कियोस्क संचालक के साथ हुई 2 लाख रुपए लूट की वारदात का पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई

सुवासरा- नगर में 4 अप्रैल गुरुवार की रात्रि 9 बजे धानमंडी स्थित बैंक ऑफ इंडिया कियोस्क संचालक संतोष गुप्ता के साथ हुई 2 लाख रुपए लूट की वारदात का पुलिस अभी तक कोई पता नहीं लगा पाई। एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हे। फरियादी संतोष गुप्ता ने घटना के बाद अगले दिन पुलिस को एक आवेदन दिया था। जिसमे 2 लाख रुपए नगदी के साथ एक लैपटॉप की लूट का उल्लेख किया था। लेकिन 5 अप्रैल को पुलिस ने धारा 379 के अंतर्गत चोरी का प्रकरण दर्ज किया। अब नगर में इस बात की भी चर्चा हो रही की वारदात वाली रात्रि में फरियादी के साथ लूट हुई तो पुलिस ने चोरी का प्रकरण किस हिसाब से दर्ज किया। इतना ही नही पुलिस ने जो प्रकरण दर्ज किया उसमे भी कहीं दो लाख की राशि का उल्लेख नहीं हे केवल लैपटॉप और नगदी राशि का जिक्र किया हे। फरियादी की उचित सुनवाई नहीं होने से वह परेशान हे। सप्ताह बीतने के बाद भी कोई सुराख नही मिलने के बाद गुरुवार को नगर का एक प्रतिनिधि मंडल फरियादी के साथ थाना प्रभारी से मुलाकात करेगा। और लुटेरों को शीघ्र पकड़ने की मांग करेगा। थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के अनुसार जांच चल रही अलग अलग स्थानों पर पुलिस टीमें जांच कर रही है।
ऐसे हुई थी वारदात
4 अप्रैल गुरुवार की रात 9 बजे बैंक कियोस्क संचालक संतोष गुप्ता पास से लैपटॉप और रूपयो से भरा बैग छीनकर दो युवक फरार हो गए। रोजाना की तरह गुप्ता रात्रि 9 बजे अपने कियोस्क सेंटर को बंद कर जा रहे थे। गुप्ता ने जैसे ही अपनी दुकान का शटर नीचे गिराया उतनी देर में वहां पहले से घात लगाए दो अज्ञात मास्क पहने युवक में से एक ने गुप्ता के हाथ से बेग छीना और अपने दूसरे साथी के साथ गाड़ी से फरार हो गए। संतोष गुप्ता के जोर से चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की लेकिन गाड़ी की तेज गति और अचानक से हुई घटना से कोई कुछ समझ पाता दोनो अज्ञात लुटेरे फरार हो गए।
कियोस्क संचालन संतोष गुप्ता ने बताया कि मेने जो आवेदन दिया उस हिसाब से पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया । मेरे साथ लूट हुई और पुलिस उसे चोरी बता रही हे। और एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है।