समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 अप्रैल 2024 शनिवार

===========
मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में एम.सी.एम.सी. से पूर्व प्रमाणित राजनैतिक विज्ञापन ही हो सकेंगे प्रकाशित
नीमच 5 अप्रैल 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने बताया,कि मध्यप्रदेश के 29
लोकसभा निर्वाचन-2024 संसदीय क्षेत्रों में 4 चरण में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। पहले चरण
में 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 26 अप्रैल
को, तीसरे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 7 मई को और चौथे चरण में 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों
में 13 मई 2024 को मतदान होगा।
श्री राजन ने बताया, कि प्रदेश में मतदान के दिन और मतदान के एक दिन पहले प्रकाशित होने
वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। एम.सी.एम.सी.कमेटी से पूर्व प्रमाणित विज्ञापन
ही प्रिंट मीडिया में प्रकाशित हो सकेंगे। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विस्तृत दिशा-निर्देश
जारी किए गए हैं। उन्होने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रिंट मीडिया में मतदान की तिथि
व मतदान से पूर्व दिवस पर प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों के लिये विशेष व्यवस्था दी गई है।
नियमानुसार प्रिंट मीडिया में प्रकाशन के लिए विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणन के लिए राजनैतिक दल,
आवेदकों को मतदान के दिन और मतदान से पूर्व दिवस पर विज्ञापन के प्रकाशित होने की प्रस्तावित
तिथि से दो दिन पहले जिला, राज्य स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी(एम.सी.एम.सी.)
को आवेदन देकर पूर्व प्रमाणन कराना होगा। पूर्व प्रमाणन के पश्चात ही समाचार पत्रों में ऐसे प्रचार
विज्ञापन प्रकाशित किये जा सकेंगे।
श्री राजन ने बताया,कि पहले चरण के 6 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों सीधी,शहडोल (अ.ज.जा.),
जबलपुर, मंडला (अ.ज.जा.), बालाघाट एवं छिंदवाड़ा में 18 अप्रैल एवं मतदान तिथि 19 अप्रैल को
प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा। दूसरे चरण के 7 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों
टीकमगढ़ (अ.जा.),दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम एवं बैतूल (अ.ज.जा.) में 25 अप्रैल एवं
मतदान तिथि 26 अप्रैल को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा।
तीसरे चरण के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों मुरैना, भिंड (अ.जा.), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल
एवं राजगढ़ में 6 मई एवं मतदान तिथि 7 मई को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित
कराना होगा। इसी प्रकार चौथे चरण के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों देवास (अजा), उज्जैन (अ.जा.),मंदसौर,रतलाम (अ.ज.जा.), धार (अ.ज.जा.), इंदौर, खरगौन (अ.ज.जा.) एवं खंडवा में 12 मई एवं मतदान तिथि 13 मई 2024 को प्रकाशित होने वाले राजनैतिक विज्ञापनों को पूर्व प्रमाणित कराना होगा।
-00-
जावद में युवाओं को मतदान की शपथ दिलाई
नीमच 5 अप्रैल 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र
देवड़ा ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओ में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु खेल,
रस्सा कशी प्रतियोगिता आयोजित कर मतदान की शपथ दिलाई। खेल और युवा कल्याण विभाग
के तत्वधान मे छात्र-छात्राओं को मतदान का महत्व बताया और मतदान के बारे में जानकारी
दी। साथ ही मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
-00-
कलेक्टर श्री जैन ने जारी की गाईड लाईन
नीमच 5 अप्रैल 2024, भारतीय मुद्रांक अधिनियम, 1899 के अधीन राज्य शासन व्दारा यथावर
सम्पत्ति के बाजार मूल्य निर्धारण हेतु बनाए गए नियमों मध्यप्रदेश बाजार मूल्य मार्गदर्शक
सिद्धांतों का बनाया जाना एवं उनका पुनरीक्षण नियम-2018 के तहत केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड के
अनुमोदन एवं भारत निर्वाचन आयोग व्दारा गाईड लाइन वित्तीय वर्ष 2024-25 को लागू
किये जाने संबंधी विभागीय प्रस्ताव पर अनापत्ति उपरांत कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला
मूल्यांकन समिति, जिला नीमच श्री दिनेश जैन व्दारा म.प्र. अचल संपत्ति के मूल्यांकन हेतु
गाईड लाइन वर्ष 2024-25 को नियम-4(2)(घ) के अंतर्गत जारी किया गया है। यह गाईड लाईन
3 अप्रेल 2024 से प्रभावशील होकर विभागीय वेबसाइट https://www.mpigr.gov.in पर उपलब्ध
होगी।
-00-
तहसील जावद एंव सिगोंली क्षेत्र में आज रंग तेरस का स्थानीय अवकाश घोषित
नीमच 5 अप्रैल 2024,कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद से
प्राप्त संशोधित प्रस्तावानुसार उपखण्ड जावद में तहसील जावद एवं सिंगोली क्षेत्र में तीन
स्थानीय अवकाश घोषित किये गये है।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड जावद की तहसील जावद एवं सिंगोली के
लिए आज 6 अप्रैल 2024 शनिवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसके साथ ही
उपखण्ड जावद क्षैत्र में 14 सितम्बर 2024 शनिवार को डोल ग्यारस तथा एक नवम्बर
2024 शुक्रवार को गोर्वधन पूजा दिपावली के दूसरे दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया
है।
-00-
छात्रावासों में सभी स्वीकृत सीटें भरने का पूरा प्रयास करें-श्री जैन
कलेक्टर ने छात्रावासों में स्वीकृत सीटे और प्रवेश की समीक्षा की
छात्रावासी विद्यार्थियों के परिणाम सुधारने पर विशेष ध्यान दें
कलेक्टर ने दिए अधीक्षकों को निर्देश
नीमच 5 अप्रैल 2024,जिले के सभी छात्रावासों में स्वीकृत सीटों के अनुपात में शत-प्रतिशत सीटें भरने का
प्रयास किया जाये। पालकों, विदयार्थियों को प्रेरित कर छात्रावासों में विद्यार्थियों का प्रवेश करवाये। यह
सुनिश्चित करें, कि छात्रावास में कोई भी सीट खाली ना रहे। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन शुक्रवार को
जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आगामी सत्र में छात्रावासों में रिक्त सीटों के विरूद्ध प्रवेश की स्थिति की
समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना,
सहित आदिम जाति कल्याण, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं सभी छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने एक-एक कर छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम की
स्थिति की समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि छात्रावासों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष
ध्यान दिया जाये। विशेष कक्षाएं संचालित कर, परीक्षा परिणाम में सुधार के भी विशेष प्रयास किये जाये।
उन्होने छात्रावासों में स्वीकृत सीट चालू वर्ष में प्रवेश व रिक्त सीटों की संख्या की समीक्षा की और
रिक्त सभी सीटों पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के विशेष प्रयास करने के निर्देश अधीक्षकों को दिए।
कलेक्टर श्री जैन ने चीताखेडा के दो छात्रावासों में पिछले कुछ वर्षो से काफी कम प्रवेश पाये जाने पर
छात्रावासों में प्रवेश के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारियों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के
तहत मतदान केंद्र पहुंच कर, मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
-00-
वेतन भुगतान में नीमच जिला लगातार चौथी बार प्रदेश में नंबर वन
नीमच 5 अप्रैल 2024, आयुक्त कोष एवं लेखा श्री ज्ञानेश्वर पाटिल एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्ग दर्शन
में जिला कोषालय नीमच द्वारा जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत के विशेष प्रयासों से नीमच जिला
अधिकारी कर्मचारी एवं शासकीय सेवकों के वेतन भुगतान में लगातार चौथी बार प्रदेश में नंबर वन रहा है।
विभाग द्वारा जारी रैंकिंग के अनुसार नीमच जिला मार्च 2024 पेड इन अप्रैल 2024 के वेतन भुगतान में
प्रदेश में नंबर एक पर रहा है। इसके पहले भी लगातार गत तीन महीनो से नीमच जिला प्रदेश में वेतन
भुगतान के मामले में अव्वल रहा है। इस तरह नीमच जिले को यह चौथी बार लगातार उपलब्धि हासिल हुई
है, इसके लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री सुरावत ने अधिनस्थ स्टाफ एवं सभी आहरण संवितरण
अधिकारियों द्वारा किए गए सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए, उनका आभार व्यक्त किया है।
-00-
घोषणा पत्र में मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम और पता का उल्लेख आवश्यक
नीमच 5 अप्रैल 2024, लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान राजनैतिक दलों तथा उम्मीदवारों द्वारा
चुनाव प्रचार सामंग्री मुद्रित कराई जाती है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश
जैन ने कहा है, कि चुनाव प्रचार सामग्री मुद्रित कराते समय लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951
के प्रवधानों का पालन करें। इसकी धारा 127-क के अंतर्गत निजी मुद्रणालय (प्रिंटिंग प्रेस) के
स्वामियों को चुनाव प्रचार सामंग्री के संबंध में उद्घोषणा पत्र देना आवश्यक है। उद्घोषणा पत्र
तथा प्रिंट लाइन में मुद्रक तथा प्रकाशक का नाम, पता एवं दूरभाष नम्बर स्पष्ट रूप से दर्शाया
जाना आवश्यक है। इस अधिनियम के अंतर्गत मुद्रित की जाने वाली सामग्री की चार प्रतियां,
प्रकाशक, मुद्रक का घोषणा पत्र, मुद्रण दिनांक के तीन दिन के भीतर कलेक्टर एवं जिला
दण्डाधिकारी कार्यालय तथा सहायक रिटर्निंग आफीसर कार्यालय को का भेजा जाना आवश्यक है।
-00-
सी-विजिल मोबाईल एप से आम नागरिक कर सकते हैं चुनाव संबंधी शिकायत
नीमच 5 अप्रैल 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रियाओं को पारदर्शी और अधिक
विश्वसनीय बनाने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 में मोबाईल एप सी-विजिल उपयोग किया जा
रहा है। इस मोबाईल एप का उपयोग विभिन्न चुनावों में किया जा चुका है। इसके अच्छें
परिणामों को देखते हुए मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में भी इस मोबाइल एप का उपयोग
किया जायेगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने बताया कि सी-विजिल
मोबाईल एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति गोपनीय तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया को दूषित करने
वाली गतिविधियों, आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना, फोटो एवं वीडियो के साथ बिना अपनी
पहचान उजागर किये प्रेषित कर सकेगा। यह एप सिर्फ आदर्श आचरण संहिता लागू होने की
अवधि में ही सक्रिय रहेगा।
सी-विजिल मोबाईल एप एक नई प्रणाली है। इस मोबाईल एप को कोई भी व्यक्ति
अपने एंड्रायड मोबाईल में डाउनलोड कर सकता है। इस एप के माध्यम से आम नागरिक भी
आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं। इस मोबाईल एप के द्वारा कोई भी
व्यक्ति आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित घटना की फोटो और वीडियो सीधे भारत निर्वाचन
आयोग और राज्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेज सकता है। इस एप के माध्यम से की
गई शिकायत जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम मे भी दिखाई देगी। इस मोबाईल एप के
माध्यम से प्राप्त शिकायत का निराकरण 100 मिनिट के भीतर किया जायेगा।
-00-
===================
कलेक्टर श्री जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता की अभिनव पहल
जिले में पर्यावरण एंव मतदाता जागरूकता अभियान 8 से 25 अप्रैल तक चलाया जायेगा
नीमच 5 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में 8 से 25
अप्रैल 2024 तक जिले में पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित किया जा रहा
है। इस अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियों एंव कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। इसके
लिए तिथिवार केलेण्डर निर्धारित किया गया है।
पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 8 अप्रेल सोमवार को पर्यावरण सरंक्षण
एवं ऊर्जा बचत के लिए, पेट्रेल, डीजल वाहनों का उपयोग नही करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी साईकिल
से अपने कार्यस्थल पर पहुचेगें अथवा कार पुलिंग करेगें। शुक्रवार 12 अप्रैल शुक्रवार को सभी शासकीय,
अर्द्धशासकीय कार्यालयों में नान एसी, कूलर डे रहेगा और एसी, कूलर का उपयोग नही किया जायेगा।
इसके लिए आमजनों को भी प्रेरित किया जायेगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत का एनर्जी ऑडीट भी करवाया
जायेगा। सोमवार 15 अप्रैल को जिले की सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में मटके का पानी पेयजल हेतु
आमजनों को प्रेरित किया जायेगा और मटकों का वितरण भी किया जायेगा। मंगलवार 16 अप्रैल को
बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट प्रतियोगिताएं सभी कॉलेजों एंव शालाओं में आयोजित की जायेगी। गुरूवार 18
अप्रैल को आमजनों को कपडे़ की थेलियों का वितरण भी किया जायेगा एंव नगरीय क्षेत्रों में कपडे़ की
थेलियों के लिए वेडिंग मशीन लगाई जायेगी।
इसी तरह शुक्रवार 19 अप्रैल को दानदाताओं को प्रेरित कर पुराने कपडों एंव किताबों का संग्रह
किया जायेगा। सोमवार 22 अप्रैल को सभी नगरीय एंव ग्रामीण क्षैत्रों में पक्षियों को पानी पीने की
व्यवस्था करने हेतु साकोरों का वितरण कर, सकोरों लगाये जायेगें। मंगलवार 23 अप्रैल को सभी
नगरीय क्षेत्रों एवं पंचायतों में प्रात: 6 से 11 बजे तक प्रतिवार्ड , प्रति पंचायत 10 किलों ग्राम सिंगल यूज
प्लास्टिक एकत्रित की जायेगी और प्रात: 11 से 2 बजे तक जनपद एंव नगरीय निकायों में जमा
करवाई जायेगी। तथा शाम 5 बजे तक एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर पालिका नीमच के
ट्रेचिंग ग्रांउण्ड में उपलब्ध कराया जावेगा। बुधवार 24 अप्रैल को सभी जनपद सीईओ के माध्यम से
ग्राउण्ड वॉटर , रिचार्ज के लिए हर पंचायत के कुएं, बोरवेल एवं तालाब इत्यादि का रिर्चाज करवाने 20
हितग्राहियों का चिन्हांकन किया जायेगा। गुरूवार 25 अप्रैल को उद्यानिकी, जनपद एवं सभी विभागों
द्वारा कलेक्टर कार्यालय नीमच में तुलसी, गिलोई, मीठा नीमच के पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित कर,
स्टॉल लगाकर विक्रय किया जायेगा।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के नागरिकों से पर्यावरण संरक्षण एवं मतदाता जागरूकता
अभियान के तहत आयोजित उक्त कार्यक्रमों में अपनी सक्रीय भागीदारी निभाने और अभियान को
सफल बनाने की अपील की है।
-00-
दो आरोपी जिला बदर
नीमच 5 अप्रेल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा म.प्र.राज्य
सुरक्षा अधिनियम-1990 के तहत दो आरोपियों को क्रमश: तीन एवं छह माह की अवधि के लिए
जिला बदर करने का आदेश जारी किया गया है। आरोपी सुमित सिह पिता राजेन्द्र सिह राठौड़
निवासी भोलाराम कमाउण्ड नीमच थाना नीमच को 3 माह एवं आरोपी मुकेश पिता सारगदास
ऊर्फ सालगदास बैरागी निवासी मोया थाना कुकडेश्वर को 6 माह की अवधि के लिए जिला बदर
करने का आदेश जारी किया गया है।
उक्त दोनो आरोपी जिला बदर अवधि में नीमच जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती
मंदसौर, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, देवास एवं आगर-मालवा जिले की राजस्व सीमा में प्रवेश
नहीं कर सकेगें। उक्त दोनों आरोपियों के विरूद्ध थाना नीमच केंट एवं कुकडेश्वर में
विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होकर, विचाराधीन है।
-00-
श्री धार्वे ने किया न.प.कुकडेश्वर का निरीक्षण ,पेयजल स्त्रोत का लिया जायजा
नीमच 5 अप्रेल 2024,डिप्टी कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी शहरी विकास श्री चंद्रसिह धार्वे
ने शुक्रवार को नगर परिषद कुकड़ेश्वर का निरीक्षण कर, पेयजल स्रोत का जायजा लिया।
उन्होने नगर परिषद कार्यालय का निरीक्षण भी किया और पाई गई कमियों को पूरा करने
के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही मतदाता जागरूकता अंतर्गत
पोस्टर, बैनर, दीवार लेखन का कार्य करवाने और मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध
कराने के निर्देश भी सीएमओ को दिए।
-00-
दिव्यांग एवं वरिष्ठ मतदाताओं को घर पर वोटिंग एवं मतदान केंद्रों पर ए.एम.एफ. सुविधा मिलेगी
नीमच 5 अप्रेल 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक
मतादाताओं को मतदान के दौरान आवश्यक मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बंध में
जिला स्तरीय समिति के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद की अध्यक्षता में
शुक्रवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में आयोजित की गई। डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी
जोक ने बताया कि इस बैठक में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान केंद्रों पर मुलभूत
सुविधाए जैसे मतदान केंद्र पर रेम्प ,पेयजल ,शौचालय ,बिजली ,छायादार टेंट,पार्किंग व्यवस्था,
पर्याप्त फर्नीचर ,श्रवण बाधित दिव्यांगजनो के लिए विशेष व्यवस्था व सहयोगी, हर मतदान
केंद्र व्हीलचेयर की व्यवस्था,दृष्टि बाधित के लिए सहयोगी एवं 85 वर्ष से अधिक आयु के
वरिष्ठ नागरिको एवं ऐसे दिव्यांग जिनका दिव्यांगता का प्रतिशत 40 प्रतिशत से अधिक है,
जिनका नाम मतदाता सूची में फ्लेग किया गया है। उन्हें बीएलओ के माध्यम से फार्म 12डी
के माध्यम से घर पर वोटिंग सुविधा प्रदान करने के संबंध में प्रचार प्रसार एवं सक्षम
एप्लिकेशन का प्रचार प्रसार कर लोगो में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार
करने के संबंध में निर्देशित किया गया। साथ ही बैठक में निर्देश दिए गए है,कि आंगनबाड़ी
केंद्र, विद्यालय ,कॉलेज,ग्राम पंचायत,नगरीय निकाय में स्वीप मतदाता जगरूकता अभियान के
तहत मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष ध्यान
दिया जाए। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सुश्री
मयूरी जोक सहित महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा , प्रभारी एपीसी,जिला दिव्यांग पुनर्वास
केंद्र के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
-00-