समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 अप्रैल 2024 बुधवार

///////////////////////////////////
सीमावर्ती मदिरा दुकानें 24 से 26 अप्रेल तक बंद रखने का आदेश
नीमच 2 अप्रैल 2024,कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा मध्यप्रदेश आबकारी
अधिनियम 1915 की धारा-24(1) के अन्तर्गत राजस्थान राज्य में लोकसभा निर्वाचन-2024 के
व्दितीय चरण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र चित्तौडगढ, प्रतापगढ, भीलवाडा में मतदान दिवस 26 अप्रेल 2024
को शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए प्रशासकीय एवं लोकहित में राजस्थान राज्य से लगते हुए, नीमच जिले
के सीमावर्ती तीन किलोमीटर क्षेत्र में आने वाली नीमच जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकाने मतदान
समाप्ति के 48 घंटे पूर्व से अर्थात 24 अप्रेल 2024 को सायं 6 बजे से 26 अप्रेल 2024 को मतदान
समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 4 जून 2024 को संपूर्ण दिवस बंद रखने तथा मदिरा का विक्रय
पूर्णत: प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है। अर्थात शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया गया है।
-00-
जिले में 11 से 13 मई तक ड्राय डे घोषित
नीमच 2 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिनेश जैन व्दारा म.प्र.आबकारी अधिनियम
1915 की धारा 24(1) के तहत लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत 13 मई 2024 को शांतिपूर्ण निर्वाचन
हेतु प्रशासकीय एवं लोकहित में नीमच जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकाने, एफ.एल.-2 बार,
एफ.एल.-6 थोक सैनिक केंटीन, एफ.एल.-7 (फुटकर सैनिक केंटिन) एवं मद्य भाण्डागार, मतदान
समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व से अर्थात 11 मई 2024 को सायं 6 बजे से 13 मई 2024 को मतदान
समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 4 जून 2024 को संपूर्ण दिवस शुष्क दिवस(ड्राय डे) घोषित किया
गया है।
उक्त अवधि में उपरोक्त के साथ ही किसी होटल, भोजनशाला, रेस्टोरेंट, क्लब, दुकान में अथवा
किसी अन्य लोक या प्रायवेट स्थान में कोई स्पिरिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही
प्रकृति का अन्य पदार्थ का विक्रय किया जाना, दिया जाना व वितरित किया जाना प्रतिबंधित रहेगा।
-00-
नीमच जिला जल अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित- नलकूप खनन प्रतिबंधित
नीमच 2 अप्रैल 2024, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नीमच श्री दिनेश जैन द्वारा नीमच जिले को जल
अभावग्रस्त क्षेत्र घोषित किया गया है। पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत कलेक्टर द्वारा जारी आदेश
अनुसार नीमच जिले में पेयजल प्रयोजन को छोड़कर अन्य प्रयोजनों के लिए नलकूप खनन पर पूर्णतः
प्रतिबंध लगा दिया गया है।
-00-
कनावटी में महिलाओं को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
नीमच 2 अप्रैल 2024, महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना नीमच ग्रामीण के आंगनवाड़ी केंद्र
क्रमांक 3 कनावटी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और उपस्थित महिला
मतदाताओं को 13 मई 2024 को मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई गई।
-00-
बैंकों से संदेहजनक लेन-देन पर कड़ी निगरानी रखें और सूचना प्राप्त करें-श्री जैन
नगद लेन देन या राशि के परिवहन पर भी निगरानी रखी जाये-कलेक्टर
नीमच 2 अप्रैल 2024, बैंकों से निर्वाचन के दौरान संदेहजनक लेन देने पर कडी निगरानी रखी जाये और
बडी राशि की निकासी एवं जमा करने की सूचना अनिवार्य रूप से प्राप्त की जाये। नगदी का लेन देन
या परिवहन पर भी निगरानी रखी जाये। मदिरा के उत्पादन, भण्डारण एवं वितरण आदि का भी
अनुविक्षण किया जाये। यह निर्देश कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन द्वारा
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत विधि प्रवर्तन एजेन्सियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते
हुए दिए। इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं एडीएम
श्रीमती लक्ष्मी गामड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस प्रशिक्षण में पुलिस, आयकर, आबकारी,
एसजीएसटी, सीजीएसटी,वन, रेल्वे एवं नारकोटिक्स आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
प्रशिक्षण में उक्त सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं सहयोग के साथ निर्वाचन व्यय,
अनुवीक्षण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर डॉ.राजेश
पाटीदार ने निर्वाचन व्यय पर प्रभावी निगरानी, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण तंत्र की संरचना, व्यय
संवेदनशील पॉकेट, व्यय अनुवीक्षण सेल, पुलिस प्रेक्षक, खर्च संवेदनशील क्षेत्र,विवाह, समुदायिक भवनों में
उपहार सामग्री, भोजन वितरण की जॉच टोकन के बदले उपहार, धन वितरण पर निगरानी, धार्मिक
आयोजन, पूजा स्थानों, प्रथागत आयोजनों की निगरानी, किसी भी परिसर में नगदी या अन्य बहुमूल्य
वस्तुओं की शिकायत पर उड़न दस्तों पीएसओपी, बैंकों से नगद निकासी का अनुवीक्षण, सहित
निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण के संबंध में पॉवर प्रजेटेशन के माध्यम से विस्तार से प्रशिक्षण दिया।
/फोटो/ -00-
पोस्टल बैलेट, ईडीसी एंव चिन्हित प्रति का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को
नीमच 2 अप्रैल 2024, लोक सभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत विधानसभा खण्ड 228-मनासा, 229-
नीमच एवं 230-जावद के लिए पोस्टल बैलेट, ईडीसी एंव चिन्हित प्रति के प्रभारी एंव सहायकों का
प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अप्रैल 2024 को प्रात:11 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया
गया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू ने सभी संबंधितों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से
उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए है।
-00-
सेक्टर अधिकारियों का प्रशिक्षण 4 अप्रैल को
नीमच 2 अप्रैल 2024, लोक सभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत विधानसभा खण्ड 228-मनासा, 229-
नीमच एवं 230-जावद के लिए सेक्टर ऑफीसरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 4 अप्रैल 2024 को दोपहर 3
बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव
साहू ने सभी सेक्टर अधिकारी (रिजर्व सहित) प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रशिक्षण
प्राप्त करने के निर्देश दिए है। -00-
===================
पाठकों तक तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पहुंचाएँ
राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन
नीमच 2 अप्रेल 2024, मीडिया निर्वाचन संबंधी तथ्यात्मक एवं सही जानकारी पाठकों तक
पहुंचाएँ। आयोग का प्रयास है, कि मीडिया को निर्वाचन संबंधी सभी अद्यतन जानकारियाँ दी
जाएं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने यह बात प्रशासन अकादमी में आयोजित
राज्य स्तरीय मीडिया वर्कशॉप में कही। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में
मीडिया की अहम भूमिका है।
श्री राजन ने कहा, कि सभी मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करने के प्रयास किये
जा रहे हैं। इस कार्य में मीडिया का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। मतदाता जागरूकता अभियान
में मीडिया भी सहभागिता करे। श्री राजन ने कहा कि वे लगातार मीडिया के संपर्क में रहते हैं,
जिससे उनकी शंकाओं का समाधान किया जा सके और पाठकों तक सही जानकारियाँ पहुंचे।
प्राधिकार पत्र धारक पत्रकारों को मिलेगी पोस्टल बैलेट की सुविधा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्राधिकार
पत्रधारक पत्रकारों को पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे
पत्रकार मतदान के दिन कव्हरेज में व्यस्त होने पर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कर
सकेंगे। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले
मतदाताओं को उनकी इच्छा पर उन्हें घर से वोटिंग करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उन्होंने पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये।
पत्रकार आयोग के आँख और कान
संयुक्त निर्वाचन पदाधिकारी श्री मनोज खत्री ने कहा कि पत्रकार आयोग के आँख और कान हैं।
उन्होंने कहा कि आपके माध्यम से आयोग को ऐसी जानकारियाँ मिल जाती हैं, जो कई बार
प्रशासन की नजरों में नहीं आ पाती हैं। श्री खत्री ने कहा कि एमसीएमसी कमेटी के अनुमोदन
के बाद ही राजनैतिक विज्ञापन जारी किये जाएं। विज्ञापन समाचार के रूप में नहीं देना चाहिए।
उन्होंने पत्रकारों से नेशनल मीडिया अवार्ड के लिये नामांकन दर्ज करने का भी आग्रह किया।
नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर पी.एन. सनेसर और डॉ. वाय.पी. सिंह ने सी-विजिल एप,
केवाईसी, एमसीएमसी, पेड न्यूज, मीडिया एथिक्स और मतदान एवं मतगणना के दिन मीडिया
कव्हरेज सहित विभिन्न चुनावी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
-00-
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ
नीमच 2 अप्रेल 2024, मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत वृहद हस्ताक्षर अभियान का
शुभारंभ कलेक्टोरेट कार्यालय नीमच से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन,
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित कुमार जायसवाल जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्री गुरूप्रसाद एवं
अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़ द्वारा जिला अधिकारियों की उपस्थिति में बैनर पर
हस्ताक्षर कर किया गया। इस हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से मतदाताओं को आगामी 13
मई को मतदान दिवस पर मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए
प्रेरित किया जा रहा है।
==========
लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत शपथ दिलाकर युवाओं को जागरूक किया
नीमच 2 अप्रेल 2024, भारत निर्वाचन आयोग एवं कलेक्टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार
जिला खेल अधिकारी के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओ को मतदान
के प्रति जागरूकता करने के लिए खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड जावद के
ग्राम खोर में युवाओं को मतदान के लिए शपथ दिलाकर जागरूक किया। कार्यक्रम में प्रेमलता
सुथार ने मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई और उपस्थित युवाओं को मतदान का महत्व
बताया। इस अवसर पर श्रीमती मीनाक्षी सिसौदिया,(प्रशिक्षक खेल विभाग) प्रियंका जोहरी,खुशबू
माली, सोनाली राजपूत, उपस्थित थे। खेल और युवा कल्याण विभाग के जावद ब्लाक समन्वयक
प्रकाश राठौर एवं समन्वयक श्री दीपक कुमावत ने बताया, कि शासन के आदेशानुसार युवाओं में
मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह आयोजन किया गया। युवाओं को मतदान करने के
लिये प्रेरित करने के उद्देश्य 18 वर्ष की उम्र पूर्ण कर चुके युवाओ को मतदाता सूची में नाम
जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया।
-00-
=============
दिव्यांगजनों ने की मतदान करने की अपील
नीमच 2 अप्रैल 2024, मंगलवार को जनपद पंचायत मनासा अंतर्गत कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री गुरूप्रसाद के निर्देशानुसार जनपद सीईओ मनासा
श्री अरविंद डामोर के मार्गदर्शन में मंगलवार को स्वीप अभियान अंतर्गत में मतदाता जागरूकता
के लिए जनपद में पदस्थ सब इंजीनियर श्री अशोक मालवीय व्दारा शतप्रतिशत मतदान हेतु
अपील की गई।
मंडी चौराहे पर जनपद के पास होटल लगाकर अपनी जीविका चलाने वाले दिव्यांग भाई श्री
कालू लाल धनगर निवासी भदवास से भी मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शतप्रतिशत
मतदान की अपील करवाई गई तथा जनपद में प्रस्तुत सहायक यंत्री श्री के.सी.यादव और स्वीप
के नोडल गोपाल कृष्ण परिहार ने पुष्पहार से स्वागत किया। इसी कड़ी में मंडी में उपस्थित
दिव्यांग अब्बास अली निवासी महागढ़ का भी पुष्पहार से स्वागत कर , मतदान हेतु अपील कराई
गई और जनपद के सहायक यंत्री श्री कैसी यादव और स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी गोपाल
कृष्ण परिहार द्वारा दिव्यांगों का पुष्पहार से स्वागत किया गया।
-00-
==================
नीमच सिटी में रंग तेरस की गैर 6 अप्रैल को
नीमच। उपनगर नीमच सिटी में विगत 60-70 वर्षों से परम्परागत रूप से रंग तेरस के अवसर पर भेरू जी की प्रतिमा को नगर भ्रमण करवाकर रंग तेरस की गैर माहेश्वरी मोहल्ले से निकाली जाती है। इसी परम्परानुसार इस वर्ष 06 अप्रैल शनिवार को रंग तेरस पर गेर निकाली जावेगी।
उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि रंग तेरस के अवसर पर प्रतिवर्ष जमीन में गड़ी हुई भेरू जी की प्रतिमा जमीन से निकालकर उन्हें बकरे की खाल में भरे पानी से स्नान कराकर व पूजा अर्चना के साथ गेर के रूप में जोशी मोहल्ला स्थित खेड़ापति बालाजी ले जाया जाता है। वहां पूजा अर्चना करते हुवे दाल बाटी का भोग लगा, ढोल बाजे के साथ चौधरी मोहल्ला होते हुए माहेश्वरी मोहल्ला लाया जाता है। वहां रंग गुलाल से होली खेली जाती है और नवरात्रि की पंचमी को पुनः चोला चढ़ाकर पूजा अर्चना कर भेरू जी की प्रतिमा को उसी स्थान पर जमीन में विराजीत कर दिया जाता है। इस वर्ष रंग तेरस की गेर भेरू जी प्रतिमा के साथ 06 अप्रैल को दोपहर 12 बजे माहेश्वरी मोहल्ले से प्रारम्भ होगी।
================

मंदसौर/नीमच – सिंगोली, रतनगढ, डिकेन, सरवानिया महाराज व जावद में मैं हॅू मोदी का परिवार कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सांसद गुप्ता ने कहा कि ज़ब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, देश के गरीबों के कल्याण के लिए काम करना शुरू कर दिया। सरकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सीधे गरीबों तक पहुंचाया। उनकी कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं ने गरीबों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आया है। इसका प्रमाण यह है कि मोदी कार्यकाल में तकरीबन 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले है। लोगों की आर्थिक स्थिति में ये सुधार मोदी सरकार गरीबों के उत्थान के लिए कई योजनाओं की शुरुआत को माना जा रहा है, जिसकी वजह से गरीबों का जीवन आसान हुआ है और उनका जीवन स्तर बेहतर हुआ है। उन्होने कहा कि आने वाले समय में भारत विकसित भारत की ओर अग्रसर है। मोदी ने देश को गौरवान्वित करने वाले पल दिए। मोदी सरकार की कल्याणकारी नीतियों का यह सीधा प्रभाव है। इन योजनाओं में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्जवला योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन धन खाते जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि डिजीटल क्रांति ने इन योजनाओं का लाभ सीधे अपेक्षित वर्ग तक पहुंचाया है।
विधायक ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को मिला है। इसलिए जनता ने भी एक बार फिर मोदी को मौका देने की ठान ली है। प्रत्येक कार्यकर्ता को हर बूथ पर 370 वोट से अधिक से भाजपा को जीताना है। संसदीय क्षेत्र में फिर से विकास की निरंतरता को बनाएं रखने के लिए सांसद सुधीर गुप्ता को जीताना है। इस अवसर पर ओमप्रकाश सकलेचा, जिला महामंत्री अशोक विक्रम सोनी, विधानसभा प्रभारी श्याम काबरा, चुनाव संयोजक सुखलाल सेन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शंभुलाल धाकड़, जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण, जिला मंत्री श्री सतीश व्यास, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नप अध्यक्ष श्रीमती सुगना गुर्जर, मंडल अध्यक्ष सचिन गोखरू, नपाध्यक्ष सोहन माली , जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मंजू भील, नप अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, मंडल अध्यक्ष अर्जुन माली, नप अध्यक्ष रूपेंद्र जैन, सहित हमारे पार्टी पदाधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
==================
लापरवाह मोटरसायकल चालक को 06 माह का कारावास
मनासा। सुश्री शिवांगीसिंह परिहार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा बिना वैध लाईसेंस व बीमा के लापरवाहीपूर्वक मोटरसायकल चलाकर टक्कर मारते हुवे आहत का पैर तोड़ने वाले आरोपी मुकेश पिता घीसालाल रावत, आयु-30 वर्ष, निवासी-ग्राम पड़दा, तहसील-मनासा जिला नीमच को धारा 338 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06 माह के कारावास व 200रू. अर्थदण्ड व धारा 146/196 व 3/181 मोटर यान अधिनियम, 1988 में 200-200रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया ।
प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री विपिन मण्डलोई द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 09 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 01.10.2015 की रात्री के 8ः30 बजे मनासा-मन्दसौर रोड़ स्थित बनी फण्टा की हैं। फरियादी संतोष ने थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख कराई कि वह और मनीष दोनो मन्दसौर स्थित फैक्ट्री से पाईपो को ट्रैक्टर में भरकर वापस मनासा आ रहे थे कि वह बनी फंटा पर पाईपो को बांधी गई रस्सी को टाईट करने के लिये रूके, उसी दौरान आरोपी महागढ़ की तरफ से मोटरसायकल को तेजगती व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया और मनीष को टक्कर मार दी, जिसके कारण मनीष के पैर में फ्रैक्चर हो गया था। विवेचना के दौरान ज्ञात हुवा की आरोपी के पास मोटरसायकल चलाने का वैध लाईसेंस व बीमा नहीं था, जिस कारण आवश्यक धाराओं की वृद्धि कर अभियोग-पत्र मनासा न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
अभियोजन की ओर से न्यायालय में फरियादी, आहत व चश्मदीद साक्षी सहित सभी आवश्यक गवाहों के बयान कराकर अपराध को प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया व जुर्माने की कुल राशि 600रू. को आहत प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री विपिन मण्डलोई, एडीपीओ द्वारा की गई।
=========
जावद शाखा को उत्कृष्ट सेवार्थ गतिविधियों के लिऐ किया सम्मानित
————————————————————
प्रांतीय परिषद की बैठक मे पदाधिकारीयों ने किया सम्मानित
————————————————————
जावद। जावद की एकमात्र सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद को उत्कृष्ट सेवार्थ गतिविधियों के लिऐ रीजनल व प्रांत पदाधिकारीयो ने सम्मानित किया है। संस्था के अध्यक्ष मधुदुदन मुछाल व सचिव महेश सोनी ने बताया कि मध्य भारत पश्चिम प्रान्त की प्रान्तीय परिषद् की बैठक नीमच मे संपन्न हुई। जिसमे प्रदीप अग्रवाल, उज्जैन रीजनल महासचिव, सुनील सिंहल, नीमच रीजनल सचिव (सेवा), रेखा पोरवाल, मंदसौर, नेशनल प्रोजेक्ट मेंबर महिला एवं बाल विकास, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक सुरेन्द्र प्रधान, ग्वालियर, रीजनल सचिव (संस्कार), मध्य भारत पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, महासचिव घनश्याम पोरवाल एवं सुनिल लंवगीकर ने जावद शाखा को उत्कृष्ट सेवार्थ गतिविधि ग्राम विकास सहायता, नेत्रदान, पिछले 18 वर्षो से लगातार एम्बुलेंस संचालित को लेकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष मधुसुदन मुछाल, सचिव महेश सोनी, प्रांतीय पदाधिकारी अनिल काबरा, कैलाश सोनी, अरूण सोलंकी, प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा, प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिपेश जोशी उपस्थित थे।