नीमचमध्यप्रदेशराजनीति
कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप गुर्जर पहुंचे इंदिरा नगर मुकेश पोरवाल ने किया स्वागत

नीमच। लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी दिलीपसिंह गुर्जर आज रविवार 7 अप्रैल को नीलकंठ जाते समय पोरवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल के निवास स्थान इंदिरा नगर पहुंचे। यहां अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने दिलीप गुर्जर की पुष्प वर्षा कर अगवानी की। निवास पर दिलीप गुर्जर को तिलक किया व पुष्पमाला और साफा पहनाकर शाल श्रीफल से मुकेश पोरवाल व पार्षद सुमित्रा पोरवाल परिवार ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दिलीप गुर्जर के साथ पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, डाक्टर संपत स्वरूप जाजू , जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, तरुण बाहेती, राकेश अहीर , योगेश प्रजापति, दिग्विजय सिंह, भानुप्रताप सिंह राठौर, पार्षद हरगोविंद दीवान, पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल, शांतिबाई पोरवाल, आंचल गुप्ता, प्रभा बैरागी, श्रीमती ममता रामसिंह गुर्जर, समीर गुर्जर, मनोहर गुर्जर, गजेन्द्र यादव , प्रेमनारायण गुप्ता, गौरव पोरवाल, शिव रामसिंह गुर्जर सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।