समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 अगस्त 2025 रविवार

/////////////////////////////////////
जल, जंगल और जमीनों को बचाने का काम भाजपा सरकार कर रही है – विधायक दिलीपसिंह परिहार
वनांचल में विकास की कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन सम्पन्न
नीमच। भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार के फलस्वरूप वनांचल ग्राम पंचायत घसुंडी जागीर के ग्राम बरकटी, भोपतपूरा में लगभग 23 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण विधायक दिलीपसिंह परिहार ने किया।
इस अवसर पर श्री परिहार ने कहा कि भारत पुनः सोने की चिडिया बन रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। लाडली बहनों को अभी वर्तमान में 1500 रूपए मिल रहे हैं, चुनाव से पूर्व 3000 रूपए प्रतिमाह कर देंगे। महिलाओं की वृद्धा पेंशन 600 से 1000 रूपए करने वाले हैं। किसान सम्मान निधि के रूप में 2 हजार रूपए लघु और सीमान्त किसानों को दिए जा रहे हैं। वनांचल क्षेत्र में लगभग 276 ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास मिले हैं। उज्जवला गैस कनेक्शन के माध्यम से घर घर गैस देने का कार्य किया है। पशुपालन योजना में 25-30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है।जल, जंगल और जमीन बचाने का काम भाजपा सरकार कर रही है। विजय शाह एवं मुख्यमंत्री यादव से कहकर भील आदिवासी समाज के लिए 2 होस्टल मंजूर करा दिए हैं। गांव गांव में सडकों का जाल बिछ चुका है। गांवों में बिजली 24 घण्टे मिल रही है। अंचल में वॉल्टेज की समस्या ग्रिड लगाकर समाप्त कर दी है। चम्बल का पानी मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं प्रधानमंत्री मोदी ने मंजूर किया है। चम्बल का पानी हर खेत की प्यास बुझाने वाला है। योजना मंजूर हो गई है। हर गांव में चम्बल का पानी आएगा। अपने खेत खलिहान और आंगन में एक पौधा मां के नाम लगाने का काम करें। विधायक श्री परिहार ने ग्रामीणों की मांग पर घसुण्डी जागीर पंचायत में विकास कार्यों के लिए साढे 6 लाख रू. की घोशणा भी की।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमति शारदा देवी धनगर, मण्डल अध्यक्ष मदन गुर्जर, वरिष्ठ नेता हेमन्त हरित, मेहरसिंह जाट, चौथमल मीणा, गौतम मीणा, महामंत्री दिलीप चौहान, किशन अहिरवार, बहन उषा सोनी, सरपँच अम्बालाल रावत, सरपँचगण विनोद नायक, गोविंद, दुर्गाशंकर मेघवाल, रतन मालावत, कुंदन, रजनीश शर्मा सहित बड़ी संख्या में वनांचल के भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==============
आरबीएसके मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना अन्तर्गत दो बच्चों की होगी काक्लियर इम्पलांट सर्जरी

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राष्ट्रेन्द्र खद्योत व्दारा दोनो बच्चों को राशि 6.50 लाख के स्वीकृति ओदश प्रदान किये गये। अब इन बच्चों की काक्लियर इम्पलांट सर्जरी मान्यताप्राप्त निजि चिकित्सालयों में होगी एवं बच्चें फिर से सुन एवं बोल पायेंगें। स्वीकृति पत्र पाकर बच्चों के परिजन खुश हैं। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला प्रबंधक श्री दिनेश मालवीय व्दारा बताया,कि कार्यक्रम अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के समस्त बच्चों की जन्मजात विकृतियों की सर्जरी मान्यता प्राप्त निजि एवं शासकीय अस्पतालो में निःशुल्क कराई जाती हैं।
================
जिले में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज
नीमच 30 अगस्त 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 939 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 811 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 839.5 मि.मी., जावद में 943 मि.मी., सिंगोली में 1158.7 मि.मी. एवं मनासा में 815 मि.मी.वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 682 मि.मी.जावद में 926 मि.मी.एवं मनासा में 825 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।
जिले में 30 अगस्त 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 8.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में नीमच में 4 मि.मी., जावद में 28 मि.मी., एवं सिंगोली में 1.2 मि.मी.वर्षा दर्ज हुई हैं। एवं मनासा में कोई वर्षा दर्ज नही की गई।
==============
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत कार्यक्रम संपन्न

नीमच 30 अगस्त 2025, आज भोपाल स्थित राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संसाधन भोपाल में निर्मला भूरिया, मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन ने स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्धघाटन किया कार्यक्रम में स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान अंतर्गत अखिल भारतीय महिला-शोध, प्रशिक्षण एवं विचार वर्ग के उद्घाटन सत्र को प्रारम्भ किया। “हर घर स्वदेशी- “हर युवा उद्यमी” अवधारणा को सभी को अपनाना होगा।
स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान वास्तव में एक नारा नहीं है, बल्कि यह हमारे राष्ट्र की आत्मा से जुड़ा हुआ आंदोलन है, जो हमें आत्मनिर्भरता, आर्थिक समृद्धि, सांस्कृतिक गौरव और राष्ट्रीय सुरक्षा की दिशा में अग्रसर करता है।
हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने “आत्मनिर्भर भारत अभियान” और “वोकल फॉर लोकल” ‘’मेक इन इंडिया’’ का नारा देकर स्वदेशी की परंपरा को पुनर्जीवित किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री जी ने सभी व्यापारियों को ‘स्वदेशी उत्पाद बेचना है’ का संदेश देने वाले बोर्ड लगाने हेतु भी प्रेरित किया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने भी हाल ही में प्रदेश की जनता से आव्हान किया है कि सार्वजनिक, धार्मिक आयोजनों सहित घरों में होने वाले पूजा-पाठ में देश में ही बने वस्त्र और साज-सज्जा की सामग्री का उपयोग करें। इससे छोटे व्यापारियों को प्रोत्साहन मिलेगा और हम प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे। अभी कुछ समय बाद दीपावली का त्यौहार आ रहा है। मेरा आग्रह है कि प्रत्येक सामग्री देश के कारीगरों से बनायी सामग्री ही खरीदें और भाव-ताव ना करें।
इस अवसर पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संगठक श्री सतीश कुमार, भोपाल महापौर श्रीमती मालती रॉय, एन.आई.टी.टी.टी.आर., भोपाल के निदेशक प्रो.चंद्र चारु त्रिपाठी, स्वेदशी जागरण मंच की अखिल भारतीय महिला प्रमुख श्रीमती अर्चना मीना, स्वेदशी जागरण मंच की अखिल भारतीय महिला सह प्रमुख डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी, स्वेदशी जागरण मंच की अखिल भारतीय महिला सह प्रमुख डॉ.रश्मि विजय कुमार और विभिन्न राज्यों से पधारी स्वेदशी जागरण मंच की सदस्यगण व महिला उद्यमी उपस्थित थीं।
==========
वरिष्ठ ओपन हार्ट सर्जन व ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ अनिल जैन 14 सितंबर को नीमच में
पूर्व नपाध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ने बताया कि ख्यातनाम डॉ. अनिल जैन और उसकी टीम ने विगत 30 वर्षों के सेवाकाल के दौरान 50 हजार से अधिक हृदय रोग से पीड़ित रोगियों के सफल ऑपरेशन किए हैं ।
वरिष्ठ कार्डियक सर्जन से यह रोगी ले सकते हैं परामर्श-
जिन मरीजों ने एन्जियोग्राफी एन्जिओप्लास्टि, ईको कार्डियोग्राफी, पेसमेकर ,वॉल सर्जरी ,बायपास सर्जरी ,बेन्टल सर्जरी, एएसडी, वीएसडी कराया हो या जिनका करवाने की सलाह दी गई है के साथ ही अनियंत्रित ब्लड प्रेशर, हृदय सूल ,ज्यादा थकान महसूस होना, छाती में दर्द, सांस फूलना हृदय की अनियमित धड़कन और बेचैनी होने की शिकायत वाले रोगियों को भी इस शिविर में परामर्श दिया जाएगा। शिविर में पंजीयन कराने वाले रोगियों के लिए डॉ चोरड़िया हॉस्पिटल् पर सभी तरह की जांच 50% प्रतिशत रियायती दर पर होगी। पंजीयन अन्नपूर्णा सेवा न्यास द्वारा संचालित अन्नपूर्णा चिकित्सालय पर किया जाएगा । शिविर पूर्व पंजीयन करवाना आवश्यक हैं।
============