आलोट : चुनरी यात्रा समिति द्वारा सुख शांति एवं समृद्धि के लिए निकाली चुनरी यात्रा


आलोट- सोमवार को नगर में चैत्र नवरात्रि सप्तमी के दिन चुनरी यात्रा समिति द्वारा सुख शांति एवं समृद्धि के लिए चुनरी यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं पुरुष माता जी की चुनरी उठाये चल रहे थे चुनरी यात्रा शीतला माता मंदिर से प्रारंभ हुई जो बाम्बे सेंटर चौराहा जुना बाजार राजेंद्र चौक संजय चौक जगदेव गंज स्टेशन रोड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी होते हुए राम सिंह दरबार स्थित दक्षिणेश्वरी कालिका माता मंदिर पहुंची जहां पर दक्षिणेश्वरी कालका माता को 251 फीट की चुनरी, ओढाकर महा आरती उतारी गई महा आरती के पश्चात फरियाली खिचड़ी का वितरण भी समिति द्वारा किया गया चुनरी यात्रा में बैंड बाजे ढोल धमाके शामिल थे चुनरी यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा आइसक्रीम रसना वितरण कर स्वागत भी किया गया चुनरी यात्रा समिति द्वारा दक्षिणेश्वरी कालिका माता मंदिर से सभी भक्तों के वापस आने के लिए मंदिर से बसों की व्यवस्था भी की गई थी