सेन समाज का 12वां निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन धामनिया दिवान में हुआ संपन्न

21 युगल दम्पतियों का विधि-विधान पूर्वक हुआ पाणिग्रहण संस्कार
शामगढ़। मध्य प्रदेश एवं राजस्थान क्षेत्रीय सेन समाज का 12 वां निशुल्क सामुहिक विवाह सम्मेलन मां महिषासुर मर्दिनी कि नगरी शामगढ़ क्षेत्र के ग्राम धामनिया दिवान में भगवान देवनारायण मंदिर में 10 अप्रैल बुधवार को संपन्न हुआ । सामुहिक विवाह सम्मेलन में 21 नव दंपत्तियों का विधि विधान पूर्वक पाणिग्रहण संस्कार पंडित विक्रम पुरोहित, पंडित दीपक पुरोहित के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित जनों द्वारा कराया गया।
इस अवसर पर सनातन धर्म कि धवजा लहाराते हुए सेन समाज जनों द्वारा भगवान ठाकुर जी और वृंदा तुलसी विवाह एवं ब्राह्मण कन्या विवाह का आयोजन भी किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मेहमान आगमन के साथ प्रातः कालिन बेला में गणपति पूजन ,तोरण आदि कार्यक्रम के पश्चात शुभ मुहूर्त में शुभ लग्न प्रातः 10:30 बजे इसके साथ ही 10 बजे से भोजन प्रसादी प्रारंभ हुआ जो निरंतर जारी रहा।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के संत श्री शंभू राम जी महाराज का आशीर्वचन का नव दंपतीयो के साथ समाज जनों लाभ प्राप्त किया। इसके साथ सभी वर वधू की विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
विवाह समारोह में कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, जितेंद्र गहलोत, वीरेंद्र यादव, नगर परिषद अध्यक्ष कविता यादव, राजू यादव, संजय चौहान बोलियां, राम चौहान, डॉक्टर किशोरी लाल चौहान, पिंटू चौहान, नीलू सोलंकी, दिनेश चौहान, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, जीतू प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय चौहान, सहित गणमान्य नागरिक एवं समाज के बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित रहे। धामनिया दीवान के सरपंच प्रकाश मीणा व पूरे ग्रामीण का सम्मेलन में विशेष सहयोग रहा सभी समाज जनों का आभार विवाह सम्मेलन अध्यक्ष उदय राम गुड्डू चौहान द्वारा व्यक्त किया गया।