समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 09 अप्रैल 2024,
//////////////////////////
मतदान केंद्रों पर हर आधारभूत सुविधा का एसडीएम, सीएमओ, सीईओ स्वयं निरीक्षण करके देखें : कलेक्टर
साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक एवं निर्वाचन बैठक संपन्न
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता
में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक एवं निर्वाचन गतिविधियों की समीक्षा बैठक सुशासन भवन
स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र
पर हर तरह की आधारभूत सुविधाएं मतदाताओं को प्राप्त हो, इसके लिए एसडीएम, सीईओ, सीएमओ स्वयं
निरीक्षण करके देखे। किसी भी मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधाओं को लेकर किसी भी तरह की समस्या
नहीं रहनी चाहिए। मतदान केंद्रों पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पंखे और छांव की व्यवस्था बेहतर होनी
चाहिए। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल,
वन मंडल अधिकारी सहित सभी जिलाधिकारी, नोडल अधिकारी मौजूद थे।
सभी मतदान केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन शत प्रतिशत हो, इसके लिए एमपीबीई विभाग समन्वय के
साथ सभी केंद्रों पर विद्युत कनेक्शन करें। विद्युत कनेक्शन के संबंध में आगामी बैठक में पुनः समीक्षा की
जाएगी। सभी एसडीएम देखे की, विगत चुनाव में बीएलओ के माध्यम से कितनी मतदाता पर्ची का वितरण
हुआ। कितनी शेष रह गई थी, उसकी समीक्षा करें। जिले में शत प्रतिशत एपिक कार्ड का वितरण हो इस पर
विशेष तौर पर ध्यान दिया जाए। जिला स्तरीय निर्वाचन कंट्रोल रूम को और अधिक सक्रिय किया जाए।
कलेक्टर ने उपार्जन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, खरीदी के तुरंत बाद
परिवहन का कार्य भी किया जाए। परिवहन के कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न की जाए। इसके
साथ ही जिन भी उपार्जन केन्द्रों पर गेहूं, चना, सरसों की खरीदी का कार्य चल रहा है। वहां पर व्यवस्थित
तरीके से खरीदी हो।
===============
मतदाता जागरूकता की साईकिल रैली निकाली गई
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव एवं नोडल
अधिकारी (स्वीप) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सत्यम के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन
2024 के अंतर्गत जिले में स्वीप गतिविधियों के तहत साईकिल रैली का आयोजन किया गया। साईकिल रैली
को डीएफओं श्री संजय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साईकिल रैली महारानी लक्ष्मीबाई चौराहा से
शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए बीएसएनएल टॉवर अभिन्नदन मंदसौर में रैली का समापन हुआ। साईकिल
रैली के दौरान साईकिल पर मतदाता जागरूकता के नारे लोकतंत्र की शान हर एक करें मतदान, आन बान
और शान से सरकार बने मतदान से के नारे तख्तियों पर लिखकर मतदान के लिये जागरूक किया। रैली के
समापन पश्चात मतदान की शपथ दिलाई गई। हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते
हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा
अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। रैली
में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
=====================
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान दल कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न
मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मंदसौर संसदीय क्षेत्र में मतदान को
कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी एवं अन्य सहयोगी मतदानदल कर्मियों का प्रशिक्षण
कार्यक्रम शासकीय महाविद्यालय एवं कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर द्वारा दो पालियो में प्रशिक्षण दिया
गया। उक्त प्रशिक्षण में अलग-अलग विकासखण्ड के अधिकारी एवं कर्मचारी प्रशिक्षण हेतु उपस्थित थे।
प्रशिक्षण का संचालन मास्टर ट्रेनर द्वारा किया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को मतदान की प्रक्रिया, मतदान दल की नियुक्ति,
मतदान दल के कर्तव्य व दायित्वों एवं कार्यो के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया । साथ ही
मतदानदल कर्मियों को मतदान सामग्री प्राप्ति जैसे- इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट मशीन, मतदाताओं
का रजिस्टर, निर्वाचन नामावली की चिहिन्त प्रतिया, पीठासीन अधिकारी की डायरी, मतपत्र लेखा प्रारूप,
नामावली की अतिरिक्त प्रतियां, ग्रीन पेपर सील, स्ट्रीप सील, संविधिक प्रारूप, सिलिंग बैक्स व अन्य
सामग्रीयों के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रयोगात्मक तरीके से मतदान दलों को
मतदान सामाग्री प्राप्त करने, मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, निर्वाचन विधि लागू करने, मतदाता की
पहचान का सत्यापन, अमिट स्याही लगाने, मतदान की गोपनीयता बनाए रखने, प्रपत्रों की पूर्ति, मतपत्र
लेखा तैयार करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईव्हीएम व वीवीपैट का हेण्ड आन
प्रशिक्षण भी दिया, निर्वाचन से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी विस्तारपूर्वक दी गई। पीठासीन
अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को इलेक्ट्रॉनिक ईव्हीएम, वीवीपैट के संचालन के बारे में विस्तार से
पीठासीन अधिकारी एवं अन्य सहयोगी मतदानदल कर्मियों को अवगत कराया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा मतदान केन्द्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली तैयारियॉं जिसमें
मतदान के लिए वैकल्पिक दस्तावेज, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली व्यवस्था एवं मतदान केंद्र
के 100-200 मीटर की परिधि में की जाने वाली व्यवस्थाओं से अवगत कराया गया ।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कर्मियों के कार्य व अधिकार से अवगत
कराते हुए बताया कि किस प्रकार माकपोल किया जाए, मतदान केन्द्र पर मतदाता की पहचान किस प्रकार
सुनिश्चित करें । मतदान के दिन मतदाता के अतिरिक्त कौन-कौन से लोग प्रवेश कर सकते हैं उनके पास कौन
से दस्तावेज होना आवश्यक है, मतदाता की पहचान किस प्रकार की जाये। नि:शक्त मतदाता किस प्रकार
मतदान कर सकेंगे इत्यादि आवश्यक बिन्दुओ के बारे में विस्तार से बताया गया। मतदान समाप्ति के बाद
किस प्रकार ईव्हीएम एवं वीवीपैट को मोहर बंद कर स्ट्रांग रूम में जमा कराना एवं साथ ही अन्य आवश्यक
दस्तावेजो को किस प्रकार जमा किया जाना हैं उसकी महत्वपूर्ण जानकारियों से मतदानदल कर्मियों को
अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में मतदान दल कर्मियों को लोक सभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की
विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, ताकि लोकसभा निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया को कुशलतापूर्वक, स्वतंत्र एवं
निष्पक्ष रूप से सम्पादित कर सकें।
================
मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान के लिए किया जागरूक
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोन के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का संचालन जोरो से
चल रहा हैं जिसके के तहत जिले में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किये जाने हेतु जिले में मतदाताओं को
मतदान के लिए घर-घर जाकर जागरूकता किया जा रहा है। साथ ही सभी लोग आपस में जागरूक हो रही रहे
हैं, और अन्य लोगों को भी मतदान के लिये अपील कर रहें हैं।
=================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक
परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते
हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी
निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को
जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो, चौराहों पर की जा रही है। साथ
मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं
को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
==============
मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में
मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव में
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं हाथों में
मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के
संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं
सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही
सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
=================
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जगह-जगह मतदाता जागरूकता के नारे लिखे गये
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन
एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री कुमार सत्यम के मार्गदर्शन में जिले में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए जगह
जगह दिवार पर नारे लिखे जा रहे है, एवं मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही गावं
वालों को मतदान के बारे में जानकारी भी दी ज रही है। मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई गयी। शपथ
लेते हुए सभी ने कहा कि, मैं भारत की/का नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ
लेती/लेता हूं कि मैं, अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखूंगी/रखूंगा तथा स्वतंत्र,
निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा
अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार
का प्रयोग करूंगी/करूंगा। शपथ की साथ ही ऐसे युवा मतदाता जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा उनका
नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। ऐसे युवा मतदाता से अपील की गई कि वह फार्म 6 भर कर अपना नाम
मतदाता सूची में जुड़वाए।
====================
हस्ताक्षर अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियां निरंतर
रूप से जारी है। इन गतिविधियों के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं से मतदान करने की
अपील की जा रही है तथा मतदान करने के लिए हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं। हस्ताक्षर अभियान जिले में
लगातार जारी है। लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता
है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा
उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी-देश को खुशहाल बनायेगी। भारत
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 13 मई 2024 को होने वाले लोकसभा निर्वाचन के
मतदान में अपनी भागीदारी निभाने की अपील मतदाताओं से की जा रही है।
=============
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की समन्वय बैठक 10 अप्रैल को
मंदसौर 8 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया
गया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र की समन्वय बैठक का आयोजन किया
गया है। बैठक 10 अप्रैल को प्रात: 11 बजे सुशासन भवन नवीन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की
जाएगी।
===================
मतदान समाप्ति से 48 घंटे पहले तक टेलीविजन या अन्य संचार माध्यमों से किसी भी चुनावी मामले का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा
भारत निर्वाचन आयोग ने मीडिया कव्हरेज के लिए जारी किये दिशा-निर्देश
प्रावधानों के उल्लंघन पर हो सकती है 2 साल तक की कैद, जुर्माना या दोनों
मदंसौर 8 अप्रैल 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिये मीडिया कव्हरेज
के परिप्रेक्ष्य में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। आयोग ने कहा है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम,
1951 की धारा 126(1)(बी) के अनुसार टेलीविजन, सिनेमैटोग्राफ या इसी तरह के अन्य संचार माध्यमों से
किसी भी चुनावी मामले (विज्ञापन या प्रचार आदि) का प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध किसी
भी मतदान क्षेत्र में मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले तक की अवधि के लिए प्रभावी रहेगा। आयोग ने स्पष्ट
किया है कि कोई भी व्यक्ति सिनेमैटोग्राफ, टेलीविजन या अन्य समान उपकरण के माध्यम से किसी भी चुनावी
मामले को जनता के समक्ष प्रदर्शित नहीं करेगा। इन प्रावधानों का उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति को दो साल
तक की कैद या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। आयोग के अनुसार चुनाव के परिणाम को
प्रभावित करने या ऐसे इरादे या गणना करने जैसा कोई भी प्रयास चुनावी मामला माना जायेगा।
टीवी चैनलों में पैनल चर्चा/बहस और अन्य समाचार और समसामयिक कार्यक्रमों के प्रसारण में लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 के प्रावधानों के उल्लंघन के आरोप लगते हैं। इस संबंध में
आयोग ने स्पष्ट किया है कि टीवी/रेडियो चैनलों और केबल नेटवर्क को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि धारा
126 में उल्लेखित 48 घंटों की अवधि के दौरान उनके द्वारा प्रसारित/प्रदर्शित कार्यक्रमों के कंटेन्ट में दृश्य
सहित ऐसी कोई भी सामग्री शामिल नहीं है। पैनलिस्टों/प्रतिभागियों द्वारा अपील करने पर उन्हें किसी पार्टी
विशेष या उम्मीदवार की संभावना को बढ़ावा देने या चुनाव के परिणाम को प्रभावित करने के रूप में माना
जा सकता है। इसमें जनमत सर्वेक्षण और मानक बहस, विश्लेषण, दृश्य और ध्वनि-बाइट्स का प्रदर्शन शामिल
होगा। इसमें टीवी, केबल नेटवर्क, रेडियो, सिनेमा हॉल में किसी भी चुनावी मामले पर राजनीतिक विज्ञापन,
किसी भी मतदान में थोक एसएमएस/वॉयस संदेशों, ऑडियो विजुअल डिस्प्ले का उपयोग आदि भी शामिल
है। आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर राजनीतिक विज्ञापनों के लिये
आयोग के पूर्व आदेशानुसार राज्य/जिला स्तर पर गठित समितियों द्वारा पूर्व-प्रमाणन की आवश्यकता
होगी। इस संदर्भ में आयोग द्वारा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का एनबीएसए द्वारा 3 मार्च, 2014 को जारी
"चुनावी प्रसारण के लिए दिशा-निर्देश की ओर विशेष रूप से ध्यान आकर्षित किया गया है। इंटरनेट
एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) ने आम चुनावों के दौरान चुनावी प्रक्रिया की
अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्लेटफार्मों के स्वतंत्र, निष्पक्ष और नैतिक उपयोग को सुनिश्चित
करने के लिए सभी भाग लेने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए एक स्वैच्छिक आचार संहिता
भी विकसित की है। सभी चुनावों के दौरान इस स्वैच्छिक आचार संहिता का पालन किया जाना
चाहिए। यह संहिता वर्तमान लोकसभा चुनावों में भी लागू है। इस संबंध में आयोग द्वारा सभी संबंधित
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का 20 मार्च, 2019 की स्वैच्छिक आचार संहिता की ओर ध्यान आकर्षित
किया गया है।
आयोग द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया है कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार या कोई
अन्य संगठन या व्यक्ति मतदान के दिन और मतदान के दिन से एक दिन पहले प्रिंट मीडिया में कोई
विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगा, बशर्ते कि राजनीतिक विज्ञापनों की सामग्री पूर्व-प्रमाणित हो। उनके
द्वारा राज्य/जिला स्तर पर एमसीएमसी समिति से अनुमोदन लेना होगा। आवेदकों को ऐसे विज्ञापनों
के प्रकाशन की प्रस्तावित तिथि से दो दिन पहले राज्य/जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी को आवेदन
करना होगा। आयोग द्वारा यह भी कहा गया है कि पाठकों को गुमराह करने के लिए समाचार सुर्खियों
के रूप में राजनीतिक विज्ञापन विशेष रूप से समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं किए जाएंगे। किसी पार्टी
विशेष की जीत की भविष्यवाणी करने वाले विज्ञापनों पर स्पष्ट प्रतिबंध रहेगा और चुनाव परिणामों
से संबंधित किसी भी प्रकार की अटकलों से संबंधित मैटर से भी बचना चाहिए। प्रेस काउंसिल के
पत्रकारों का आचरण के मानदंडों के भाग (ए) पैरा 2 (xii) पर भी विशेष ध्यान आकर्षित किया गया
है। इसमें यह कहा गया है कि एक संपादक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापनों सहित अन्य सभी
मामलों के लिए जिम्मेदार होगा।
===============
मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें
मदंसौर 8 अप्रैल 24/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने लोकसभा
निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024
तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग
को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति
फर्नीचर, दूरभाष आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।
================
गायत्री परिवार ने सुदामा नगर स्थित बालाजी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया
इस अवसर पर ट्रस्टी दिनेश पोरवाल ने कहा कि हर वर्ष हनुमान जयंति पर यहां भण्डारा होता है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण करते है। सुबह से शाम तक गायत्री परिवार के श्रमदानियों ने अपना अमूल्य समय निकालकर मंदिर को साफ सुथरा किया है जो सराहनीय है।
हर्ष शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में मंदिर में दर्शन करने से ज्यादा वहां की साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिये। जैसे हम अपने घर को साफ स्वच्छ रखते है ऐसे ही सार्वजनिक स्थानों एवं मंदिरों को भी साफ रखना चाहिये।
रमेश सोनी ने कहा कि हमें अपने आसपास व अपने वार्ड में स्थित मंदिरों की नियमित साफ सफाई करना चाहिये।
योगेशसिंह सोम ने कहा कि मंदिर में हमारे देवी देवता विराजमान है। यहां से ऊर्जा का संचार होता है। ऐसे स्थान को गंदा नहीं रखना चाहिये। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी श्रमदान कर सफाई करना चाहिये जिससे मन स्वच्छ और शरीर स्वस्थ रहता है। आपने कहा कि यहां के मंदिर की व्यवस्था अच्छी बनी हुई है। यहां के ट्रस्टी दिनेश पोरवाल समय निकालकर यहां कार्य किया जाता है। ऐसे व्यक्ति की ही समाज को आवश्यकता है।
सेवानिवृत्त कोषालय अधिकारी बी.एल. चौहान ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अच्छे कार्य में पेंशनरों को भी सहयोग करना चाहिये। बगीचों व मंदिरों में जाने के साथ ही वहां स्वच्छता बनाये रखना भी हमारा कर्तव्य है। हम बदलेंगे तो युग बदलेगा ऐसी सोच के साथ कार्य करना चाहिये। जिससे आने वाली पीढ़ी को भी सीख मिले।
इस अवसर पर रमेश सोनी, नालछा माता ट्रस्टी हर्ष शर्मा, योगेशसिंह सोम, सेवानिवृत्त कोषालय अधिकारी बी.एल. चौहान, समाजसेवी दिनेश पोरवाल, संजय चन्द्रावत, विनोद सक्सेना, रमेशचन्द्र गुप्ता आदि ने श्रमदान किया।
==============
कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंह गुर्जर आगामी 10 अपे्रल को धुंधडका ब्लाॅक का दौरा करेगे
मंदसौर। मंदसौर-जावरा- नीमच संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह गुर्जर आगामी 10 अप्रैल 2024 बुधवार को धुंधडका ब्लॉक के विभिन्न गांव में दस्तक देकर जन आर्शिवाद लेगे। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन, लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटील, मल्हारगढ विधानसभा प्रत्याशी श्री परशुराम सिसोदिया, धुंधडका ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष श्री गोपाल विश्वकर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष श्री विशाल आंजना सहित क्षेत्र के जिला कांग्रेस पदाधिकारीगण, ब्लाॅक कांग्रेस पदाधिकारीगण, मंडलम अध्यक्षगण, मोर्चा, विभागो, प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ नेतागण साथ रहेगे।
लोकसभा मिडीया प्रभारी एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी श्री गुर्जर धुंधडका ब्लॉक में ग्राम डिगांव में प्रातः 9 बजे, माल्या खेरखेड़ा 9.30 बजे, जग्गाखेड़ी (नाहरगढ़) 10 बजे, सूरी 10.30 बजे, लोध 11 बजे, रठाना 11.30 बजे, चिरमोलिया दोपहर 12 बजे, नेतावली 12.30 बजे, बासाखेड़ी 12.45 बजे, गुर्जरबरडिया 1 बजे, चिपलाना 1.30 बजे, रिंडा 2 बजे, भाटरेवास 2.15 बजे, अफजलपुर 2.30 बजे, गुदीयाना 3 बजे, झावल 3.15 बजे, सेमलिया काजी 3.30 बजे,कुंचड़ोद शाम 4 बजे, रातीखेड़ी 4.30 बजे,जोगीखेडा 4.45 बजे, निपनिया अफजलपुर 5 बजे, ,हतूनिया 5.15 बजे,धमनार 5.30 बजे, गुलियाना 6 बजे, धुंधड़का 6.15 बजे, बाबरेचा फन्टा 6.45 बजे, लदुसा 7 बजे आदि गांव में जनसंपर्क करेगे।
अतः क्षेत्र के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियो,, ब्लाॅक कांग्रेस पदाधिकारियो,, मंडलम अध्यक्षगण, मोर्चा, विभागो, प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण एवं वरिष्ठ नेताओं सहित आम कांग्रेसजनो से आग्रह है कि श्री गुर्जर के दौरा कार्यक्रम में सहभागीता कर कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प ले।
===============
=======
सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री दिनेश जोशी, वरिष्ठ सदस्यगण ओमप्रकाश व्यास, राधेश्याम शर्मा, बंशीलाल जोशी, शिवनारायण उपाध्याय, रामप्रसाद शर्मा ने गोविन्द माधव भगवान के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में समाज में एकता का सूत्रपात करने तथा समाज के हर व्यक्ति के सुख-दुख में सहभागिता करने की बात कही।
इस अवसर पर समाज के युवा इकाई अध्यक्ष श्री विनोद व्यास व भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हितेश शुक्ला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ श्री रामकिशोर एडवोकेट का सम्मान किया।
कार्यक्रम मंे समाज संरक्षक राजेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, भरत दुबे, अशोक जोशी, सदस्यगण पंकज शर्मा, शेलेन्द्र जोशी, डॉ. देवेन्द्र शर्मा, शिक्षक रमेशचन्द्र शर्मा, राजेन्द्र शुक्ला, मुकेश शर्मा, तरूण शुक्ला, अमीत जोशी, योगेश भट्ट, अनुप जोशी, दिलीप शर्मा, नागेश्वर व्यास एडवोकेट, राहुल शर्मा, प्रफफुल पालरीया, अखिलेश शुक्ला, अनिरूद्ध शर्मा, गोविन्द व्यास, कमलेश जोशी, प्रितेश जोशी, राजेन्द्र रावल, राहुल ज्ञानी, दिपक जोशी, दिपक शुक्ला, आदि समस्त समाजजनों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हिमांशु यजुर्वेदी ने किया व आभार गोपाल शर्मा एडवोकेट ने माना।
=========
स्वर्णकार समाज शहर पंचायत का होली मिलन समारोह संपन्न
धर्मशाला निर्माण के दानदाताओं का किया बहुमान
समाज के अध्यक्ष श्री अर्जुन डाबर ने बताया कि कार्यक्रम में समस्त स्वर्णकार बंधुओं ने सपरिवार भाग लेकर निर्माणाधीन धर्मशाला का अवलोकन किया। इस अवसर पर गुरुवर श्री श्वासानंद जी महाराज एवं क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने भूमि दानदाता दानवीरों सर्व श्री नागेश्वर सोनी, अर्जुन डाबर, गोपाल सोनी एवं प्रोफेसर राधेश्याम सोनी को भूमि दान हेतु बधाई दी। निर्माण कार्य में कक्ष निर्माण हेतु 3 लाख 11 हजार-3 लाख 1 हजार रुपया समर्पित करने वाले श्री भंवरलाल अफजलपुर वाला, अजय सोनी डायमंड ज्वेलर्स, चंद्रप्रकाश नारायणगढ़ वाला, राजेश सोनी प्रतापगढ़ वाला, राजा भैया प्रतापगढ़ वाला, दीपक दीवान एवं विजयप्रकाश सोनी का बहुमान किया। समाज में वरिष्ठ जन एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कारूलाल सोनी एवं संरक्षक पृथ्वीराज सोनी ने शुभकामनाएं ज्ञापित की।
आयोजन की भोजन व्यवस्था का दायित्व सर्व श्री विमल वर्मा विनोद सोनी एसएसएन, दीपेंद्र सोनी, जुगल किशोर सोनी, गोपाल सोनी बरखेड़ा वाला, हितेश सम्राट ने सफलता पूर्वक संभाला । समाज के सदस्यों का पंजीयन तथा मंदिर हेतु राशि संकलन श्री अजय चौधरी, श्री ओम प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया। मंच पंडाल बैठक व्यवस्था प्रभारी कमलेश पटवारी, आशीष तथा राजेश सीतामऊ वाला थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. राधेश्याम सोनी ने किया व अंत में अशोक सोनी पतंजलि ने सबका आभार माना।
=================
===================
लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस ने कार्यकर्ताओ का निष्कासन समाप्त किया
मन्दसौर- जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विधायक श्री विपिन जैन द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 में चारों विधानसभा में जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में पदस्थ पदाधिकारी द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने पर निष्कासित किया गया था उन सभी का निष्कासन तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया
================