आईपीएल क्रिकेट ऑनलाइन प्रकरण (फालोअप)
नीमच- पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल के निर्देषन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच सिटी श्री उमेश यादव नेतृत्व में संयुक्त रूप से गठित विशेष टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर दिनांक 09.04.24 की रात्रि टीआईटी कालोनी, स्कीम न. 36-बी जाजु नगर एवं आईडीबीआई बैंक के पिछे रिसाला मस्जिद के पास स्थित मकानों पर दबिश देकर क्रिकेट बुकी हितेश गनवानी उर्फ हित्तु पिता राजकुमार गनवानी, राबर्ट उर्फ बाबा पिता एडगर मसीह एवं अशपाक उर्फ गुडडु पिता मुरादखान को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में 02 लेपटाॅप, 01 कम्प्यूटर, 01 एलईडी टीवी, 13 मोबाईल, 1,50,940/-रूपयें नगदी सहित लगभग 02 करोड़ 75 लाख का क्रिकेट हिसाब जप्त किया जाकर पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 159/24 धारा 3/4, 4-क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट एवं अपराध क्रमांक 160/24 धारा 3/4, 4-क पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व किये गये थें। उक्त प्रकरणों में घटना दिनांक को 03 मुख्य आरोपियों सहित 05 अन्य आरोपियों कुल 08 को गिरफ्तार किया जाकर 21 अन्य आरोपी नामजद किये गये थें।
उक्त प्रकरण में शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु गठित संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 12.04.24 को मुखबिर सूचना पर अलग अलग स्थानों से 1.कन्हैयादास उर्फ हकला पिता घन्श्यामदास बैरागी निवासी द्वारिकापुरी विस्तार बघाना 2. बृजेश उर्फ जीजा जैन पिता रमनलाल निवासी उदय विहार कालोनी नीमच 3. सोनु पिता पर्वत सिंह ठाकुर निवासी रामअवतार कालोनी बघाना 4. रफीक पिता निजामृद्वीन निवासी नजराज कालोनी बघाना गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की गई। प्रकरण अनुसंधान जारी होकर अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है।
जप्त मश्रुका – 03 एन्ड्राईड मोबाईल एवं 01 की-पेड मोबाईल
सराहनीय कार्य – उक्त कार्य मंे थाना प्रभारी नीमच केंट निरीक्षक सौरभ शर्मा, उनि दिवान सिंह, उनि शिशुपाल सिंह गौड़, प्रआर. प्रदीप शिन्दें, प्रआर. ज्ञानचंद यादव, प्रआर. आदित्य गौड़, आर. लखन प्रताप सिंह, आर. कुलदीप सिंह, आर मनीष बैरवा, आर. विश्वेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।