कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

पुलिस द्वारा लसुड़िया राठौर में वृद्ध महिला के हत्या का किया पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

/////////////////////////////////////
आरोपियों के कब्जे से लुटी गई 4 अफीम तथा मोटरसाइकिल सहित घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त किया


पिपलिया मंडी। पुलिस द्वारा विगत दिवस हुए वृद्ध महिला के अंधे कत्ल का किया गया पर्दाफाश। विगत दिवस थाना पिपलिया मंडी के ग्राम लसुड़िया राठौर में वृद्ध महिला की धारदार हथियार से हत्या उपरांत अफीम लूट की घटना का मंदसौर पुलिस द्वारा किया गया पर्दाफाश, घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गयी अफीम बरामद की।
28.03.24 को थाना पिपलिया मंडी पर सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम लसुड़िया राठौर में वृद्ध महिला की हत्या कर दी गयी है। घटना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी पिपलियामंडी श्री नीरज सारवान तत्काल घटनास्थल पहुंचे। इसके साथ ही साक्ष्य संकलन हेतु एफ.एस.एल. अधिकारी जिला रतलाम श्री अतुल मित्तल और स्निफर डॉग मय हेण्डलर भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं अन्य अधिकारीगणों द्वारा घटनास्थल एवं शव का बारिकी से निरीक्षण करने पर यह तथ्य ज्ञात हुआ कि मकान के मुख्य एवं अन्दर के प्रवेश द्वार पर कोई भी फोर्स एन्ट्री नही है एवं महिला की पीछे से धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कारित कर कुण्डे में रखी अफीम को लूटकर ले गये है। प्रथम दृष्टया उक्त मामला वृद्ध महिला की हत्या कर अफीम लूट होने से थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 450,460,394,397,302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी करने हेतु विशेष कार्ययोजना निर्मित कर निर्देशित किया गया । साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मल्हारगढ़ के नेतृत्व में थाना प्रभारी पिपलियामंडी, थाना प्रभारी मल्हारगढ़, थाना प्रभारी नारायणगढ़, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी की संयुक्त टीम गठित की गयी। चूंकि उक्त मामला अकेली वृद्ध महिला की हत्या कर अफीम की लूट से संबंधित था जिसके कारण संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल, शव निरीक्षण एवं अन्य परिस्थितिजन्य साक्ष्य का विश्लेषण कर विवेचना के बिन्दु निर्धारित किये गये।

अपराध की कार्यशैलीः- मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की दिनांक 27.03.24 की रात्रि में ग्राम लसुड़िया राठौर में महिला की हत्या कर अफीम लूट की घटना हुई थी जिसमें अपराध घटित करने में राहुल पिता रमेशचन्द्र बावरी निवासी हरमाला शामिल है। उक्त सूचना पर से आरोपी राहुल बावरी को बोरदिया फंटे से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गयी जिसने बताया कि उसने अपने साले अनिल बावरी व साथी दशरथ चौधरी, किशोरदास बैरागी निवासीगणग्राम चावली के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से ग्राम लसुड़िया राठौर निवासी चन्द्रकुंवर पति स्व. समन्दर सिंह राठौड़ उम्र 70 वर्ष की हत्या कर दी थी और कुण्डे में रखी अफीम लूट कर ले गये थे। दशरथ जाट शातिर तस्कर होकर उस पर पूर्व में जिला चित्तोड़गढ़ थाना निम्बाहेड़ा सदर पर अपराध क्रमांक 199/18 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबध्द होकर जमानत पर है। इस दौरान वह अपने निवास स्थान के आसपास के ग्रामों से अफीम एवं डोड़ाचुरा एकत्र कर गुजरात एवं राजस्थान परिवहन का कार्य करता है। जिसके कारण उसे यह पता होता है कि कहां पर अफीम का उत्पादन ज्यादा या कम हुआ है। ग्राम चावली घटनास्थल ग्राम लसुड़िया राठौर से 2.5 कि.मी. की दूरी पर है जिसके कारण यह तथ्य दशरथ के संज्ञान में था कि चन्द्रकुंवर वृद्ध महिला होकर अफीम की लुनाई एवं चिराई के समय निम्बाहेड़ा से अपने ग्राम लसुड़िया राठौर आकर अकेले निवास करती है और अफीम को अपने पास कमरे में रखती है । जिसके कारण दशरथ जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से वृद्ध महिला के घर में प्रवेश कर हत्या की नियत से अफीम लूटने की घटना को अंजाम दिया।
गिरफ्तार आरोपी :-
1. दशरथ पिता ओमप्रकाश चौधरी उम्र 34 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी
2. अनिल पिता नाथूलाल बावरी उम्र 30 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी
3. राहुल पिता रमेशचन्द्र बावरी उम्र 26 साल निवासी ग्राम हरमाला थाना नारायणगढ़
4. किशोरदास पिता हीरादास बैरागी उम्र 40 साल निवासी ग्राम चावली थाना पिपलियामंडी

जप्त मश्रुकाः– 4 किलो 310 ग्राम अफीम, मोटर सायकल हीरो सुपर स्पलेंडर व बजाज प्लेटिना, घटना में प्रयुक्त लोहे का पुराना छरपला ।

उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मल्हारगढ़ श्री नरेन्द्र सोलंकी, थाना प्रभारी पिपलियामंडी निरी. नीरज सारवान, थाना प्रभारी मल्हारगढ़ निरी. राजेन्द्र कुमार पंवार, थाना प्रभारी नारायणगढ़ निरी. अनिल रघुवंशी, चौकी प्रभारी पिपलियामंडी उनि कपिल सौराष्ट्रीय, उनि शैलेन्द्र सिंह कनेश थाना कोतवाली, उनि संजय प्रताप सिंह थाना मल्हारगढ़, उनि नितिन कुमावत थाना पिपलियामंडी, सुबेदार सतेन्द्र सिंह राजपूत प्रभारी सायबर सेल, सउनि मोहनलाल वर्मा थाना पिपलियामंडी, प्रआर आशीष बैरागी, आर मनीष बघेल सायबर सेल, प्रआर मंगल सिंह थाना वायडीनगर, प्रआर हरीश यादव, प्रआर अर्जुन सिंह थाना कोतवाली,प्रआर भुपेन्द्र सिंह, प्रआर धीरेन्द्र सिंह, प्रआर राजवीर सिंह, प्रआर रामनारायण नागदा, प्र आर 197 वसीम खान, प्रआर सुनील टेलर थाना पिपलियामंडी, प्रआर विजय रामावत,प्रआर प्रकाश सीनम थाना जीरन, आर भानुप्रताप सिंह, आर नरेन्द्र सिंह, आर हरीश राठौर थाना कोतवाली, आर अंकित जाट, आर नरेन्द्र सिंह, आर प्रहलाद सिंह, आर नितेश पाटीदार थाना मल्हारगढ़, आर शिवलाल पाटीदार थाना नारायणगढ़, आर जुगल किशोर, आर वाजिद खान, आर वीपी सिंह, आर शैलेन्द्र सिंह, आर पवन पाटीदार, मआर दुर्गा कुंवर, मआर शिल्पा यादव, मआर कविता नागदा, मआर सपना जाट, मआर संध्या , प्रआर (चालक) रघुवीर सिंह, आर(चालक) सुन्दर सिंह, आर(चालक) प्रमोद मकवाना, आर(चालक) अमृतराम का सराहनीय योगदान रहा।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा उक्त अपराध में उक्त सनसनीखेज अपराध में अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु पूर्व से 10000/- रुपये की ईनाम उद्घोषणा की गयी थी जो कि टीम को पुरस्कृत किया जावेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}