बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर साहब के जन्मोत्सव पर कांग्रेस अजा विभाग ने किया माल्यार्पण
मंदसौर। प्रतिवर्षानुसार की तरह इस वर्ष भी जिला कांग्रेेस अजा विभाग द्वारा भारत रत्न, भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर माल्यार्पण किया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायकगण श्री नवकृष्ण पाटील, श्रीमती पुष्पा भारतीय, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद सहित वरिष्ठ नेताओं ने माल्यार्पण करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
जिला कांग्रेेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि दलितो के मसीहा बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। भारतीय संविधान की रक्षा का हमें संकल्प लेते हुये जनकल्याण का कार्य करे।
पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा ने कहा कि बाबा साहब का जीवन पुरे विश्व के लिये प्रेरणादायक है। भारतीय संविधान से पुरे विश्व ने प्रेरणा ली है लेकिन सत्ता में बेठी ताकते इस संविधान को कमजोर करना चाहती है, आज आवश्यकता हमें संविधान को संबल प्रदान करने वाली शक्तियो के साथ खडे रहने की है।
पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील ने कहा कि भारतीय संविधान अत्यंत विस्तृत है। इस संविधान के आधार पर अनेक देशो ने अपना संविधान तैयार कर आगे बढे है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारतीय, पूर्व प्रदेश कांग्रेस महामंत्री श्री महेन्द्रसिंह गुर्जर, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रकाश रातडिया, जिला कांग्रेस अजा विभाग अध्यक्ष श्री संदीप सलोद आदी ने भी विचार रखे।
इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती रूपल संचेती, जिला पंचायत सदस्य श्री दीपकसिंह चौहान, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री प्रीतिपालसिंह राणा, श्री अजय लोढा, जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री सुरेश भाटी, महिला कांग्रेस नेत्री इष्टा भाचावत, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेन्द्रसिंह तोमर, महिला नेत्री श्रीमती सुनिता बंडी, कार्यकारी अध्यक्षगण मोहम्मद सलीम, अंबालाल हिंगोरिया, जिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमती बबीतासिंह तोमर, मंडलम अध्यक्षगण श्री दशरथसिंह राठौड, श्री रमेश ब्रिजवानी, श्री पंकज जोशी, श्री विजय जैन चौधरी, श्री विश्वनाथ सोनी, आरटीआई विभाग अध्यक्ष श्री विश्वास दुबे, नेताप्रतिपक्ष श्रीमती रफत पयामी, वरिष्ठ नेता श्री रविन्दसिंह रांका, श्री तरूण खिची, जिला कांग्रेस महामंत्री श्री लक्ष्मणदास मेघनानी, श्री अशोक खिची, श्री राजेन्द्र सेठिया, अजा विभाग नगर अध्यक्ष श्री मनोहर रत्नावत, श्री संजय नाहर, श्री जगदीश जटिया, श्री अकरम खान, श्री घनश्याम लोहार, श्री घनश्याम चौहान, श्री दिनेश नाई, श्री राकेश सेन सम्राट, श्रीमती अंजु तिवारी, श्री साबिर इलेक्टिशयन, श्री शेलेन्द्रगिरी गोस्वामी, श्री राजनारायण लाड, श्री सागर अंसारी, श्री विजयसिंह सिसोदिया, श्री कमलेश सोनी लाला, श्री राजेश फरक्या, श्री राहुल अहिरवार, श्री अययुब खान सहित बडी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।