सहायक निर्वाचन अधिकारी सोलंकी के मार्गदर्शन में बीएलओ, सुपरवाइजर कि आवश्यक बैठक संपन्न

गरोठ—आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सहायक निर्वाचन अधिकारी चंदर सिंह सोलंकी के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत सभागार में बीएलओ, सुपरवाइजर कि आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में 12 घ कैसे भरें,85+व पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के व मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं हों आदि के बारे में जानकारी दी गई। जहां कम प्रतिशत मतदान हुआ है, वहां के मतदान केन्द्रों पर स्वीप प्लान अंतर्गत गतिविधियां आयोजित की जाए।
जिसमें तहसीलदार श्रीमती प्रियंका मिमरोट, प्रभारी तहसीलदार किरण गेहलोत, राकेश बर्ड , नायब तहसीलदार, बीईओ भगवान सिंह चौहान, निर्वाचन शाखा से अरविंद व्यास, कैलाश चन्द्र जागरी, प्रदीप शर्मा, दिलीप कछावा, अशोक व्यास, प्रदीप शर्मा, अनिल चंदेल,दिपक शर्मा, नरेंद्र मालवीय, महिला बाल विकास सुपरवाइजर रेखा सोनी , खुशबू बlगड़िया ,शोभा धमानिया,, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आदि उपस्थित रहे।