भादवामाता में सुबह 11 बजे घट स्थापना के साथ शुरू होगा मेला पढ़े पूरी खबर
नीमच -भादवामाता हिन्दू नववर्ष चैत्र प्रतिपदा पर शहर सहित अंचल के देवी मंदिरों में मंगलवार को घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र की नौ दिवसीय आराधना शुरू होगी। शहर में श्री भूतेश्वर मंदिर के समीप अन्नपूर्णा मंदिर, श्री कैला माता मंदिर में सुबह शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ नवरात्रि पर्व प्रारंभ होगा। रोज दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक चौकी बैठेगी।
सुबह-शाम महाआरती होगी। इसी प्रकार एलआईसी रोड सात माता कालिका मंदिर, किलेश्वर मंदिर रोड कालिका माता मंदिर, बघाना में अंबा माता मंदिर, रेगर मोहल्ला सहित अन्य देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ नौ दिवसीय आराधना होगी। जिला मुख्यालय से 19 किमी दूरी स्थित आरोग्य तीर्थ स्थल भादवामाता में मंगलवार सुबह 11 बजे से घट स्थापना होगी। पुजारियों द्वारा माता मंदिर में जवारे बोए जाने के बाद महाआरती की जाकर घट स्थापना के साथ शिखर पर ध्वजारोहण किया जाएगा। इसके मेले का शुभारंभ होगा। चुनाव आचार संहिता होने से मंदिर पर ध्वजारोहण प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। हर साल की तरह इस बार यहां भी नौ दिनों तक यहां मेला लगेगा। इसकी तैयारियां जिला प्रशासन व ग्राम पंचायत द्वारा की गई है।
मंदिर संस्था प्रबंधक अजय ऐरन ने बताया इस साल मंदिर निर्माण चल रहा है। भक्तों के लिए पाटीदार समाज धर्मशाला के सामने से ही आगमन व प्रस्थान का मार्ग रखा है। मंदिर परिसर में विद्युत साज-सज्जा की गई। बिजली, स्वच्छता, अस्थायी पुलिस चौकी सहित विभिन्न प्रकार की तैयारियां की जा चुकी हैं। ग्राम पंचायत दड़ौली के ग्राम अंबा के जंगलों में अंचल की प्रसिद्ध अंबा माता मंदिर में देवी विराजित हैं। जहां मंगलवार से नवरात्रि मेला शुरू होगा। इसमें दिन में भागवत कथा और रात में सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
समिति अध्यक्ष मनोहरलाल राठौर अध्यापक ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे ग्राम झिरमिर से कलश यात्रा शुरू होगी। इसमें अंबा माता मेले के सकल ग्राम के ग्रामीण, माताएं-बहनें शामिल होंगी। कलश यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों से होते अंबा माता मंदिर पहुंचेगी। जहां नवरात्र मेला और भागवत कथा शुरू होगी। मंदिर परिसर में व्यासपीठ पर पं. कमलेश महाराज द्वारिकापुरी वाले विराजित होकर रोज सुबह 11बजे से श्रीमद् भागवत कथा सुनाएंगे।
समिति सचिव राजेंद्र पाटीदार ने बताया कि नवरात्र मेले के तहत 11 अप्रैल को भजन संध्या, 13 को रंगारंग आर्केस्ट्रा सहित रोज धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। भादवा माता में नौ दिन चलने वाले मेले में 3 लाख के लगभग श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला व मंदिर प्रशासन ने पर्याप्त व्यवस्था की है। मालवा की वैष्णोदेवी के नाम से प्रसिद्ध महामाया भादवा माता का तकरीबन दसवीं शताब्दी का मंदिर है। मुख्य आकर्षण का केंद्र 16 अप्रैल को रात 10.30 बजे से महाष्टमी का हवन होगा।