
ताल –शिवशक्ति शर्मा
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व एसडीओपी सुश्री सबेरा अंसारी के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ की धर पकड़ की कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 5-4-24 को प्राप्त मूखबीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए फतेहपुर मरमिया खेड़ी फंटा आम रोड़ ताल पर नाकाबंदी के दौरान पकड़े गए आरोपी अमजद खान पिता अंसार खान पठान जाति मुसलमान उम्र 42 साल निवासी खटीक मोहल्ला ताल के कब्जे वाली मोटरसाइकिल स्प्लेंडर रजिस्ट्रेशन क्रमांक एमपी 43 इजी 6902 के साथ अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर इसमें कुल वजन तीस ग्राम कीमत ₹90000 व नगदी 143300रूपयो को जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया व आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/ 2024 धारा 8 /21,29 एनडीपीसी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी अमजद से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ करने पर अपनी मां अजीजा बी को देने तथा उसके साथी विजय जायसवाल निवासी निपानिया लीला को बेचने के लिए देने जाना था, जो उक्त ब्राउन शुगर (स्मैक)इसमें नौगांव राजस्थान तरफ से खरीदी गई है जिसके संबंध में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी –
1.अमजद खान पिता अंसार खान पठान जाति मुसलमान खटीक मोहल्ला ताल।
2. विजय पिता सुंदरलाल जायसवाल जाति कलाल उम्र 50 साल निवासी निपानिया लीला थाना ताल को गिरफ्तार किया गया
फरार आरोपी – इरफान खान पिता अंसार खान पठान जाति मुसलमान निवासी खटीक मोहल्ला ताल व अजीजा बी उर्फ अम्मा पति अंसार खान पठान जाति मुसलमान निवासी खटीक मोहल्ला ताल फरार है।
सराहनीय योगदान
ताल थाना प्रभारी प्रकाश गडरिया, उप निरीक्षक मोहम्मद अयूब खान, सहायक उप निरीक्षक कैलाश बोराणा, सहायक उप निरीक्षक पंकज भंबोरिया ,सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र भंबोरिया,आरक्षक शुभम सिंह , दशरथ, विक्रम चौधरी ,ईश्वर धाकड़ की मुख्य भूमिका व महिला आरक्षक पूजा चौधरी, पूजा प्रिया ठाकुर का सराहनीय योगदान रहा।