मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 11 अप्रैल 2024 गुरुवार

/////////////////////////////

 

श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में गुंजी ‘‘आयोलाल-झूलेलाल’’ व ‘‘सतनाम् साक्षी‘‘ की स्वर लहरियां
सिन्धी समाज सनातन धर्म के रक्षक है -श्री सुधीर गुप्ता
सिन्धी समाज द्वारा चेटी चण्ड सिंधी दिवस श्रद्धा-उमंग से मनाया गया

मंदसौर। सिन्धी समाज के आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल का 1075वां जन्मोत्सव चेटीचण्ड विक्रम संवत 2081 बुधवार 10 अप्रेल को सिन्धी हिन्दू समाज की प्रमुख धर्मपीठ सांई टेऊँरामजी महाराज के दरबार श्री प्रेमप्रकाश आश्रम में चेटीचंड महोत्सव के पावन अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता के सानिध्य में आज अमृत  वेला में प्रातः सात बजे 51 दीप प्रज्वलित कर भगवान श्री झूलेलाल भगवान, श्री लक्ष्मी नारायण, आचार्य सद्गुरु स्वामी टेऊॅरामजी महाराज, सद्गुरु स्वामी सर्वानंदजी महाराज, सद्गुरु स्वामी शांतिप्रकाश जी महाराज, सद्गुरु स्वामी हरिरामदासजी महाराज की आरती की गई। पूजा अर्चना केक प्रसाद जल ज्योति के अवतार भगवान श्री झूलेलाल से अरदास ‘पल्लव’ पाकर प्रार्थना की गई कि देश में सुख समृद्धि शांति एवं पर्याप्त वर्षा हो जिससे आम नागरिक सुख चैन से जी सके।
इस पावन अवसर पर श्री प्रेम प्रकाश आश्रम की परम्परा अनुसार सांसद श्री गुप्ता को सतगुरु के आशिष स्वरूप परवर देकर सम्मानित किया गया। सांसद श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि सनातन धर्म का सिन्धी समाज रक्षक है, जब हिंदुओं पर मुगलों द्वारा अत्याचार किए गए और धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा था तब भगवान श्री झूलेलाल का अवतार हुआ था आज मैं भगवान से झूलेलाल के जन्मदिन पर श्री प्रेम प्रकाश आश्रम आकर अभिभूत हूं और धन्य हूं।
इस अवसर पर नगर के सिन्धी समाज ने सम्पूर्ण श्रद्धा, समर्पण व धार्मिक भावनाओं को अर्पित करते हुए नाचते, नृत्य करते हुए व ‘‘आयोलाल झूलेलाल’’ के उद्घोष के साथ खुशियों का इजहार किया।
इस आशय की जानकारी सेवामण्डली के अध्यक्ष पुरूषोत्तम शिवानी ने देते हुए बताया कि भगवान झूलेलाल की झूले की झांकि व दरबार की सजावट व भगवान लक्ष्मीनारायण, सतगुरू टेऊँरामजी महाराज, सतगुरू सर्वानन्दजी महाराज, सतगुरू शान्तिप्रकाश महाराज, सतगुरू हरिदासराम महाराज की प्रतिमाओं को सुन्दर पोषाक व सोलह श्रृंगार का मनोरथ तो देखते ही बन रहा था। हर दर्शनार्थी की नजर श्रद्धा से परिपूर्ण होकर निहारती रही। वही झूला (पालना) की झूलेलाल की झांकी भी बनाई गई थी। जिसको संगत ने झूलाकर भगवान से अपने जीवन में खुशहाली की मुराद मन्नत मांगी।
वाहन रैली का स्वागत
पूज्य सिन्धी जनरल पंचायत, श्री वरूणदेव मंदिर संचालन समिति व सिंधी युवा संगठन के तत्वाधान में विशाल वाहन रैली ढोल ढमाकों व शहनाई की मधुर वाणी के साथ जैसे ही प्रेमप्रकाश आश्रम में आगमन हुआ वैसे ही उपस्थित जनसमूह ने मंत्रमुग्ध हो गया तथा वातावरण ‘‘झूलेलाल’’ मय हो गया। रैली का पुष्पहारों से  स्वागत किया गया। गुरू दरबार में सभी ने माथा टेककर अपने जीवन में सुख, समृद्धि व आपस में भाईचारे व प्रेम की कामनाओं की दुआं मांगी। श्री प्रेमप्रकाश महिला मण्डली की अध्यक्षता श्रीमती पुष्पा लक्ष्मणदास पमनानी के सानिध्य में महिला मण्डली ने अपने मुखारविन्द से भगवान झूलेलाल, दमा-दम मस्त कलन्दर, ‘जियेमुहजी सिन्ध’ के भजनों पर उपस्थित सभी नर-नारी बच्चे नृत्य करने को मजबूर हो गये।
श्री प्रेम प्रकाश ग्रन्थ की अमृतमयी वर्खा करते हुए श्रीमती पमनानी ने कहा कि ‘‘ईष्टदेव भगवान की करे उपासना जोय, कह टेऊँ तिस मनुष्य का निश्चल शुद्ध मन होय।।’’ अर्थात जो मनुष्य अपने ईष्टदेव की पूर्ण श्रद्धा-विश्वास से नियमित उपासना करता है, उस मनुष्य के मन में से छल कपट रूपी मेल उतर जाता है। उसका मन पूर्णतः शुद्ध, निर्मल व पवित्र हो जाता है। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर व छोटो ने बड़ो के पाव छूकर भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव की लख-लख बधाईयां दी तथा सिन्धी भाषा व संस्कृति को प्रोत्साहित करने का आव्हान किया।
इस अवसर मुख्य पूज्य सिंधी जनरल पंचायत के अध्यक्ष राम कोटवानी, लक्ष्मण रायमलानी अध्यक्ष वरूणदेव संचालन समिति, दृष्टानंद नैनवानी सिन्धु महल के संयोजक, पूज्य सिंधी भाई बन्ध पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव सेवाननी, नन्दू आडवानी,वासुदेव खैमानी, मनोहर लालवानी, दयाराम जैसवानी, मोहनलाल फतनानी, राजकुमार आसवानी, देवीदास प्रदनानी,हरिश उत्तवानी, नरेश फतनानी, ताराचंद जैसवानी,गिरीश भग्तानी,ठाकुरदास खैराजानी,  आदि के साथ छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर दीप प्रज्जवलित किये एवं केक काटकर भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव हर्षाेल्लास उमंग, उत्साह, प्रेम व श्रद्धा से नमन के साथ सुख शांति, अमन-चौन का पल्लव (विशेष अरदास) पाकर जन्मोत्सव की समाप्ति की। इस अवसर पर विनोद मेहता, रविन्द्र पाण्डेय, सुभाष गुप्ता ने भी सहभागिता की।
शिवानी ने बताया कि श्री प्रेम प्रकाश आश्रम में भगवान झूलेलाल का ‘‘छठी’’ महोत्सव 15 अप्रैल सोमवार को शाम 6 से 7 बजे तक मनाया जावेगा। आभार प्रदर्शन महिला मण्डली प्रमुख श्रीमती पुष्पा पमनानी एवं किशन लालवानी ने प्रकट किया।टेऊँराम जल मंदिर का शुभारंभ
श्री प्रेमप्रकाश आश्रम के बाहर संत कंवरराम मार्ग पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ममतामयी माता पिता स्व. श्रीमती भावनाबाई-सेवाराम बाबानी, स्व. श्रीमती देवीबाई-गोपालदास बाबानी की स्मृति में शंकर आईस फैक्ट्री के सहयोग से श्री प्रेम प्रकाश सेवा मण्डली एवं पूज्य सिन्धी भाई बंध पंचायत के सानिध्य में संगत को जल पिलाकर जल मंदिर प्रारंभ किया गया।
सुरेश बाबानी ने बताया कि लगातार सातवें वर्ष टेऊँराम जल मंदिर प्रारंभ किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन के समीप होने के कारण राहगीर, मुसाफिर ठंडा जल ग्रहण कर अपनी प्यास बुझाते है। जल ही जीवन है, इसलिये बाबानी परिवार को जल सेवा से बड़ा ही संतोष होता है।

 

=================

रोटरी के अध्यक्ष, सचिव का प्रशिक्षण सेमीनार इंदौर में सम्पन्न
सेवा परियोजना व सदस्यता वृद्धि होगा फोकस- मण्डलाध्यक्ष (इलेक्ट) अनीश मलिक

मन्दसौर। रोटरी क्लब 2024-25 के अध्यक्ष-सचिव प्रशिक्षण सेमिनार इंदौर में सम्पन्न हुआ। रोटरी मण्डल 3040 के 111 क्लबों के प्रतिनिधियों ने उक्त सेमिनार में भाग लिया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए रोटरी अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बताया कि रोटरी क्लब मंदसौर से आगामी अध्यक्ष रोटे. सुरेन्द्र जैन (योग गुरू) व आगामी सचिव रो. रितेश भगत ने भाग लिया। सेमिनार को संबोधित करते हुए रोटरी मण्डलाध्यक्ष (2024-25) अनीश मलिक ने कहा कि रोटरी सदस्यता वृद्धि अभियान क्लब हाथ में लेवे तथा विभिन्न सेवा प्रकल्प के माध्यम से दरिद्र नारायण की सेवा करने का लक्ष्य बनाकर कार्य करें।
पी.डी.जी. संजीव गुप्ता ने सभी को प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मण्डलाध्यक्ष रितु ग्रोवर, पंजाब से पीडीजी गुरजीत सेखु व ग्वालियर से इलेक्ट गवर्नर राहुल श्रीवास्तव ने सेवा के नये मंत्र दिये। इस अवसर पर आगामी गवर्नर सुशील मल्होत्रा, संस्कार कोठारी आदि उपस्थित थे।
ग्रांट मैनेजमेंट सेमिनार में पी.डी.जी. सीए नितिन डफरिया ने रोटरी फाउण्डेशन की विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर होस्ट क्लब अध्यक्ष उपिंदर घर, इवेंट चेयरमैन जयेश झा, पीडीजी गजेन्द्र नारंग, डिस्ट्रिक्ट सचिव दीप्ति कोठारी, सहायक मण्डलाध्यक्ष 2024-25 आशीष गर्ग आदि उपस्थित थे।

============

पेंशनर महासंघ का होली मिलन समारोह संपन्न
‘‘फागुन माह सुहायो कान्हा होरी खेलन आज आयो’’  जैसे ब्रज गीतों की हुई प्रस्तुति
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर्स नागरिक महासंघ जिला मंदसौर का होली मिलन समारोह सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री गिरिराजदास सक्सेना के मुख्य आतिथ्य तथा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष अशोक रामावत, जिला सचिव नंदकिशोर राठौर, जिला कोषाध्यक्ष अभय कुमार भटेवरा, नगर सचिव चंद्रकांत शर्मा, डे केयर सेंटर सचिव राजेंद्र पोरवाल तथा नगर की सभी इकाइयों के अध्यक्ष सचिव एवं वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रारंभ में सभी प्रमुखों ने सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया दीप प्रज्वलन किया।  प्रेरणा गीत दिलीप काले ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर शकुंतला चौहान ने होली गीत ‘‘बिरज में होली खेलत नंदलाल’’ प्रस्तुत किया तो कौशल्या राजलवाल ने ‘‘आज बिरज में होरी रे रसिया’’ गीत गाया। बृजमोहन नारायण ने फागुन का भजन ‘‘फागुन माह सुहायो कान्हा होरी खेलन आज आयो’’ सुनाया। नरेंद्र सिंह राणावत ने ‘‘सूरत तेरी भोली साजन आज होली‘‘ गीत गाया। अशोक नागदा ने होली की चितौली परिवार के सॉन्ग गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने कहा होली मिलन का त्यौहार है जो प्राचीन समय में लगातार 5 दिन तक चलता रहता था, टेसू के रंग बनाए जाते थे और सभी के साथ इस रंग से होली खेली जाती थी। अब जमाना बदल गया है काले पीले रासायनिक रंगों से होली खेली जा रही है जो त्वचा को हानि होती है इसलिए सिर्फ प्राकृतिक रंगों का ही उपयोग किया जाना चाहिए।
जिलाध्यक्ष श्रवणकुमार त्रिपाठी ने भी कहा कि संगठन सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य भी करता है । संगठन ने होली मिलन समारोह मनाया तो वहीं चेत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष का स्वागत भी पेंशनर महासंघ ने नीम, मिश्री, काली मिर्च से चंदन तिलक लगाकर किया। सभी साथियों को सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में हिस्सा लेना चाहिए।
मुख्य अतिथि से.नि. न्यायाधीश श्री गिरिराजदास सक्सेना ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है जो हमारे नगर में ही नहीं पूरे प्रदेश एवं देश में मनाया जाता है विदेश में भी होली को विभिन्न प्रकार से मनाया जाता है। इसी बहाने हम सब एक दूसरे को स्नेह प्रेम से सरोबार कर देते हैं।
कार्यक्रम में नंदकिशोर राठौर ने भी इस वर्ष तैयार किया गया एवं फिल्म के लिए लिखा और गाया हुआ गीत ‘‘मन को मान ले मत इनकार तू तो रंग लगा दे यार’’ सुनाया। इस अवसर पर श्री उपाध्याय और अन्य लोगों ने भी गीत भजन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में शकुंतला चौहान, चंद्रकला सेठिया, कांता भावसार, कौशल्या काजलवाल, दिलीप काला, नरेंद्र कुमार शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, राजेंद्र पाठक, अशोक नागदा, दिलीप पारीक, श्यामलाल सोनी, अशोक कुमार नागदा, अमृतलाल पांडे, महेंद्र कुमार नागर, किशनदास चौहान, ब्रजमोहन नारानिया, प्रहलाद शर्मा, रमेश चंद्र पालरिया आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नंदकिशोर राठौर ने किया और आभार राजेंद्र पाठक ने माना।

==================

सिंह राजपूत सामाजिक संगठन ने नववर्ष का स्वागत मां की आराधना के साथ किया

मन्दसौर। सिंह राजपूत सामाजिक संगठन महिला इकाई ने माता नालछा के दरबार में पहुंचकर नववर्ष का आगमन माता को श्रृंगार व आराधना करते हुए मनाया। इस अवसर पर देश के जवानों एवं किसानों की उन्नति के साथ ही राष्ट्र प्रगति कर आगे बढ़े यह माँ नालछा से प्रार्थना की गई।
सिंह राजपूत सामाजिक संगठन की महिला इकाई अध्यक्ष श्रीमती सीमा कुशवाहा ने इस अवसर पर कहा कि अंग्रेजी नववर्ष को महत्व देते हैं लेकिन भारतीय संस्कृति में गुड़ी पड़वा नववर्ष का यह पर्व सब तरह से भारतीय संस्कृति व विक्रम संवत के अनुसार मनाया जाता है सही अर्थों में नववर्ष का आगमन ऋतु परिवर्तन के साथ ही नक्षत्र के अनुसार नवरात्रि का प्रारंभ भी इसी दिन से होता है। सारी प्रकृति के अंदर परिवर्तन देखने को मिलता है। भारतीय संस्कृति में मातारानी के 9 दिनों तक विशेष आराधना का दिन भी प्रारंभ होता है इसलिए इस नव वर्ष पर हर मातृशक्ति को विशेष  पूजा आराधना करना चाहिए।
सिंह राजपूत सामाजिक संगठन सचिव अर्पण कुशवाहा ने कहा कि आज संपूर्ण भारत में प्रत्येक मंदिर व प्रत्येक स्थान पर इस पर्व को मनाया जा रहा है। यह युग परिवर्तन का संदेश दे रहा है । पूरा विश्व भारत की तरफ देख रहा है भारत की नारियां क्षत्राणियां संपूर्ण भारत के अंदर हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में आ रही है। देश धार्मिकता की ओर देश बढ़ रहा है। समाज के अंदर मांसाहार और नशा निषेध पर भी कार्य करना चाहिए। इन विकृतियों को दूर किया जाना चाहिए चाहे वह किसी भी धर्म से जुड़ी हो। इस अवसर पर सहसचिव पूजा सेंगर ने सभी का आभार माना और विशेष प्रार्थना करते हुए कहा कि हम एकजुट होकर कार्य करेंगे और सामाजिक विकृतियों को मिटाने के लिए माता से विशेष प्रार्थना करते हैं।
इस अवसर पर सिंह राजपूत सामाजिक संगठन की अध्यक्ष सीमा कुशवाह, सचिव अपर्णा कुशवाह, उपाध्यक्ष सपना चंदेल, सहसचिव पूजा सेंगर, कोषाध्यक्ष सपना तोमर, संगठन सचिव साधना तोमर, मीडिया प्रभारी किरण सेंगर, सदस्य सीमा भदौरिया, रितिका सेंगर, माधवी सिंह कुशवाह, श्वेता चंदेल आदि उपस्थित रही।

================

जिला चिकित्सालय के बाहर लगाई प्याऊ

पंछी बचाओ अभियान का हुआ शुभारंभ, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी वितरण करेंगे हजारों जलपात्र

मन्दसौर। समाजसेवियों के सहयोग से पंछी बचाओ अभियान व जिला धार्मिक उत्सव समिति के द्वार हिन्दु नव वर्ष के उपक्ष्य में मंगलवार को जिला चिकित्सालय के जच्चा बच्चा वार्ड के गेट के बाहर मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठंडे जल की व्यवस्था हेतु प्याऊ लगाई गई। जिसका श्री गणेश जिला धार्मिक उत्सव समिति के पदाधिकारियों सहित कुमावत महासभा के बैनर तले हुआ। वही पंछी बचाओं अभियान टीम के सहयोग से पंछियों के लिए सकोरे वितरण भी किये गए।
इस अवसर पर अभियान के संरक्षक विनय दुबेला ने कहा कि जल ही जीवन है, जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहाएं। भीषण गर्मी में यही जल लोगों की प्यास बुझाता है। समाजसेवियों को गर्मी के मौसम में जगह-जगह निशुल्क प्याऊ लगाना चाहिए। वही पंछियों के लिए भी जल की व्यवस्था अपने-अपने घरों के आंगन में करना चाहिए। अभियान टीम के संभाग अध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि हिन्दू नववर्ष से इस साल की पंछी बचाओ अभियान की शुरुआत की गई जिसमे सकोरा वितरण के आयोजन जगह जगह होंगे, वही संस्था के द्वारा हर वर्ष हजारों सकोरे गर्मी के दिनों में लगाये जाते है। इस मौके पर जिलाधार्मिक उत्सव समिति एवं क्षत्रिय कुमावत समाज के पदाधिकारियों सहित समाजजन उपस्थित थे।

==================’

घर-घर जाकर मतदान कराने में सेक्टर अधिकारियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका
घर-घर जाकर मतदान के संबंध में सेक्‍टर अधिकारियों का प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

मदंसौर 10 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मंदसौर संसदीय क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदान के कार्य
को कुशलतापूर्वक सम्‍पन्‍न कराने हेतु सेक्‍टर अधिकारी का प्रशिक्षण कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया
गया। उक्‍त प्रशिक्षण में अलग-अलग विकासखण्‍ड के अधिकारी प्रशिक्षण हेतु उपस्थित थे। प्रशिक्षण का संचालन
मास्‍टर ट्रेनर डॉ जै.के. जैन एवं अन्‍य मास्‍टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
प्रशिक्षण में मास्‍टर ट्रेनर द्वारा सेक्‍टर अधिकारी को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये आवश्‍यक
दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए घर-घर जाकर मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया। उनके द्वारा
बताया गया कि विकलांग एवं वरिष्‍ठ नागरिकों एवं अनिवार्य सेवाओं में सेवाऍं दे रहे नागरिकों व अनुपस्थित
श्रेणी के मतदाता (80+) तथा दिव्यांगों एवं किन्हीं अनिवार्य कारणों जैसे शारिरीक अक्षमता के कारण चलने में
असमर्थ है जो मतदान केन्द्र पर आकर मत नहीं डाल सकते है तो वह अपने आवास पर पोस्टल बैलेट/ डाक मतपत्र
का उपयोग कर सकते है। इसके लिये उन्‍हें फॉर्म 12D भरना आवश्‍यक होगा। जिसमे माध्‍यम से वे डाक मतपत्र
का उपयोग कर सकते हैं।
मास्‍टर ट्रेनर द्वारा सेक्‍टर अधिकारी को प्रशिक्षण में डाक मतपत्र द्वारा मतदान करने हेतु आवेदन की सम्‍पूर्ण
प्रक्रिया, डाक मतपत्र का प्रारूप एवं उसके साथ सलग्‍न किये जाने वाले दस्‍तावेजो एवं उनकी पहचान करने के
बारे में बताया गया । प्रशिक्षण में घर-घर वोटिंग कराने हेतु दी जाने वाली सामग्री एवं मतदान दल टीम में रहने
वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्य एवं दायित्‍व एवं मतदान के प्रोटोकॉल के बारे में अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में सभी सेक्‍टर अधिकारीयों ने घर-घर वोटिंग करने पर आने वाले समस्‍याओं एवं जिज्ञासाओं के बारे
में अपने प्रश्‍नों का समाधान किया।

===============

गांधी चौराहे पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से मतदाता को जागरूक किया गया

मंदसौर 10 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए लगातार
स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत आज गांधी चौराहा पर मतदाताओं को जागरूक
करने के लिए स्वीप की गतिविधियां आयोजित की गई। स्वीप की गतिविधियों के अंतर्गत स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों
द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुतियां दी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान केंद्र पर बुजुर्ग मतदाताओं, दिव्यांग
मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। ऐसे बुजुर्ग मतदाता जो मतदान केंद्र तक नहीं
आ सकते हैं, उनको घर पर ही वोट करने की सुविधा के बारे में बताया गया। गीत गाकर भी मतदाता को
जागरूक करने का कार्य किया गया। इस दौरान मतदाताओं को मतदान की शपथ भी दिलाई गई। स्वीप कार्यक्रम
के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य, स्वीप के सहायक
नोडल अधिकारी श्री पीसी चौहान, बड़ी संख्या में जागरूक मतदाता मौजूद थे।

================

श्री जांगिड़ ब्राहम्ण ट्रस्ट का प्रतिभा सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम संपन्न
मंदसौर। श्री जांगिड़ ब्राहम्ण सुतार पंचायत ट्रस्ट चंद्रपुरा मंदसौर की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में समाज के ही शिक्षक संस्था श्री अंगीरा ऋषि शिक्षण संस्थान द्वारा उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह नगद राशि भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा एवं अंगिरा ऋषि के चित्र पर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलौया समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि संगठित समाज ही विकास कर सकता है। हमें संगठन की शक्ति को समझना होगा जो समाज एवं परिवार अपनी युवा पीढी को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करेंगा तो ही उसका विकास हो पायेंगा अन्यथा आज के दौर में भटकाव की अनेक संभावनाएं है। हमें हमारी युवा पीढी को परम्पराओं से जोडकर उनको सही दिशा देने का प्रयास करना है उसी दिशा हम प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा रत्न से सम्मानित करने का प्रयास प्रारंभ किया है, यह आयोजन प्रतिवर्ष हो इसका प्रयास किया जावेगा।
अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन झलौया ने कहा कि हमें शिक्षा के विकास को माध्यम बनाकर इस संस्था को बनाया है समाज की युवा पीढी को सही शिक्षा एवं मार्गदर्शन मिलें इसके प्रयास प्रारंभ किये है। शिघ्र ही करियर काउंसलिंग एवं बच्चों को अपने भविष्य के प्रति रूचि अनुसार व्यवसाय से जुडने का प्रशिक्षण भी संस्था के माध्यम से प्रारंभ किया जावेगा। इस वर्ष 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को सम्मानित कर रहे हे आगे और विस्तार किया जावेंगा।
आरंभ में अतिथियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया विद्यार्थियों को दिये जाने वाला शिक्षा रत्न का वाचन संस्था के सह सचिव गौरव झलौया ने किया एवं इस अवसर पर मंचासिन ट्रस्ट के अध्यक्ष अशोक झलौया, उपाध्यक्ष मांगीलाल झटावा, बंशीलाल झलौया, सचिप चंद्रशेखर तिवारी, कोषाध्यक्ष रणछोड हंसवार, ट्रस्टी भेरूलाल झटावा, भेरूलाल झलौया, शिक्षक समिति के अध्यक्ष अर्जुन झलौया, उपाध्यक्ष दिपक गाजवा, सचिव शरद तिवारी कोषाध्यक्ष राजेश धरानिया ने विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
होली मिलन समारोह के अवसर पर आयोजित शिक्षा रत्न सम्मान में कक्षा 12वी वर्ग में नुकूल पिता योगेश शर्मा, हार्दिक पिता राजेश झलौया, वैष्णवी पिता शरद तिवारी, यज्ञमित्र पिता आशुतोष झलौया, सात्विक पिता दिपक गाजवा, जया पिता राजेश शर्मा एवं कक्षा 10वीं वर्ग में कल्पना पिता लोके श शर्मा, रितिका पिता टिनू शर्मा, कुशाग्र पिता अमित शर्मा, चिन्मय पिता सुधीर भरानिया, पलक पिता योगेन्द्र शर्मा, विनय पिता मनीष शर्मा को सम्मान पत्र, शॉल, श्रीफल, मोमेन्टो एवं नगर राशि देकर सम्मानित कियें को प्रदान किये गये। नगद राशि डॉ श्याम तिवारी की ओर से प्रदान की गई स्मृति चिन्ह ,शाल ,श्रीफल महेश शर्मा की ओर से प्रदान किए गए इस अवसर पर राजेश झलौया की ओर से प्रत्येक बच्चे को दस नोट बुक नवीन शिक्षा सत्र में प्रदान करने की घोषणा की है।
इस मिलन समारोह में महिला मंडल का भी गठन किया गया। जांगिड़ ब्राहम्ण पंचायत चंद्रपुरा महिला मंडल का अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी को सर्वानुमति से मनोनित किया गया एवं सचिव श्रीमती शशी झलौया को बनाया गया।  इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा महिलाओ एवं बच्चों के गेम्स भी आयोजित किये एवं इसमें सफल हुए प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस इवसर पर महिला की प्रतियोगिता में सीमा टिनू शर्मा को प्रथम, राजकुमारी तिवारी को द्वितिय पुरूस्कार दिया गया। निम्बू रेस में राधिक टिनू शर्मा प्रथम, पूजा नेमीचंद को द्वितिय पुरूस्कार दिया गया। बच्चों के वर्ग में नमन शर्मा एवं अमांश झलौया को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।  चेयर रेस में मोहा कश्यप को प्रथम व आदित्य शर्मा को द्वितिय एवं बालिका वर्ग में प्रियांश गाजवा प्रथम एवं द्वितिय खुशी शर्मा को दिया गया।  कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट अध्यक्ष अशोक झलौया ने किया एवं आभार शरद तिवारी ने माना। स्वागत भाषण दिपक गाजवा ने प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. श्याम तिवारी ने भी संबोधित किया।
===============

निर्वाचन के दौरान सभी एआरओ समन्वय से कार्य कर एक ही तरह की प्रक्रिया अपनाएं

मंदसौर निर्वाचन संसदीय क्षेत्र की समन्वय बैठक संपन्न

मंदसौर 10 अप्रैल 24/ मंदसौर संसदीय क्षेत्र क्रमांक 23 के संबंध में समन्वय बैठक सुशासन भवन
स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, मंदसौर
एसपी श्री अनुराग सुजानिया, नीमच कलेक्टर, नीमच एसपी, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम,
नीमच और रतलाम अपर कलेक्टर, मंदसौर एडिशनल एसपी, रतलाम एडिशनल एसपी, सभी एआरओ
मौजूद थे।
बैठक के दौरान पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविंद्र परमार ने
मंदसौर संसदीय क्षेत्र की निर्वाचन कार्यो की विस्तार से जानकारी प्रदान की। जानकारी देते हुए बताया कि
मंदसौर संसदीय क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल है। जिसमें 18 लाख 92 हजार मतदाता, 2 हजार
156 मतदान केंद्र पर 13 मई के दिन मतदान करेंगे। सुविधा पोर्टल के माध्यम से अनुमतिया प्रदान की जा
रही है। एसएसटी, एफएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, मतदान दलों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है।
लगातार सभी दलों के द्वारा कार्यवाही भी की जा रही है। पोस्टल बैलट के कार्य को बहुत सावधानी के साथ
करें। होम वोटिंग का कार्य सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से करवाए। जो अधिकारी, कर्मचारी होम वोटिंग
करवाते है, उसकी सील, पदनाम, हस्ताक्षर का रिकॉर्ड भी रखें। ऐसे कर्मचारी जो अन्य जिलों से हैं, उन्होंने
अपना नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं जुड़वाया है, उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं। इसके लिए
कैंप भी आयोजित करें। व्यय लेखा के अंतर्गत अभ्यर्थियों के खातों का तीन बार निरीक्षण किया जाएगा।
निरीक्षण आरओ स्तर पर होगा, जिसमें सभी विधानसभाओं के एईओ शामिल होंगे। लोक सभा क्षेत्र
मुख्यालय के एईओ सभी आठ विधानसभा क्षेत्र के एईओ के समन्यव करके कार्य करेंगे। अवैध शराब, तस्करी
पकड़ने की कार्यवाहियां मिलकर करें। नाकों पर तैनात कर्मचारी आपस में समन्यव स्थापित करें। अपराधिक
लोगों पर लगातार कार्यवाही करें।

================
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत बुजुर्ग मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जा रहा सम्‍मान
मंदसौर 10 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियां
के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बुजुर्ग
मतदाताओं का घर-घर जाकर सम्‍मान किया जा रहा है एवं उन्‍हे मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा
है। उन्‍हें मतदान के महत्‍व के बारे में जानकारी दी जा रही है। उनको बताया जा रहा है कि वह बिना लाईन
में लगे मतदान कर सकते है उन्‍हे लाईन में लगने की आवश्‍यकता नहीं है। मतदान के माध्यम से जितनी
अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो
सकेगा। मतदाता जागरूकता गतिविधियों अन्‍तर्गत जिले के ग्रामो में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ
दिलाई गई। सभी मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाते हुए कहा कि "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में
अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को
बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म
व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग
करेगें ”।

==================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ

मंदसौर 10 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। ''हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

====================
रबी कटाई के पश्चात खेतों में नरवाई जलाना पूरी तरह से प्रतिबंधित

मंदसौर 10 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने 1981 की धारा 19(5) के तहत प्रदत्‍त
अधिकारों के तहत गेहॅू व धान के अवशेषों को खेतों में जलाये जाने के तत्‍काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया है।
जिले में गेहूँ की फसल काटने के उपरांज कोई भी कृषक अपने खेत पर फसल अवशेष नहीं जलायें। यदि कोई
व्‍यक्ति/ संस्‍था जिले के अंतर्गत गेहूँ की फसल कटाई उपरांत फसल अवशेषों को जलाता है तो वह नेशनल
ग्रीन ट्रिब्‍युनल के निर्देशानुसार वर्णित पर्यावरण मुआवजा अदा करेगा। पर्यावरण मुआवजा निर्धारण एवं
अर्थदंड हेतु सं‍बंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी( राजस्‍व) अधिकृत होंगे। अत: रबी मौसम की फसल
कटाई पश्‍चात निगरानी रखें एवं प्रकरण प्राप्‍त होने पर कार्यवाही सुनिश्चित करें। नरवाई जलाने पर 1
एकड़ या उससे कम भूमि धारक 2500 रूपये प्रति घटना, 2 एकड़ या उससे अधिक लेकिन 5 एकड़ से कम
भूमि धारक 5 हजार रूपये प्रति घटना एवं 5 एकड़ से अधिक भूमि धारक 15 हजार रूपये प्रति घटना
अर्थदंड लिया जाएगा।

================

आचार स‍ंहिता के दौरान जनसुनवाई स्‍थगित रहेगी

मदंसौर 10 अप्रैल 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया कि
लोकसभा निर्वाचन 2024 की आदर्श आचार संहिता अ‍वधि के दौरान जनसुनवाई कार्यक्रम स्‍थगित रहेगा।
शासकीय व अशासकीय भवनों/ संपत्तियों पर नारे लिखना व बैनर लगाने पर होगी सख्त कार्यवाही
मदंसौर 10 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेश जारी
करते हुए सभी को निर्देशित किया कि शासकीय व अशासकीय भवनों/ संपत्तियों पर नारे लिखे जाते हैं। बैनर
लगाए जाते हैं, पोस्टर चिपकाए जाते हैं। विद्युत एवं टेलीफोन के पोल पर चुनाव प्रचार से संबंधित झंडियां, बैनर
लगाए जाते हैं। जिसके कारण शासकीय संपत्ति का स्वरूप विकृत हो जाता है। इस संबंध में शासन द्वारा मध्य
प्रदेश संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम 1994 के तहत कार्यवाही की जाएगी। इस अधिनियम की धारा 3 में
उल्लेख है कि कोई भी संपत्ति के स्वामी की लिखित अनुज्ञा के बिना सार्वजनिक दृष्टि में आने वाली किसी भी
संपत्ति को स्याही, रंग या किसी अन्य पदार्थ से लिखकर या चिन्हित करके उसे विरूपित करने पर जुर्माने से जो 1
हजार तक का हो सकेगा दंडनीय होगा। शासकीय कार्यालय एवं शासकीय भवन की दीवारों पर किसी भी प्रकार
के नारे लिखकर विकृत किया जाता है। विद्युत एवं टेलीफोन के पोल पर झंडियां लगाई जाती हैं अथवा ऐसे पोस्ट
एवं बैनर लगाकर शासकीय संपत्ति को विकृत किया जाता है तो ऐसे पोस्टर एवं बैनर हटाने के लिए जिले के
प्रत्येक थाने में लोक संपत्ति सुरक्षा दस्ता तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करेगा।=

======================

म.प्र.विद्युत मण्डल के सहायक प्रबंधक व उसके माता-पिता न्यायालय से हुए दोषमुक्त

मन्दसौर। मध्यप्रदेश विद्युत मण्डल मंदसौर मे पदस्थ सहायक प्रबंधक एवं उसके माता पिता को सत्र प्रकरण क्र. 23/2023 मे न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किया गया है।
आरोपीगण के अधिवक्ता श्री एम.अकबर कुरेशी द्वारा बताया गया कि पीड़िता जो कि आरोपी जितेन्द्र आर्य की पत्नी हैं ने आरोपी जितेन्द्र आर्य सहायक प्रबंधक म.प्र.वि.मण्डल मंदसौर के विरूद्ध धारा 495,377,323,342 एवं आरोपी जितेन्द्र के माता गीतादेवी एंव पिता सुरेश बाबू के विरूद्ध धारा 323, 506, के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। जिसमें सत्र प्रकरण क्रमांक 23/2023 दर्ज होकर विचारण न्यायालय माननीय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश मंदसौर द्वारा सभी आरोपीगण को सभी आरोपों से दिनांक 08/04/2024 दोषमुक्त कर दिया गया हैं। विचारण न्यायालय ने पीडिता द्वारा अपने भाईयो के विरूद्ध आरोपीगण द्वारा दर्ज की गई पूर्व रिपोर्ट से बचने के लिये द्वेष पूर्वक अपराध पंजीबद्ध कराना माना।
==============
विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में महाविद्यालय के 4 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्राप्त
मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन द्वारा जारी वर्ष 2003 के परीक्षा परिणामों की स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थियों की सूची में महाविद्यालय के विद्यार्थी सुषमा यादव – एम.एस-सी. कम्प्यूटर, दीपाली जैन -एम.एस-सी. गणित, दया पाटीदार – एम.ए. दर्शन शास्त्र, भावना रायकवार-एम.ए. संस्कृत में स्थान प्राप्त किया है। उक्त छात्राओं को विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।महाविद्यालय की स्थानीय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी ने महाविद्यालय छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करेंगी।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एल.एन. शर्मा, गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. टी.के. झाला, प्रो. दीपक कुमार, प्रो. सी.एस. बारीवाल, कम्प्यूटर विभाग के डॉ. आर.डी. गुप्ता, प्रो. सी.पी. आडवानी, प्रो. नरेन्द्र बंधवार, दर्शन शास्त्र विभाग के प्रो. दशरथ आर्य, प्रो. गौरव पाण्डे, संस्कृत विभाग के डॉ. के.आर. सूर्यवंशी, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. प्रीति श्रीवास्तव, प्रो. अनिल आर्य ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
==========
मेवाड़ा सेन समाज पंचायत भव्य रूप से मनाएगी रामनवमी पर्व एवं संत  शिरोमणि सेनजी महाराज जन्मोत्सव
बैठक आयोजित हुई, सेन बन्धुओं ने ली मतदान करने की शपथ

मन्दसौर । मेवाड़ा सेन समाज पंचायत श्री सत्यनारायण मंदिर श्री बालाजी मंदिर खानपुरा परिवार द्वारा आगामी त्यौहार राम नवमी एवं सेनजी महाराज जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु समाज के वरिष्ठ आशीर्वाददाता नन्दकिशोर राठौर, मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष सत्यनारायण सकवाया के सानिध्य में एक वृहद बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने की। इस अवसर पर सेन युवा संगठन अध्यक्ष विनोद परिहार भी उपस्थित रहे।
बैठक में उपस्थित समाजजनों को समाज अध्यक्ष ब्रजेश सेन मारोठिया ने लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने एवं परिवारजनों एवं मित्रों को भी मतदान करने हेतु शपथ दिलाई।
समाज अध्यक्ष श्री मारोठिया ने कहा कि रामनवमी पर्व पर सत्यनारायण की बगीची में भगवान श्री राम जी की महाआरती की जाएगी तत्पश्चात् लाभार्थी पूरणमल सेन जवासियावाले द्वारा प्रसाद वितरण किया जाएगा। तथा सेन समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेनजी महाराज के जन्मोत्सव पर श्री सत्यनारायण की बगीची में दोप. 3 बजे समाज की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किये जायेंगे। समाज के वरिष्ठों के सानिध्य में सायं 5.30 बजे मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी। सायं 6 बजे सेनजी महाराज, नारायणी माता एवं मंदिर में विराजित भगवान के श्रीविग्रहों की महाआरती की जाएगी तत्पश्चात् समाजजनों की भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
समाज के वरिष्ठ श्री राठौर ने रामनवमी एवं सेन जन्मोत्सव पर होने वाले कार्यक्रमों के  लिये सुझाव दिये। आपने कहा कि दोनों मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य शुरू होना है। इसके लिये समाजजन सहयोग के लिये आगे आये। जिससे निर्माण शीघ्र शुरू किया जा सके।
बैठक पश्चात सेनजी महाराज एवं मॉ नारायणी माता की महाआरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर ईश्वरलाल गंगवाल, मगनीराम गंगवाल, कमल बी मारोठिया, डॉ. घीसालाल गंगवाल, पूरणमल सेन, अजय चौहान, महेश परिहार, सत्यनारायण मारोठिया, राकेश मारोठिया, दिनेश गेहलोद, अजय मारोठिया, संजय सकवाया, अंकुश मारोठिया,समाज के कोतवाल भूरालाल आदि समाजजन उपस्थित थे। बैठक का संचालन डॉ. घीसालाल गंगवाल ने किया एवं आभार महेश परिहार ने माना। उक्त जानकारी अंकुश मारोठिया ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}