गौ पूजन के साथ नव वर्ष मिलन समारोह एवं गुड़ी पड़वा पर्व मनाया गया
गुड़ व मिश्री खिलाकर गौ माता का पूजन किया गया
नीमच
डॉ. बबलु चौधरी
गौशालाओं में गौ पुजन, एवं पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया
विकास खण्ड मनासा की श्री कृष्ण गौशाला भाटखेड़ी में गौरक्षा वर्ष दि ०9 अप्रैल 2024 गुड़ी पड़वा को मनाया गया, गौशाला में गो माता का पूजन पूजन किया गया, गौ माता कों पुष्पहार पहना कर गुड़ खिलाया, डॉ. के. के. शर्मा उपसंचालक पशुपालन विभाग नीमच के द्वारा गौ पूजन किया गया तथा गोवंश को गुड़ खिलाया गया, गौ शाला में पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गौवंश को टेगिंग, टीकाकरण
व उपचार किया गया। उपसंचालक पशु पालन विभाग नीमच के द्वारा उपस्थित गौशाला संचालक समुह को गौवंश के रख रखाव साफ सफाई व गोबर, गौमुत्र के व्यवसायिक उपयोग के बारे में बताया तथा गोशाला में वृक्षारोपण किया गया
उक्त कार्यक्रम में डॉ. के. के शर्मा उपसंचालक के साथ डॉ. ए. आर. धाकड़ वरिष्ठ पशु चिकित्सक नीमच, डां सदीप शर्मा पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी मनासा, डॉ. आशिष शर्मा,डॉ. देविलाल पाटीदार चलित पशु चिकित्सा ईकाई मनासा, श्री भवर सिंह पवार सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, श्री पी०सी० पाटीदार सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी गौशाला पूर्व अध्यक्ष प्रभुलालजी पाटीदार, संरक्षक मदन जी झवर, कमलाशंकर जी विश्वकर्मा,अध्यक्ष ओकारलाल जी सुथार, सचिव रामेश्वर जी जोशी, मोहन लालजी पाटीदार, ओम जी ड़ाढ़, सुरेश जी बसेर, शोभाराम जी पाटीदार, कैलाश बासाब, पूर्व सरपंच दीपक जोशी, पत्रकार डॉ. बबलू चौधरी, श्याम जी चौधरी, भरत जी पाटीदार, विपिन बिरला, बापू लाल जी धनगर एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।