माध्‍यम से भेज दें। अधिकांशत: बच्‍चे कॉलेज या कोचिंग में वयस्‍त होने के कारण उस दौरान कॉल नहीं उठाते और माता पिता को लगात है कि उनके बच्‍चे के साथ वाकई कोई घटना हो गयी है। इसके अतिरिक्‍त जालसासों द्वारा नवीन तकनीकों जैसे AI (Artificial Intelligence) का उपयोग कर बच्‍चों की आवाज कॉल पर सुनवाई जाती है, जिसको सुनकर माता पिता को विश्‍वास हो जाता है कि उनके बच्‍चों को वाकई किसी पुलिस अधिकारी ने पकड़ रखा है।
एहतियात
अनजान नम्‍बर खासकर जो +92 से शुरु होते हों, से आने वाले कॉल, व्‍हाट्सएप कॉल/वीडियों कॉल, टेलीग्राम कॉल न उठाएं। अनजान व्‍यक्तियों पर सामान्‍य तौर पर विश्‍वास न करें, उन्‍हें अपने परिवार एवं बच्‍चों से संबंधी जानकारी न दें, हो सकता है वह आपके परिवार की जानकारी प्राप्‍त कर आपको परेशान करें। भारतीय कानून में डिजिटल अरेस्‍ट का कोई नियम नहीं है। अत: किसी के कहने पर या डर से खुद को कहीं बंद न करें। अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाते संबंधी, आधार आदि को किसी के साथ साझा न करें। कोई भी संस्‍था आपसे आपका निजी पैसा किसी भी शासकीय खाते में जमा करने या सुरक्षित करने की सलाह नहीं देता। अपना पैसा किसी अनजान खाते में ट्रांसफर न करें। ऐसे ग्रुपों को छोड़ दें जिनमें इस तरह की सामग्री आती है तथा उस ग्रुप कें मेंबर्स को भी जानकारी दें कि यह उनके लिये कितना खतरनाक हो सकता है। ऐसी किसी भी वेबसाइट को विजिट न करें न ही किसी एप्‍लीकेशन को इस्‍टाल करें जहां चाईल्‍ड पोर्नोग्राफी से संबंधित सामग्री हो। यदि आपके साथ कोई सायबर अपराध घटित होता है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने में या www.cybercrime.gov.in या सायबर क्राईम हेल्‍प लाइन टोल फ्री नंबर 1930 पर करें।
=============
प्रत्येक वोट जरूरी है” पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रविष्टि भेजने की अंतिम तारीख 25 अप्रैल है
प्रथम 51 हजार, द्वितीय 21 हजार और तृतीय 11 हजार रुपये का होगा पुरस्कार
चयनित 10 प्रतिभागियों को 5100 रुपये का दिया जाएगा विशेष पुरस्कार
मंदसौर 15 अप्रैल 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो, इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत “प्रत्येक वोट जरूरी है” विषय पर राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही 10 प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों के मूल्यांकन के लिए एक राज्य स्तरीय चयन समिति का गठन भी किया गया है। चयन समिति के मूल्यांकन के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि mp.mygov.in पोर्टल पर भेजनी होगी। इसके साथ ही प्रतियोगिता से संबंधित जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेगी। गुरूवार 25 अप्रैल तक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि भेज सकेंगे।
विजयी प्रतिभागियों को यह मिलेगी पुरस्कार राशि
प्रथम पुरस्कार – ₹51,000, द्वितीय पुरस्कार – ₹21,000, तृतीय पुरस्कार – ₹11,000 एवं 10 प्रतिभागियों को 5,100-5,100 रुपये का विशेष पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
नियम एवं शर्तें
प्रतिभागी को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए। एक प्रतिभागी की एक प्रविष्टि अधिकतम 25 से 30 शब्दों की मान्य होगी। प्रविष्टि मौलिक, अर्थपूर्ण एवं हिंदी भाषा में होना चाहिए। प्रविष्टि में किसी भी उत्तेजक या आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग नहीं होना चाहिए। प्रतिभागी प्रविष्टि के साथ अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी भी जरूर लिखें। पुरस्कार के लिए श्रेष्ठ प्रविष्टि का चयन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा गठित राज्य स्तरीय चयन समिति द्वारा किया जाएगा। चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा। प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 है।
=============
चुनाव प्रचार में अभ्यर्थी 95 लाख रुपए तक व्यय कर सकेंगे
मंदसौर 15 अप्रैल 24/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अभ्यर्थी के लिए चुनाव प्रचार व्यय की सीमा 95 लाख रूपये निर्धारित की गई है। इसके लिये अभ्यर्थी को बैंक में एक पृथक खाता खोलना आवश्यक है। श्री राजन ने कहा है कि रिटर्निंग अधिकारी से प्राप्त निर्वाचन व्यय रजिस्टर में सभी दैनिक व्यय लेखा का रख रखाव करना होगा। सभी पोस्टर, बैनर, पम्प्लेट, हैण्डबिल, चाहे वे नाम निर्देशन के पहले मुद्रित/प्रकाशित किए गए हो, परंतु नाम निर्देशन के बाद उपयोग/ प्रदर्शित किए जा रहे हों, यह सभी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि रैली आयोजन के लिए किराये/भाड़े पर लिए गए व्यावसायिक वाहनों के लिए सभी खर्च प्रचार व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा भाग ली गई किसी रैली/प्रदर्शित फोटो/मंच साझा करने आदि पर किये गये सभी व्यय भी अभ्यर्थी के चुनाव प्रचार व्यय लेखे में जोड़े जायेंगे।
किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल तथा इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार 19 अप्रैल से एक जून तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा
मंदसौर 15 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता प्रभावशील है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के दौरान प्रथम चरण की मतदान तिथि 19 अप्रैल की सुबह 7 बजे से एक जून की शाम 6:30 बजे तक निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन तथा प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में इसके परिणाम का प्रकाशन या प्रचार अथवा किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 28 मार्च 2024 को इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन के दौरान सभी मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिये नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घण्टों के दौरान किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामलों के किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा।
उल्लेखनीय है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126क में यह प्रावधानित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति, कोई निर्गम मत सर्वेक्षण नहीं करेगा और किसी निर्गम मत सर्वेक्षण के परिणाम का ऐसी अवधि के दौरान, जो निर्वाचन आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचित की जाए, प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से प्रकाशन या प्रचार या किसी भी प्रकार की अन्य रीति से प्रसार भी नहीं करेगा। यदि कोई व्यक्ति इस प्रावधान का उल्लंघन करेगा, तो वह ऐसी अवधि के कारावास से, जो दो वर्ष तक की हो सकेगी या जुर्माने से या दोनों से, दण्डनीय होगा।
===============
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में 17 अप्रैल को मनाया जाएगा राम जन्मोत्सव
मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा मंदसौर में भगवान श्री राम जन्मोत्सव का पर्व दिनांक 17 अप्रैल 2024, बुधवार प्रातः 11 बजे से मनाया जाएगा। दोप. 12 बजे आरती पश्चात् प्रसाद वितरण होगा।
ट्रस्ट के जगदीश सेठिया, राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, कारूलाल सोनी, मदनलाल गेहलोद, प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, जगदीश भावसार, नंदलाल गुप्ता, जगदीश गर्ग, संतोष जोशी, बंशीलाल टांक, अजय मित्तल ने धर्मालुजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने की अपील की हैं।

===============

तिलक नगर स्थित श्री पिपलेश्वर बालाजी मंदिर पर मनेगा तीन दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव
21 अप्रैल को सुंदरकांड, 22 को शोभायात्रा एवं 23 को विशाल भंडारे का होगा आ
योज

मंदसौर। अभिनंदन नगर तिलक नगर स्थित श्री पिपलेश्वर बालाजी/महादेव मंदिर पर हनुमान जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा इस दौरान तीन दिवसीय आयोजन होंगे इस दौरान मंदिर पर  21 अप्रैल रविवार को सायं 7.30 बजे संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा तथा 22 अप्रैल सोमवार को दोपहर 3 बजे मंदिर से बालाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो अभिनंदन नगर के मुख्य मार्गाे से होती हुई पुनः मंदिर पहुंचेंगी जहां आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा तथा मध्य रात्रि 2 बजे पश्चात बालाजी महाराज का अभिषेक व हवन पूजन किया जाएगा तथा 23 अप्रैल मंगलवार को प्रातः 6 बजे बालाजी महाराज का जन्मोत्सव(आरती) ढोल नगाड़ों व आतिशबाजी के साथ मनाया जायेगा और प्रसादी का वितरण किया जाएगा तथा सायं 4 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जावेगा तथा साय 7.30 बजे महाआरती होगी।
श्री पीपलेश्वर बालाजी/महादेव मंदिर के समस्त सेवक आप सभी गणमान्य नागरिकों माताओं,बहनों सेअनुरोध करते है की उक्त सभी कार्यक्रमों में पधारकर धर्म लाभ लेवे।

============

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा महर्षि गौतम जल मंदिर का शुभारंभ

मन्दसौर। गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज द्वारा अम्बेडकर चौराहा पर जल मंदिर का महर्षि गौतम के चित्र पर मार्ल्यापण एवं पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में 21 वर्ष से सेवा कार्य में संलग्न पं. प्रहलाद शर्मा का सभी समाजजनों ने पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया।
समाज के वरिष्ठ पं. देवेश्वर जोशी, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, पं. कपिल शर्मा, पं. रमेश शर्मा, पं. गोपाल पंचारिया, पं. कमलेश, पं. सत्यनारायण शर्मा, समाज के अध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, मनोहरलाल डोरिया, प्रेम जोशी, पं. सत्यनारायण शर्मा, पं. आचार्य, गोविन्द जोशी, पं. मोहनलाल, पं. ललित शर्मा परिवार के सभी सदस्य, पं. सुरेश शर्मा, पं. नरेन्द्र शर्मा , अनिल द्विवेदी, गिरीश व्यास, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन गोपाल पंचारिया ने किया एवं गौतम सहकारी संस्था के अध्यक्ष श्री रमेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

===============

आर्य समाज में रामनवमी पर्व पर हवन, भजन व प्रवचन का आयोजन

मन्दसौर। आर्य समाज मंदसौर के अध्यक्ष श्री मधुसुदन आर्य ने बताया कि दिनांक 17 अप्रैल, 2024 बुधवार को रामनवमी पर्व मनाया जाएगा।
बुधवार राम नवमी पर प्रातः 8.30 बजे हवन  होगा उसके पश्चात् भजन, प्रवचन आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। भगवान राम पर प्रवचन श्री उमरावसिंह भाटी प्रतापगढ़ द्वारा दिये जायेंगे। कार्यक्रम पश्चात् फलाहारी खिचड़ी का प्रसाद वितरण किया जावेगा।
आर्य समाज ने सभी से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेवे।

=================

जैन सोश्यल ग्रुप मेन समाज सेवा कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है
जैएसजी मेन ने कालाखेत में जल मंदिर का शुभारंभ किया

मन्दसौर। जैन सोशल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष विशाल गोदावत के कालाखेत रोड़ नं. 2 स्थित संस्थान के बाहर जल मंदिर लगाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मेहता, राकेश जैन एवं जैन सोशल ग्रुप मध्य प्रदेश रीजन के झोन कोऑर्डिनेटर कपिल भंडारी ने फीता काटकर जल मंदिर का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मेहता ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाया जाए तो इससे बड़ा पुण्य कोई और नहीं हो सकता। जैन सोश्यल ग्रुप मेन समाज सेवा  के कार्यों में हमेशा तत्पर रहता है।
पूर्व अध्यक्ष राकेश जैन ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के भाव को लेकर जैन सोश्यल ग्रुप मेन कार्य करता है। सेवा के क्षेत्र में इस संस्था ने अपनी विशेष पहचान कायम की है।
झोन कोऑर्डिनेटर कपिल भण्डारी ने कहा कि ग्रीष्मकाल में तेज धूप व गर्मी के कारण लोग परेशान रहते हैं। तपती गर्मी में लोगों को शीतल जल उपलब्ध कराना सराहनीय है।
स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप अध्यक्ष संजय दोशी ने कहा कि जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है।
अतिथियों का स्वागत जैन सोशल ग्रुप के पदाधिकारियों ने किया। इस अवसर पर जैन सोशल ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मेहता ,राकेश जैन, कनक पंचोली, विजय दुग्गड़, संजय लोढ़ा , कपिल भंडारी ,सुरेंद्र रांका ,अजीत बंडी, सतीश लोढ़ा, विशाल गोदावत, अजय पोरवाल, संजय जैन श्वेता जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष संजय दोशी, उपाध्यक्ष नरेंद्र चौधरी, सचिव राजेश सिंघवी, सहसचिव मयंक गांधी, प्रवक्ता शिखर रांका, संचालक मंडल सदस्य सुनील पामेचा, कुशल नाहर, मयूर सुराणा ,संजय जैन विक्रम, अजय जैन कॉलेज वॉच , वीरेंद्र कुदार, पवन जैन एचएम, ग्रुप सदस्य  अभय भटेवरा ,अजय दुग्गड़, विवेक जैन, प्रवीण उकावत, राकेश सुराणा, राजेश संचेती, मोहित कियावत एवं विपिन मेहता उपस्थित थे। संचालन सचिव राजेश सिंघवी ने किया आभार सह सचिव मयंक गांधी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}