विराज सलोद का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ चयन, खेलप्रेमियों ने दी बधाई

विराज सलोद का राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में हुवा चयन, खेल प्रेमीयों ने दी बधाई
68 वी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में मंदसौर बास्केटबाल संघ के खिलाड़ी विराज सलोद का चयन राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में हुआ।
विराज सलोद मंदसौर बास्केटबाल संघ के नियमित खिलाड़ी है जिनका चयन गुना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मध्य प्रदेश की टीम में हुवा है यह प्रतियोगिता 18 नवंबर से 22 नवंबर 2024 तक राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में आयोजित होगी जिसमे मध्यप्रदेश टीम के मैनेजर के दायित्व पर श्री नरेन्द्र सिंह सिसोदिया को भी मध्यप्रदेश टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया इससे पूर्व में भी श्री नरेन्द्र सिंह सिसोदिया मध्यप्रदेश टीम के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कोच की भूमिका निभा चुके है जिनके नेतृत्व में टीम ने गुना में आयोजित प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त कर पूरे उज्जैन संभाग के नाम रोशन किया था
इस अवसर पर मंदसौर बास्केटबाल संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया ,सचिव श्री जाकिर हुसैन, श्री अनिल धाकड़, डॉ सुरेश पमनानी, डॉ हिमांशु यजुर्वेदी, श्री विजेंद्र देवड़ा जिला खेल अधिकारी (खे.यु.कल्याण विभाग ) ,श्री मति रुबीना खान बास्केटबाल कोच (खे.यु.कल्याण विभाग ) श्री महेंद्र शुक्ला खेल प्रशिक्षक उत्कृष्ट विद्यालय मन्दसौर, श्री बंशीलाल राठौर सांसद प्रतिनिधि (खे.यु.कल्याण विभाग ) श्री गौरव अग्रवाल सांसद प्रतिनिधि, रूपेश सोलंकी (पत्रकार),संतोष परसाई, मनोज जैन, महेश सोलंकी ,राहुल सैनी, गौतम जाधव, पवन राठौर,अंशीत मारू, आनंद सूरा, निर्मल सिंह, लवनेश चंदेल, अमित मेहता, अबरेज खान,जयविजय सिंह सिसोदिया, लवनेश चन्देल विशाल दुबेला, अक्षत भार्गव, मोहित खिंची, अक्षय यादव, गौरव मराठा, नीतिराज सिंह, पंकज सतिदासानी, लकी मराठा, गरिमा नागदा, हेमलता कुमावत, लवी चंदेल,दीपांशु ग्वाला,अनिल धनगर,देव्यांशु खेरालिया,विनायक भाटी,नितिन देवनानी, देवेंद्र बैरागी,अज़हर खान,अभिषेक सेठिया, आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रदान की यह जानकारी अंकुर त्रिपाठी (सह सचिव जिला बास्केटबाल संघ) ने प्रदान की।