सीतामऊ पुलिस द्वारा डोडाचुरा तस्करो पर कार्यवाही पीकअप गाङी से 80 किलो डोडाचुरा जप्त दो तस्कर गिरफ्तार

*************************************
सीतामऊ। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतु एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश में 12.11.2022 को मुखबीर सूचना पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्री महेन्द्र तारणेकर के नेतृत्व मे एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह , थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. दिनेश प्रजापति के द्वारा थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि लाखनसिंह भूरिया को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ नागराज खेड़ा बालाजी मन्दिर के सामने सीतामऊ मन्दसौर रोड़ पर
आरोपी गण 01.नगाराम पिता भीमाराम जाट उम्र 42 वर्ष निवासी नांद थाना पीएस ग्रामीण तहसील जिला बाङमेर 02.मुसेखान उर्फ मुसा खान पिता मल्ले खान जाति मिरासी उम्र 40 वर्ष निवासी आकाशवाड़ी रोङ लक्ष्मीनगर तहसील जिला बाङमेर कब्जे वाली पीकअप क्रमांक GJ21W6319 की स्कीम से जप्त किया 80 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा कुल किमती 01 लाख 60 हजार रुपये का जप्त किया गया व आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया ।
गठीत टीम को आज रात्रि मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुऐ उनि लाखनसिंह भूरिया के द्वारा नागराज खेड़ा बालाजी मन्दिर के सामने सीतामऊ मन्दसौर रोड़ आरोपी नगाराम पिता भीमाराम जाट उम्र 42 वर्ष निवासी नांद थाना पीएस ग्रामीण तहसील जिला बाङमेर , मुसेखान उर्फ मुसा खान पिता मल्ले खान जाति मिरासी उम्र 40 वर्ष निवासी आकाशवाड़ी रोङ लक्ष्मीनगर तहसील जिला बाङमेर के कब्जे वाली पीकअप क्रमांक GJ 21 W6319 की स्कीम जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार आरोपी नगा राम जाट व मुसे खान उर्फ मुसे खान मिरासी से पुछताछ मे बताया कि हमारे कब्जे वाली पीकअप क्रमांक GJ 21W6319 की स्मिक से जो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा सीतामऊ पुलिस जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध थाना सीतामऊ पर अपराध क्रमांक 678/22 धारा 8/15,29 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है । प्रकरण मे गिरफ्तार शुदा आरोपीयों से और पुछताछ कर विवेचना जारी है ।
जप्त मशरुका -80 किलोग्राम डोडाचुरा किमती 01लाख 60 हजार रुपये, पीकअप क्रमांक GJ21W6319 किमती 08 लाख रुपये
सराहनीय कार्य -निरीक्षक दिनेश प्रजापति , उनि लाखनसिंह भूरिया , आऱक्षक 464 रणजीत सिंह आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 834 अरुण शर्मा , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।