मंदसौरमंदसौर जिला
श्री हनुमान जन्मोत्सव पर होंगे भव्य रंगारंग आयोजन

20 अप्रैल से 15 मई तक मनाया जावेगा श्री हनुमान जन्मोत्सव
शाही महाआरती, विशाल भण्डारा व अ.भा. कवि सम्मेलन का होगा आयोजन
मन्दसौर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बड़े बालाजी मंदिर बस स्टेण्ड पर भव्य हनुमान जन्मोत्सव मनाया जावेगा।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 20 अप्रैल शनिवार दोपहर 12 बजे से भव्य सुन्दरकाण्ड (हरिभक्त मण्डल उज्जैन) द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति होगी और दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार को सायं 7 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बंुदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा।
दिनांक 5 मई, रविवार प्रातः 11 बजे से विशाल शाही महाभण्डारा फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला बस स्टेण्ड मंदसौर में होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
दिनांक 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा। जिसके सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी होंगे। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे। इस दौरान स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), नरेश चंदवानी, राजाराम तंवर, चौथमल शर्मा, दिनेश जोशी, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसौदिया, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला आदि ने सभी मंदसौर नगर के सभी भक्तों एवं काव्य प्रेमियों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा व प्रवक्ता रवि ग्वाला ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 20 अप्रैल शनिवार दोपहर 12 बजे से भव्य सुन्दरकाण्ड (हरिभक्त मण्डल उज्जैन) द्वारा संगीतमय सुन्दरकाण्ड की प्रस्तुति होगी और दिनांक 23 अप्रैल मंगलवार को सायं 7 बजे विशाल शाही महाआरती होगी। महाआरती के दौरान मंदसौर के 151 ढोल, कोटा बंुदी की शहनाई, अजयमेरू के ढोल, उज्जैन की पुष्पवर्षा व आतिशबाजी, तोप व नगाड़े और भव्य रंगारंगा आतिशबाजी और जानेमाने ख्यातनाम 501 कलाकारों द्वारा वाद्ययंत्रों के साथ 251 दीपक से भगवान बालाजी महाराज की भव्य महाआरती होगी व प्रसाद वितरण होगा।
दिनांक 5 मई, रविवार प्रातः 11 बजे से विशाल शाही महाभण्डारा फतेहपुरिया अग्रवाल धर्मशाला बस स्टेण्ड मंदसौर में होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा।
दिनांक 18 मई, शनिवार को सायं 7 बजे से विराट कवि सम्मेलन का आयोजन बालाजी मंदिर परिसर पुराना बस स्टैंड पर होगा। जिसके सूत्रधार राष्ट्रीय कवि मुन्ना बैटरी होंगे। इस कवि सम्मेलन में देश के ख्यातनाम कवि काव्य पाठ करेंगे। इस दौरान स्व. श्री रामनारायण शर्मा काव्य अलंकरण सम्मान समारोह भी आयोजित होगा।
समिति अध्यक्ष पं. दिलीप शर्मा, विनय दुबेला, विनोद रूनवाल (ज्योतिष गुरू), नरेश चंदवानी, राजाराम तंवर, चौथमल शर्मा, दिनेश जोशी, अनिल सुराह, हेमन्त सुराह, महेंद्रसिंह सिसौदिया, सज्जनलाल खमेसरा, शिवशंकर सोलंकी, रवि ग्वाला आदि ने सभी मंदसौर नगर के सभी भक्तों एवं काव्य प्रेमियों से आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।