सत्य साइन टाउनशिप में बन रही सड़क का अवलोकन किया

शामगढ़-नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव ने आज सत्य साइन टाउनशिप में जाकर आम नागरिकों से जन संवाद किया एवं वहा की समस्याओं के बारे में जानकारी ली सड़क के नगरीकरण के कार्य का अवलोकन भी करते हुए राजू भाई नरेंद्र यादव ने बताया कि नगर मके 15 ही वार्डों में बिना किसी भेदभाव के उच्च गुणवत्ता पूर्ण सड़क एवं सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है शामगढ़ में कुछ वर्षों में सभी वार्डों में सड़कों का निर्माण कर दिया जाएगा नालियां बनाई दी जाएगी आम जनता परेशान ना हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे नगर को नंबर वन बनाने में स्वच्छता प्रभारी भरपूर प्रयास कर रहे हैं
नगर की जनता भी स्वच्छता में सहयोग करें कूड़ा करकट रोड पर ना फेके नालियों में ना डालें नगर परिषद की कचरा गाड़ी में ही कचरा डालें इस अवसर पर जलकल सभापति बंटी आशक वार्ड नंबर 10 पार्षद प्रतिनिधि नवीन फरक्या वरिष्ठ पत्रकार मुकेश रतनावत भाजपा नेता कृष्णकांत सेठिया राजू भाई वेद मुकेश नील अमित चौधरी मोजूद थे।