मनासा शिव पुराण कथा को लेकर चौराहे पर हो रही चर्चा
डॉ बबलू चौधरी
*नीमच जिले के मनासा तहसील में एक अप्रैल से साथ अप्रेल तक पंडित प्रदीप मिश्रा अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक के मुखारविंद से महा शिव पुराण कथा होना तय थी पर व्यवस्था पूरी नहीं होने पर अनुमति प्रशासन ने निरस्त कर दी थी परंतु सामाजिक संगठन ने जवाब दारी ली और फिर प्रशासन ने अनुमति भी दी
और इस बीच कई प्रकार के सवाल भी उठ रहे थे परंतु फिर एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया जो किसी के गले नहीं उतर रहा है की एक अप्रैल को पंडित प्रदीप मिश्रा ने मंच पर आकर कथा निरस्त का संदेश सुना दिया की दिनांक 29 मार्च को किसी ने नारियल फेंक दिया जिस से सर में चोट आई और डाक्टर ने बोलने के लिए मना कर दिया तो पंडित जी आपको वही पर प्रेस वार्ता कर कथा निरस्त का संदेश देना था आखिर क्यों नही दिया वही निरस्त का संदेश एक अप्रैल को मनासा में मंच से क्यों दिया अगर 29 को ही दे ते तो कम से कम आम भक्त तो दूर दराज से नही आते और जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को भी इतनी व्यवस्था भी नहीं करनी पड़ती और दूर दराज से दुकान लगाने वाले भी आए उनका भी नुकसान नहीं होता पर मामला जी भी हो कथा निरस्त का मामला भक्तो के गले नहीं उतर रहा है बस एक ही सवाल सबके मन में उठ रहे है की 29 को ही कथा निरस्त का संदेश क्यों नहीं दिया