ग्रामीण गौशाला बेहपुर मे श्री मद भागवत कथा एवं मेले का आयोजन किया गया

खजुरिया सारंग से दीपक टेलर
बेहपुर। संत श्री रोटिराम जी ग्रामीण गौशाला पर इस वर्ष भी श्री मद भागवत कथा एवं मेले का आयोजन किया गया कथा वाचक पण्डित श्री गोपाल कृष्ण पाराशर धुंधड़का वाले के मुखारविंद से कथा का सेवन कराया जा रहा था।
भागवत कथा दिनांक 6 से 12 फरवरी तक चली काफी संख्या में गांव व आप पास क्षेत्र के भक्त जन कथा सुनने पहुंचे रहे थे जो कि आज पुनम के दिन पुर्ण आहुति हुई ओर महा आरती कर प्रसाद वितरण कि गई कथा का सेवन करने के लिए हजारों कि संख्या में भक्त जन आए साथ ही बताया गया कि हर वर्ष से इस बार मेले में ज्यादा दुकानें ओर रेण्ड आई टीम जीवन दाता मन्दसौर एवं राजस्थान ने संत श्री रोटिराम जी ग्रामीण गौशाला में 46 वां रक्त दान शिविर आयोजित किया। टीम जीवन दाता 5 वर्षों से इस क्षेत्र में सेवा दे रही है रक्त दे कर हम किसी कि भी जान बचा सकते हैं।
जनपद पंचायत मन्दसौर सदस्य अर्चना टांक ने बताया कि पहले भी संत श्री रोटिरामजी ग्रामीण गौशाला में सर्व समाज सम्मेलन हुआ था उसमें भी टीम जीवन दाता मन्दसौर ने शिविर का आयोजन किया था हम सब को रक्त दान करना चाहिए जनपद सदस्य बाबुलालजी टांक ने बताया कि मेरे द्वारा बार-बार प्रयत्न किया जा रहा है कि संत श्री रोटिरामजी ग्रामीण गौशाला में सीएम राईस स्कूल बने इसके लिए कहीं बार मेने डिप्टीसीएम श्री जगदीश देवड़ा और शिक्षा प्रभारी श्रीमति निर्मला भूरिया को भी पत्र दे दिया है इस क्षेत्र से 52 गांव जुड़ते हैं तो यहां पर सीएम राईस स्कूल बनना चाहिए इस लिए आज फिर मेरे द्वारा अधिकारीयों को पत्र दिया जा रहा है