सुवासरा में खेल स्टेडियम अव्यवस्थाओं का शिकार, रखरखाव का अभाव से शरारती तत्वों ने कि तोड़-फोड़

सुवासरा- नगर का स्वामी विवेकानंद खेल स्टेडियम अव्यवस्थाओं का शिकार हो रहा है। विधायक हरदीप सिंह डंग के प्रयासों से नगर और क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं के लिए स्टेडियम की सौगात मिली थी। जिसके बाद नगर परिषद ने खेल मैदान में व्यायाम करने के लिए उपकरण भी लगाए । लेकिन कुछ समय बाद रखरखाव के अभाव में शरारती तत्वों के द्वारा व्यायाम उपकरणों के साथ तोड़ फोड़ की गई। और कुछ उपकरण अस्त व्यस्त हो गए। नगर के कई महिला, बच्चे और युवा प्रतिदिन सुबह शाम घूमने और व्यायाम के लिए स्टेडियम जाते हे। रखरखाव के अभाव में मैदान छोटे छोटे कंकड़ और पत्थरों से भरा पड़ा है। जिसके कारण कई बार यहां खेलने वाले खिलाड़ियों और लोगो को चोंट भी लगती हे। वहीं रात्रि में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा स्टेडियम में बनी दुकान में शराब और अन्य नशीली पदार्थों का सेवन किया जाता हे। यहां जगह जगह शराब की खाली बोतलें और सिगरेट के टुकड़ों के ढेर मिलेंगे। परिषद की उदासीनता के चलते शाम ढलते ही नशेबाज लोग स्टेडियम को अपना आशियाना बना लेते है। इन लोगो ना तो प्रशासन का खोफ है और ना ही अपने परिवार की चिंता है।
इनका कहना -परिषद के कर्मचारी और में स्वयं समय समय पर निरीक्षण करता हूं। इसके बाद भी कोई समस्या हे तो निरीक्षण कर दूर करेंगे।
-संजय सिंह राठौड़, सीएमओ नगर परिषद सुवासरा