शामगढ़मंदसौर जिलाराजनीति
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर घर घर पीले चावल देकर दिया आमंत्रण

शामगढ़ (नि प्र.) भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुधीर गुप्ता के समर्थन में आयोजित शामगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की जनसभा को लेकर शामगढ़ मंडल के चंदवासा शक्ति केंद्र के चंदवासा में भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पंवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ घर घर पीले चावल देकर बुधवार को शामगढ़ में आयोजित जनसभा मैं पहुंचने का आमंत्रण दिया।
इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह मंडलोई,सभापति बंटी अश्क, रामनिवास राठौर सदस्य जनपद गरोठ,बूथ अध्यक्ष गण ,मुकेश टेलर, बापू गुर्जर ,कन्हैयालाल माली,ललित विश्वकर्मा सुनील दानगढ़, संदीप व्यास, बीएलओ ओमप्रकाश धनोतिया साहित कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर पीले चावल वितरण कर जनसभा में पहुंचने की अपील की।