समाचार मध्यप्रदेश नीमच 12 जुलाई 2024

================================
ग्रामीणजन किसान आकाशीय बिजली से सुरक्षा व बचाव के लिए दामिनी एप्प डाउनलोड करें-कलेक्टर
अविवादित एवं फौती नामांतरण का एक माह में निराकरण हो-श्री जैन
ग्राम ढाबा एवं गोठा में कलेक्टर ने राजस्व संबंधी समस्याओं का किया निराकरण
नीमच 11 जुलाई 2024, फौती एवं अविवादित नामांतरण प्रकरणों का सभी राजस्व अधिकारी एक माह में अनिवार्य रूप से निराकरण सुनिश्चित करें। जमीन एवं रास्ता संबंधी विवादों का मौका निरीक्षण कर तत्काल निराकरण करवाएं। राजस्व विभाग की भू-अधिकार, ऋण पुस्तिका प्राप्त करने, खसरा बी-वन की नकल प्राप्त करने, खसरा संबंधी सेवाएं ऑनलाईन उपलब्ध है। राजस्व न्यायालयों में प्रकरण ऑनलाईन दर्ज करवाएं जा सकते है। ग्रामीणजन इन सेवाओं को ऑनलाईन प्राप्त करें। यह बात कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जावद उपखण्ड के ग्राम ढाबा एवं गोठा में आयोजित राजस्व सेवा शिविर में उपस्थित ग्रामीणों और किसानों से संवाद करते हुए कही। इस मौके पर एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा एवं सुश्री सलोनी पटवा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने ढाबा एवं गोठा के राजस्व सेवा शिविरों में ग्रामीणों से फौती नामांतरण अविवादित नामांतरण लंबित होने की जानकारी ली और ग्राम पंचायत से मृतक पंजी और पटवारी से खसरा पंजी लेकर, अवलोकन किया और फौती नामांतरण अविवादित नामांतरण होने का मिलान किया।
आकाशीय बिजली से बचाव के लिए दामिनी एप्प है:- ग्राम ढाबा एवं गोठा में ग्रामीणों से संवाद करते हुए कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा कि वर्षाकाल में आकाशीय बिजली से बचाव एवं सुरक्षा के लिए भारत सरकार व्दारा तैयार करवाएं गये दामिनी एप्प को डाउनलोड कर ले, जिससे कि बिजली गिरने का संभावित समय एवं स्थान की जानकारी इस एप्प के माध्यम से ग्रामीणों को मिल सके और वे आकाशीय बिजली से सुरक्षित रह सके। कलेक्टर श्री जैन ने ग्रामीणों और किसानों को नैनो, यूरिया का उपयोग करने की भी सलाह दी।
राजस्व शिविर में कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर मंजरा सम्पतपुरा की शमशान भूमि का तत्काल सीमांकन करवाने के निर्देश तहसीलदार एवं पटवारी को दिए। कलेक्टर ने पी.एम.सम्मान निधि के लाभ से तकनीकी कारणों से वंचित किसानों की समस्याओं का समाधान कर, उन्हें भी पी.एम.सम्मान निधि का लाभ दिलाने के निर्देश तहसीलदार को दिए।
उन्होने गांव ढाबी के रामजानकी मंदिर के पुजारी श्री भंवरदास बैरागी को लंबित मानदेय का भुगतान करवाने के निर्देश तहसीलदार को दिए। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को ढाबा से बंजारा बस्ती के पहुंच मार्ग को मुरम डलवाकर दुरस्त करवाने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल के मार्ग पर भी मुरम डलवाकर रास्ता ठीक करवाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने दिव्यांग शम्भूसिह को दिव्यांग पेंशन स्वीकृत करने तथा भेरूसिह का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनवाने के भी निर्देश बीएमओ को दिए। कलेक्टर ने ग्राम ढाबी में महिला एवं बाल विकास पर्यवेक्षक को निर्देश दिए कि वे ग्राम का भ्रमण कर शेष बच्चों को आंगनवाडी में दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। अभिभावकों को प्रतिदिन बच्चों को आंगनवाडी भेजने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने सीएचओ को गांव ढाबी में सभी ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के भी निर्देश दिए। शिविर में उद्यानिकी उप संचालक श्री अतरसिह कन्नौजी ने उद्यानिकी फसलों, फलोद्यान पर अनुदान योजना के बारे में जानकारी दी औैर बीएमओ डॉ.राजेश मीणा ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों, दस्तक अभियान के बारे में बताया।
ग्राम गोठा में ग्रामीणों ने लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करवाने की मांग पर कलेक्टर ने म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कं.के सहायक यंत्री को ग्राम पंचायत गुजरखेडा के लिए पृथक से ग्रीड स्थापित करने का प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही ट्रांसफार्मर की क्षमता बढाने के निर्देश भी दिए। पेयजल समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर ने पंचायत सचिव गोठा को निर्देश दिए कि वे पंचायत से गांव में नवीन नलकूप खनन के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेजे।
कलेक्टर ने गुर्जरखेडा चौराहे पर स्थित उ.मा.वि.में विद्यार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी पंचायत सचिव को दिए। साथ ही गांव में नवीन तालाब निर्माण के लिए स्थल चयनित कर प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजने के निर्देश भी सरपंच श्री चेनराम भील को दिए।
इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह, तहसीलदार श्री यशपालसिह मुजाल्दा, उपसंचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्नौजी व अन्य अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==========
नीमच में आर.सी.एम.एस.संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 11 जुलाई 2024, आर.सी.एम.एस.पोर्टल के विभिन्न माड्युल के संबंध मे कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में बुधवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। आर.सी.एम.एस. के सम्भागीय सलाहकार श्री गौरव श्रीवास्तव ने इस प्रशिक्षण में उपस्थित में उपस्थित होकर नीमच जिले के राजस्व न्यायालयों के प्रवाचकों व अन्य राजस्व कर्मचारियों को आर.सी.एस.एम.पोर्टल के संचालन की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर राजस्व प्रकरणों को दर्ज करने, उसका निराकरण करने, आदेश अपलोड करने, प्रकरण में आदेश को अमल करने, राजस्व अभिलेख में दर्ज करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
==============
कलेक्टर श्री जैन ने किया प्रा.वि.ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण
विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा लिया
नीमच 11 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को जावद तहसील के ग्राम ढाबा में प्राथमिक विद्यालय ढाबा का आकस्मिक निरीक्षण कर, विद्यार्थियों की कक्षा में उपस्थिति की जानकारी ली। उन्होने कक्षा में जाकर, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और उपस्थित विद्यार्थियों की संख्या का मिलान किया। कलेक्टर ने अनुपस्थित छात्रों के बारे में पूछा और शिक्षकों को निर्देश दिए कि वे माता-पिता से सम्पर्क कर विद्यार्थियों को स्कूल नहीं आने का करण पता करें और उनकी कक्षा में से प्रतिदिन उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री जैन ने कक्षा 2री व 4थी के छात्र-छात्राओं से पाठ पढवाकर उनके शैक्षणिक स्तर को भी परखा। इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा भी उपस्थित थे।
===========
कलेक्टर श्री जैन ने किया अंकुर उपवन ढाबा में पौधारोपण
नीमच 11 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को ग्राम ढाबा में ग्राम पंचायत व्दारा तैयार किए जा रहे अंकुर उपवन का निरीक्षण किया और 200 पौधारोपण की तैयारियों का अवलोकन किया। कलेक्टर श्री जैन ने अंकुर उपवन ढाबा में एसडीएम श्री राजेश शाह एवं डॉ.राय के साथ पौधारोपण भी किया। इस मौके पर उप संचालक उद्यानिकी श्री अतरसिह कन्नौजी, सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे।
==================
पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा के संचालन प्रारंभ
नीमच 11 जुलाई 2024, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग मंत्रालय भोपाल व्दारा पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त सेवाप्रदाता संस्था M/D ICATT Health Solution Pvt.Ltd के साथ अनुबंध निष्पादित किया गया है। पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा अंतर्गत अत्यंत गंभीर रोगियों, दुर्घटना पीडियों को विशेष चिकित्सकीय उपचार हेतु देश के उच्च स्वास्थ्य संस्थानों में त्वरित परिवहन किये जाने हेतु शासन से प्राप्त दिशा निर्देश उपलब्ध कराये गये है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी नीमच से सम्पर्क किया जा सकता है।
====================
जनसंख्या स्थिरीकरण माह के शुभारंभ अवसर पर नीमच में जागरूकता रैली आयोजित
नीमच 11 जुलाई 2024, विश्व जनसंख्या स्थिरीकरण दिवस 11 जुलाई के अवसर पर जनजागरूकता रैली स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की गई। रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.दिनेश प्रसाद नें हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर डा.प्रसाद ने बताया, कि पूरे देश के साथ ही जनसंख्या स्थिरीकरण अभियान जिले में 27 जून से निरंतर जारी है, जिसके प्रथम चरण में आनजन मे जनजागृति के साथ परिवार नियोजन के स्थाई साधन अपनाने वाले दंपत्तियों को चिन्हीत किया गया है। अभियान के दूरसे चरण में 11 जुलाई से 11 अगस्त तक सेवा प्रदायगी माह के दौरान जिले के विभिन्न अस्पताल में शिविरों का ओयाजन किया जावेगा।
डा.प्रसाद ने बताया, कि शासन द्वारा जनसंख्या स्थिरीकरण के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है जिसमें अंतर्गत बास्केट आफॅ च्वाईस हितग्राहीयों के लिये उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें से हितग्राही, निरोध, माला डी., माला एन., गर्भनिरोधक गोली छाया, आकस्मिक गर्भनिरोधक गोलिया, अंतरा इंजेक्शन में अपनी इच्छानुसार साधन का चयन कर सकता है। इसके साथ ही स्थाई गर्भनिरोधक के रूप मे महिला एंव पुरूष नसबंदी की सेवाए भी जिले मे लगातार प्रदाय की जा रही है। जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय नीमच से प्रारंभ होकर एस.पी.आफिस, फव्वारा चौक, बस स्टैण्ड, कमल चौक, फ्रुट मार्केट होते हुए पुनःजिला चिकित्सालय पर समाप्त हुई।
रैली में उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, शहरी आशा कार्यकर्ता ज्ञानोदय नर्सिंग महाविघायल के नर्सिंग के प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने हाथों मे तख्ती लेकर सीमित परिवार के लाभ बताते हुए नारे लगाकर आमजनों को जागरूक किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रश्मी श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ.महेन्द्र पाटील, सभी बी.एम.ओ. व चिकित्सकगण तथा डी.सी.एम.श्री चन्द्रपाल सिहं राठौर, बी.ई.ई.श्री के.एस.शक्तावत, एल.डी.एम.आई.एस. श्री देवीलाल वर्मा, श्री अरविंद परमार उपस्थित थे।
==================
श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत नीमच में आज वृहद पौधारोपण कार्यक्रम
नीमच में 10 हजार चम्पा रोपण किया जावेगा
नीमच 11 जुलाई 2024, जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में श्वेत हरित नीमच अभियान के नाम से नीमच में आज 12 जुलाई को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत नीमच शहर के सभी रहवासियों से 12 जुलाई को अपने-अपने घरों या आसपास उपलब्ध स्थानों पर चम्पा के पौधे लगाने की अपील की गई है। पर्यावरण संरक्षण से जुडी सभी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से भी श्वेत हरित नीमच अभियान में सहभागी बनने का आव्हान किया गया है। श्वते हरित नीमच अभियान के तहत नीमच की विभिन्न स्वयं संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, पर्यावरण संरक्षण से जुडी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने शहर में पार्क, गार्डन, बगीचों, ग्रीन बेल्ट व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अपनी संस्था की ओर से चम्पा का पौधा रोपण करवाने की जिम्मेदारी ली है। श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत आज नीमच में 10 हजार चम्पा का रोपण किया जावेगा।
इस अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों में एक पेड मॉ के नाम अभियान के तहत जनसहयोग से 200-200 पौधे लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। हरित भादवामाता पथ अभियान के तहत जवासा चौराहे से भादवामाता तक सड़क के दोनो ओर लगभग 1200 पौधे लगाने की तैयारियां भी की जा रही है। टी-गार्ड, पौधे की उपलब्धता एवं गढ्ढो आदि की व्यवस्था प्रशासन व्दारा की जा रही है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नीमच शहरवासियों से अपील की है, कि वे श्वेत हरित नीमच अभियान के तहत अपने घर पर (बडे़ गमले में), उपलब्ध स्थान अथवा बगीचे में दस-दस चम्पा का पौधारोपण अवश्य करें और इन पौधो का संरक्षण कर बडा करने की जिम्मेदारी लेकर नीमच को हराभरा बनाने में सहभागी बने।
==================
पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजनाओं में नीमच जिला प्रदेश में तृतीय स्थान पर
नीमच 11 जुलाई 2024, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है माह अप्रेल 2024 की म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 11 जुलाई 2024 को जारी ग्रेडिंग में नीमच जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के मार्गदर्शन में नीमच जिला विगत दो वर्षो से अधिक समय से टॉप में बना हुआ है। ग्रेडिंग सिस्टम के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित समस्त योजनाओं की ग्रेडिग के आधार पर माह अप्रैल 2024 की जिलेवार एवं संभागवार प्रगतिका आंकलन ग्रेडिंग प्रणाली के माध्यम से किया गया। इसमें शासन की योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति समय-सीमा में करने तथा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक जिले को अंक दिए जाकर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है, अंको के आधार पर ओवर ऑल नीमच जिले की ग्रेडिंग A+ है और 05 मेंसे 4.38 औसत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नीमच जिला तृतीय रहा है।
===============