बेजुबान पशु-पक्षियों की जान बचाने के लिए संस्था बी.आर. फाउंडेशन प्रतिदिन लगा रही परिंडे

रतनपिपलिया/ मल्हारगढ़
भीषण गर्मी के दौर में बेजुबान पशु पक्षियों को पिने का पानी उपलब्ध कराने के लिए ।मध्यप्रदेश की सामाजिक संस्था बी.आर. फाउंडेशन का अभियान *सकाेरा विथं सेल्फी अभियान सीजन-5* के तहत प्रतिदिन परिंडे बांधने का कार्य सतत् जारी है आज संस्था द्वारा नाहरगढ़ कस्बे के गांव रतन पिपलिया में सार्वजनिक एवं प्रशासनिक जगह पर परिंडे बांधे गए। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल चौराहा से की गई। वही बालाजी मंदिर, राम जानकी मंदिर, देवनारायण मंदिर, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर चौराहा, नई आबादी, एवं गांव के मुख्य चौराहे पर परिंडे लगाए गए।। गांव के नागरिकाे ने प्रतिदिन परिंडे में पानी भरने का संकल्प लिया। *संस्था द्वारा आज 80 परिंडे लगाए गए।* संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार द्वारा बताया गया। इस वर्ष संस्था 21000हजार परिंडे लगाएंगी । जो की परिंडे लगाने का कार्य सतत् जारी है।। वही यह अभियान 5 जुन तक चलाया जाएगा।
उक्त कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि कैलाश मालवीय, जिला कोषाध्यक्ष राम प्रसाद पाटीदार, जिला मीडिया प्रभारी सूरज धनगर, जिला कोषाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, जिला महासचिव राधिका पाटीदार, तह. व्यवस्थापक सचिन डांगी, भगवान सिंह, लव कुश पाटीदार आदि बड़ी संख्या में गांव के नागरिक मौजूद रहे। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सुरज धनगर द्वारा दी गई।