जिलाध्यक्ष निर्मला गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न, नव मतदाताओं का किया स्वागत

====================
मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव प्रत्याशी श्री सुधीर गुप्ता की मंदसौर नगर में 20 अप्रैल 2024 को नामांकन रैली को लेकर मल्हारगढ़ विधानसभा की मंडल बूढ़ा मल्हारगढ़ मंडल नारायणगढ़ नगर पंचायत मल्हारगढ़ नगर पंचायत पिपलिया मंडी नगर पंचायत मैं महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई! साथ ही नव मतदाताओं से मिलकर भाजपा का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया!
बैठक को महिला मोर्चा लोकसभा प्रभारी श्रीमती रमादेवी गुर्जर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष निर्मला गुप्ता जिला उपाध्यक्ष व धुंधडका मंडल प्रभारी रानू भावसार, महिला मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री निर्मलागर्ग संबोधित किया और लोकसभा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता की 20 अप्रैल को नामांकन रैली में अधिक से अधिक महिला मोर्चा की बहनों को आने का आमंत्रण दिया तथा बैठक मे उपस्थित समस्त माताओ बहनो ने भाजपा की आगामी कार्ययोजना को पूरे करने व एक बार फिर कमल खिलाने का संकल्प लिया! और मंडल के हर बूथ को 370 से अधिक वोटो से जिताने का भी संकल्प माताओ बहनो द्वारा लिया मल्हारगढ़ विधानसभा चुनाव प्रभारी अनिता कोठरी सह प्रभारी प्रवीणा गुप्ता मंडल अध्यक्ष रिंकू गोतम पपीता पाटीदार हंसा सोनी महामंत्री एकता दवे सीमा सोनी भारती राठौर ममता यति मधु राठौर चंदा माताएँ बहने एवं कार्यकर्ता बहने उपस्थित रही। सभी बहनों को मोदी जी की ओर से राम राम बोला गया अधिक से अधिक संख्या में नामांकन रेली में आकर रेली को भव्यता प्रदान करे 9638002024 पर बहनों से मिस्ड काल करवाया और हर बूथ पर 470 बोट बड़ाने को कहा मोदी जी को 2024 में फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाना है कमल मेहंदी एवं कमल रंगोली बनाकर सभी माताओ बहनो को जाग्रत किया एंव कमल साडी वितरित कर नामांकन रैली में आने का संदेश दिया है