जेल से छूटने के बाद स्वयं को बदलने की कोशिश करें- काजी आसीफ उल्लाह

रमजान के पवित्र माह में जिला जेल में हुआ रोज़ा इफ्तार आयोजन
मन्दसौर। मुस्लिम समाजजन रमजान के इस पवित्र महीने में रमजान की खुशियां बाटने जिला जेल में निरूद्ध बंदियों के बीच पहुंचे ।इस अवसर पर जेल अधीक्षक प्रेम कुमार सिंह, काजी ए शहर आसिफ उल्लाह साहब एडवोकेट अमजद खान, मुस्लिम महासभा अध्यक्ष आमिर पठान, मुशर्रफ खान अन्य साथीयों ने मिलकर साथ रोज़ा अफ्तार किया। काजी आसिफ उल्लाह साहब ने जेल के बंदियों को मुखातिब करते हुए कहा कि जेल से छूटने के बाद अपने आप को बदलने की कोशिश करे, इंसान तब तक इंसान है जब तक की उसमे इंसानियत बाकी है। जब इंसान दिल से अपने गुनाह,जुर्म को पश्चाताप करता है तो अल्लाह भी उन्हें माफ कर देता है, खुदा उसे पसंद नही करता है जो इंसान खुदा की बनाई मखलूक को नुकसान पहुंचाता हैं साथ ही देश की तरक्की अमन चैन के लिए इज्तेमाई दुआ की गई।