भक्ति/ आस्थागरोठमंदसौर जिला
भक्ति एवं आस्था का प्रतीक श्रीसगस बाउजी , माताजी (माली मोहल्ला) स्थान पर उमड रही है, भक्तों की भारी भीड़

नवरात्रि-विशेष-–
होती है, श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी
गरोठ– नवरात्रि के पावन पर्व पर गरोठ एवं क्षेत्र में प्रसिद्ध स्थान माली मोहल्ला स्थित श्री सगस बाउजी और माताजी मंदिर में भक्त असंख्य संख्या में पूजा अर्चना करने आ रहे हैं।
भक्ति कि शक्ति , और आस्था का केंद्र इस चमत्कारी स्थल पर दुखियारा दुःख और अपनी समस्या लेकर आता है, और यहां से हंसते हंसते जाता है।
इस चमत्कारी स्थान पर पुजारी जी राधेश्याम जी प्रजापति नवरात्रि के नौ दिन मां कि आराधना करते हैं। यहां पर सुबह शाम माताजी की विशेष पूजा अर्चना की जा रही है। और अखंड ज्योति भी जलाई जा रही है।प्रतिदिन श्रृदालुजन माताजी दर्शन करने आ रहे हैं।