खेलमंदसौरमंदसौर जिला

दशपुर विद्यालय ने जीती हाकी प्रतियोगिता, सेंट थामस की टीम दूसरे नंबर पर रही

 

हाकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में एसपी अभिषेक आनंद ने कहा- हाकी खिलाड़ियों ने देश व प्रदेश में मंदसौर का मान बढ़ाया

स्व. श्री केबी दुबेला की स्मृति में आयोजित हुई छह दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का खेल दिवस पर हुआ समापन

मंदसौर। स्व. श्री केबी दुबेला की स्मृति में मंदसौर में 12 वर्ष आयु के बालक-बालिकाओं की इंटर स्कूल हाकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छह दिवसीय इस प्रतियोगिता में छह विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेल दिवस के अवसर पर खेला गया। जिसमें दशपुर विद्यालय की टीम ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया। दूसरे स्थान पर सेंट थामस विद्यालय की टीम रही और तीसरे स्थान पर डेस्टर विद्यालय की टीम रही। प्रतियोगिता का अायोजन एस्ट्रो टर्फ हाकी खेल मैदान पर हुआ।

गुरूवार को प्रतियोगिता के समाापन अवसर पर विजेता टीमों को मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, भाजपा नेता अनिल कियावत, पूर्व वरिष्ठ खिलाडी श्री रुनवाल, भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक विनय दुबेला, सांसद प्रतिनिधि बंशी राठौर, जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा, उद्योगपति विशाल गोयल, लक्की बाडोलिया, अजय बाडोलिया, अजयप्रतापसिंह देवड़ा, धर्मपाल चंदेल, उदयभान सूरा द्वारा सम्मानित किया गया खेल दिवस पर आयोजित हुए फाइनल मैच से पहले मेजर ध्यानचंदजी व स्व. केबी दुबेला के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने कहा की मंदसौर के हाकी खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल प्रदर्शन के माध्यम से मंदसौर का नाम प्रदेश, देश व विदेश तक गौरवान्वित किया है। लगातार अभ्यास और प्रतियोगिताएं आयोजित होने से खिलाड़ियों को अपने खेल में निखार का अवसर मिलता है। आने वाले समय में मंदसौर से और भी खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे यहीं उम्मीद है। स्वागत उदबोधन विनय दुबेला ने दिया। खेल गतिविधि की जानकारी जिला खेल अधकारी विजेंद्र देवड़ा ने दी। संचालन रजाक खान व आभार कुलदीपसिंह सिसोदिया ने माना।इस अवसर पर हाकी कोच अविनाश उपाध्याय, कुलदीपसिंह सिसोदिया, शैलेन्द्र मसीह, कोच रजाक खान, वैभव चौरसिया, मीत चौहान, रवि कोपरगावकर, मंगल बैरागी, ओमप्रकाश गुर्जर, भारतसिंह, राजेन्द्रसिंह आदि उपस्थित थे।

==========

प्रतियोगिता मे दशपुर विद्यालय, सेंट थामस, डेक्सर विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, आदित्य पब्लिक स्कूल की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान दशपुर विद्यालय, द्वितीय स्थान सेंट थामस एवं तृतीय स्थान डेस्टर विद्यालय की टीम ने प्राप्त किया।

====================

ये सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये

दशपुर विद्यालय के निर्मल और सोनू, सेंट थामस सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा नियति और दर्शील, डेस्टर ग्लोबल स्कूल के वीरेंद्र और खुशी, केंद्रीय विद्यालय के पयेश और आदित्य पब्लिक स्कूल के राजदीपसिंह निनामा प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गये।

 

नेशनल पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का किया सम्मान

प्रतियोगिता में समापन अवसर पर वर्ष 2024 में नेशनल पदक जीते वाले खिलाड़ियों का भी सम्मान किया गया। इनमें अभय कुमावत, चिराग खेरलिया, अजय कनोजिया, आरव कोपरगांवकर,

अक्षा बी, वैशाली चौहान, सरहना राठौर, यशोदा मोयल, आरव तिवारी एवं रिया डोसी को सम्मानित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}