मंदसौरमंदसौर जिला
अजाक्स एवं भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति ने भारत रत्न बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर जी की जयंती मनायी


मंदसौर। मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) एवं भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समिति द्वारा आंबेडकर चौराहा मंदसौर में भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ बीआर आंबेडकर जी की जयंती अजाक्स जिला अध्यक्ष श्री प्रहलाद कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से मनाई गई।कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथि परिचय श्री मनोज कुमार धानिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदया डॉ प्रेरणा मित्रा एचओडी वनस्पतिशास्त्र एवं अन्य उपस्थित अथिति के रूप में प्रोफेसर श्री संदीप सोनगरा, श्री चेतनदास गनछेड़, श्री राजेश भाबोर, श्री बीएल चौहान, प्रोफेसर श्री सिद्धार्थ बारोड़, डॉ प्रतिभा भाबोर, प्रोफेसर श्रीमती गोरा मुवेल, श्री केसी सोलंकी, श्री पीसी चौहान, श्री ओपी वर्मा, प्रोफेसर श्री राजेश सखवार, श्री हीरालाल मालवीय, श्री जमनाप्रसाद अहिरवार, श्री पृथ्वीराज परमार, प्रोफेसर श्री केआर सूर्यवंशी,श्री हेमंत रांगोंठा आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ बाबा साहब एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। श्री रघुवीर मालवीय के द्वारा अजाक्स प्रतिवेदन एवं अजाक्स की गतिविधियों की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र गोयल, मंदसौर तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार सूर्यवंशी, मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र कुमार चौहान, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष विजय कुमार देवड़ा, दलौदा तहसील अध्यक्ष सुखलाल सुनार्थी, सीतामऊ ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश सोलंकी, सीतामऊ तहसील अध्यक्ष कारूलाल सूर्यवंशी, सुवासरा तहसील अध्यक्ष दिलीप सोलंकी, गरोठ ब्लॉक अध्यक्ष भौनीराम सिन्हा, गरोठ तहसील प्रतिनिधि राकेश मेघवाल, शामगढ़ तहसील अध्यक्ष अशोक यादव, भानपुरा तहसील अध्यक्ष कैलाशचंद्र धानिया अजाक्स के तहसील ब्लॉक एवम जिला पदाधिकारियों के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हजारों की संख्या में बाबा साहब के अनुयायी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान नस नरंग वादन श्री मगनीराम पथरोड के द्वारा बाबा साहब के जीवन पर शानदार प्रस्तुति दी गई।
इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम भव्या,नित्या,मिलिंद कुमार,भूमिका ने बाबा साहब के गीत पर प्रस्तुति दी एवं धेर्या सूर्यवंशी ने मां सावित्री देवी फुले बनकर प्रस्तुति दी।
मुख्य अतिथि एवं समस्त अतिथियों के द्वारा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान मोमेंटो,पुस्तक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न विभागों में चयनित नव नियुक्त कर्मचारियों का सम्मान बाबा साहब की तस्वीर, पंचशील दुप्पटा से सम्मानित किया गया।
आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे माता पिता जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी एवं शासकीय सेवा तक पहुंचाया उन सभी अभिभावकों का सम्मान तस्वीर पंचशील दुप्पटा देकर सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत शासकीय अधिकारी कर्मचारियों का सम्मान पंचशील दुप्पटा, शाल एवं तस्वीर देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में आभार अजाक्स जिला उपाध्यक्ष श्री रामनिवास सूर्यवंशी के द्वारा प्रकट किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अंत में समता भोज का आयोजन किया गया।उक्त जानकारी जिला प्रवक्ता नितिन परमार के द्वारा दी गई।