मंदसौरमध्यप्रदेश

 14 अप्रैल को पोरवाल समाज के 10वीं 12वीं के छात्र छात्रों नि:शुल्क कैरियर गाइडेंस सेमिनार

 

में अपने बच्चों को अवश्य भेजें। – अभा पोयुवासं-प्रदेश अध्यक्ष  -अशोक पोरवाल

अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में दूसरी बार पोरवाल समाज के छात्र छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन पोरवाल छात्रावास राम टेकरी मंदसौर में 14 अप्रैल रविवार को प्रातः 9:30 से आयोजित किया जा रहा है।

इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य पोरवाल समाज के छात्र-छात्राओं को 10वीं एवं 12वीं की कक्षा के पश्चात किस दिशा में अपने करियर को ले जाना है उससे संबंधित उन्हें जानकारी दी जाएगी और उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

यह सेमिनार निशुल्क रहेगा उक्त जानकारी अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने दी ।

आपने बताया कि केरियर गाइडेंस सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त ट्यूटर केबिन की डायरेक्टर सुश्री नेहा मुजावदिया एवं श्री श्याम मुजावदिया द्वारा छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन दिया जाएगा

सेमिनार में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा जाएगा जिसमें प्रथम पुरस्कार 3100 रुपये द्वितीय पुरस्कार 2100 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 1100 रुपये उपरोक्त पुरस्कार अभिभाषक संघ के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जी मरच्या द्वारा दिया जाएगा।

कार्यक्रम के अतिथि बंशीलालजी धनोतिया नीमच-संरक्षण अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, मुकेशजी पोरवाल नीमच- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, गोविंद जी डबकरा पिपलिया मंडी- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, जगदीशजी चौधरी मंदसौर-अध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, देवीलालजी फरक्या सुवासरा-कार्यकारी अध्यक्ष पोरवाल साख सहकारी बैंक, श्री अशोक जी पोरवाल देवास -प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, श्री राजेंद्र जी संघवी देवास -पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, रामगोपाल जी घाटिया मंदसौर- वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, श्रीमती सुनिता जी गोविंदजी मुजावदिया- प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा , सुरेशजी धनोतिया मंदसौर कोषाध्यक्ष पोरवाल कुटुंब सहायक संस्था, देवेंद्रजी मरच्या मंदसौर एडवोकेट उपाध्यक्ष जिला अभिभाषक संघ, पंकज जी पोरवाल नागदा-प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, गौरवजी रत्नावत मंदसौर- एडवोकेट विशेष आमंत्रित सदस्य अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, रामचंद्रजी पोरवाल- अध्यक्ष पोरवाल समाज सुवासरा, डॉ.पवनजी मेहता मंदसौर वरिष्ठ चिकित्सक सिध्दी-विनायक , मुकेशजी कारा -अध्यक्ष पोरवाल समाज सीतामऊ एवं शिक्षा मंत्री अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, कृष्णकांतजी मोदी मंदसौर-उपाध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट।

कार्यक्रम आयोजन समिति के मांगीलाल सेठिया मंदसौर राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, नरेंद्र उदिया मंदसौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, जगदीश घाटिया मंदसौर जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, सुरेशजी धनोतिया मंदसौर कोषाध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट, महेंद्र मुजावदिया मंदसौर प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल महासभा, रामगोपाल रत्नावत टकरावद वाला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, गौरव रत्नावत एडवोकेट मंदसौर विशेष आमंत्रित सदस्य अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन, ओमप्रकाश चौधरी कोरोमंडल मंदसौर, गोविंद मुजावदिया मंदसौर पूर्व अध्यक्ष पशुपतिनाथ सोशल ग्रुप, सुनील डबकरा मंदसौर राष्ट्रीय संगठन मंत्री महासभा, मनीष मुजावदिया मंदसौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारती पोरवाल महासभा, प्रदीप घाटिया मंदसौर प्रदेश संगठन मंत्री अखिल भारतीय पोरवाल महासभा ,अनिल चौधरी होंडा मंदसौर, अनिलजी चौधरी इंडेन नाहरगढ़ वाला, राधेश्याम गुप्ता एमपी मोटर्स मंदसौर, पवन सेठिया कयामपुर वाला, देवेंद्र मरच्या एडवोकेट मंदसौर उपाध्याय जिला अभिभाषक संघ, कृष्णकांत मोदी मंदसौर उपाध्यक्ष पोरवाल चैरिटेबल ट्रस्ट ने समाज के छात्र-छात्र से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपने भविष्य निर्माण की जानकारी लेने का अनुरोध किया है। (संपर्क करे नरेंद्र जी उदिया 9893213496)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}