पूर्व विधायक सिसौदिया के करकमलों द्वारा छात्रों को साइकिल वितरण कि गई, अतिथि गणों ने किया वृक्षारोपण

छात्र बोले हम झरझर हो रहे स्कूल में कैसे पढाई करे हमने कलेक्टर शिक्षा अधिकारी, विधायक को आवेदन दिया केवल आश्वासन ही मिला

आयोजन का शुभारंभ पुर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने मां सरस्वती को पुष्पमाला अर्पित कर किया।
तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों का स्वागत किया शासन द्वारा कई निशुल्क योजना है जिसमें साइकिल पुस्तक लेप्टाप युनिफोर्म आदि सरकार द्वारा बच्चों को दी जा रही है ताकि बच्चे दुर दराज से पैदल चलकर आते थे और स्कूल आने में लेट हो जाते हैं अब टाइम पर स्कूल आया करेंगे, माऊखेडी हरचन्दी खेरोदा बालोदिया के बच्चों को साइकिल मिली।
इस अवसर पर खेलकूद प्रतियोगिता एवं सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को माला पहनाकर स्वागत किया गया।
पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरसोद निम्बोद बैहपुर नान्दवेल बनी करजु एवं साबाखेडा में स्कूल बिल्डिंग बन गई है केवल भावगढ़ हाई स्कूल नहीं बन पाया इसके लिए मे बहुत ही शर्मिंदा हुं भावगढ़ के साथ में मध्यप्रदेश में भी ऐसे गांव हैं जहां पर हाई स्कूल नहीं बन पाए हैं कभी भी गिर सकते हैं इसको लेकर में मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी झरझर हो रही हाई स्कूल बिल्डिंग से अवगत कराऊंगा। इ-मेल या मैं स्वयं मिलुंगा लेटर दुंगा ।
इस दौरान अधिकारीयों को झरझर हो रही स्कूल बिल्डिंग भी दिखाई साथ ही मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया को बच्चों एवं शिक्षकों ने स्कूल नवीन बिल्डिंग के लिए आवेदन भी दिया ओर कहा कि हम झरझर हो रहे स्कूल में कैसे पढाई करे हमने कलेक्टर शिक्षा अधिकारी मन्दसौर एवं विधायक को भी आवेदन दे दिया वहां से भी हमें केवल आश्वासन ही मिला है
कार्यक्रम के समापन पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में पुर्व विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया मन्दसौर मण्डल अध्यक्ष सुमित ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल पाटीदार किसान मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रताप सिंह प्रदीप शर्मा जयराज सिंह कमलेश भावसार नगर अध्यक्ष जगदीश कुमावत विकास जैन कुलदीप सेन सुरेश सेन पुर्व मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र जी ग्राम पंचायत भावगढ़ सरपंच प्रतिनिधी महेश भटेवरा पंच रंजना मेम स्कूल प्राचार्य हरिश कुमार सुर्यवंशी एवं स्टाफ गन छात्र छात्राएं एवं भावगढ़ पत्रकार उपस्थित रहे।