
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
जिला चिकित्सालय के जिला मेडिकल बोर्ड अध्यक्ष द्वारा जिले के नवोदय विद्यालय आलोट तथा कालूखेड़ा के प्राचार्य को पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि उनके विद्यालय के विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रति सोमवार प्रात 9-00 बजे से दोपहर 12-00 बजे के मध्य जिला चिकित्सालय आवे। साथ ही परीक्षण कराए जाने वाले छात्रों की सूची भी प्रेषित की जाए ताकि समय सीमा में परीक्षण हो सके। बताया गया है कि विद्यालय के विद्यार्थी बिना किसी प्रपत्र के अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के लिए चिकित्सालय में प्रतिदिन उपस्थित हो रहे हैं जिससे अस्पताल का रूटिंग कार्य प्रभावित हो रहा है, अन्य मरीज प्रभावित हो रहे हैं।