सीतामऊ, नाहरगढ थानों 02 वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के वारंटियों(स्थायी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही, जिले के 02 थानों के द्वारा कुल 02 वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया ।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ अनुभाग सुश्री हेमलता कुरील के मार्गदर्शन में 01.04.24 को कार्यवाही करते जिले के वारंटियों (स्था्यी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध कार्यवाही करते जिले के 02 थानों के द्वारा 02 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुोत किया गया ।
मंदसौर पुलिस द्वारा दिनांक 01.04.24 को वारंटियों(स्थारयी एवं गिरफ्तारी) के विरूद्ध की गई कार्यवाही निम्नाकनुसार है:-
1. मंदसौर पुलिस के थाना नाहरगढ के 138 एनआई एक्ट के स्थायी वारंटी विनोद पिता शंभुलाल खारौल नि0 नाहरगढ को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है।
2.मंदसौर पुलिस के थाना सीतामऊ चौकी साताखेडी के द्वारा अपराध क्रमांक 334/15 धारा 304-ए भादवि के स्थायी वारंटी अनिल पिता शंकरलाल मालवीय उम्र 28 वर्ष नि0 धतुरिया को गिरफ्तार करने में मिली सफलता।