विहिंप एव दुर्गावाहिनी बूढ़ा खंड की बैठक सम्पन्न, मातृशक्ति दुर्गावाहिनी नवीन दायित्व घोषणाएं हुई

बूढ़ा- 14 अप्रैल 2024 रविवार विश्व हिन्दू परिषद एवम मातृशक्ति दुर्गावाहिनी खंड बूढ़ा की बैठक गायत्री शक्ति पीठ पर सम्पन्न हुई. जिसमे दुर्गावाहिनी मालवा प्रांत संयोजिका सुश्री ज्योतिप्रिया दीदी का सभी को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ..
सर्वप्रथम राम दरबार पर पुप्ष माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर बैठक प्रारंभ हुई।दीदी द्वारा बैठक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती, व विहिप और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी संगठन के बारे में सभी को बताया गया, एवम संगठन के आगामी कार्यक्रमों व रामनवमी “रामोहत्सव” और प्रक्षिषण वर्ग के विषय पर चर्चा की गई..!
बैठक में मंदसौर जिला सहमंत्री निलेश जैन, जिला गोरक्षा प्रमुख मनोहर सिंहजी बूढ़ा खंड अध्यक्ष सुरेशजी , खंड मंत्री विक्रम सोनी, खंड संयोजक पियूष जी, बद्रीलाल जी, संतोष जी, मातृशक्ति खंड संयोजिका शशिकला दीदी, एवम खंड से अनेक माताएं बहनें बैठक में उपस्थित रही..।
बैठक में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की कुछ घोषणाएं हुई, जिसमे मातृशक्ति से सुमन राठौर, दुर्गावाहिनी से खंड संयोजिका पायल लोहार, खंड सह संयोजिका किरण देनालिया, विद्यार्थी प्रमुख दिव्यांशी पाटीदार, बाल संस्कार केंद्र प्रमुख कृतिका राठौर , नंदनी जी आदि नवीन दायित्व घोषणाएं हुई,