अंधरा बाबा की शोभायात्रा में उमड़े हजारों श्रद्धालु

अंधरा बाबा की शोभायात्रा में उमड़े हजारों श्रद्धालु
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 19 में स्थित ज्ञानचक्षु जी महाराज का मंदिर, जो अंधरा बाबा के नाम से विख्यात है, यहां हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। श्री हरिकीर्तन समिति हनुमतनगर, पीपीगंज के तत्वाधान में आयोजित इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा बाबा के मंदिर से प्रारंभ होकर मा वैष्णो फार्मा, रामनगर, गुड़ मंडी, ताज हॉस्पिटल, पुरानी पशु बाजार, मुख्य चौराहा, फल मंडी होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंची। इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि यह संकीर्तन लगातार 65 वर्षों से आयोजित हो रहा है और कैलेंडर नववर्ष की पूर्व संध्या से शुरू होकर कैलेंडर नववर्ष में समाप्त होता है।शोभायात्रा में गंजू वर्मा महामंत्री, नगर व्यापार मंडल पीपीगंज, पीएन श्रीवास्तव , गणेश मद्धेशिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।