निर्वाचनगरोठमंदसौर जिला
पोरवाल महिला मंडल ने मनाया फाग उत्सव ली मतदाता जागरूकता कि शपथ

गरोठ- पोरवाल महिला मंडल द्वारा चौधरी गौत्र के श्रीभेरुजी महाराज मंदिर पर फाग महोत्सव मनाया गया। महिलाओं द्वारा फाग गीत गाए गए,एक दूसरे को अबीर गुलाल रंग लगाकर एक दूसरे को होली पर्व कि हार्दिक शुभकामनाए दि गई।
इस अवसर पर आगामी लोकसभा चुनाव लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पोरवाल महिला मंडल कि उपस्थित मातृशक्ति ने शपथ ली।

इसी के साथ महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती राखी बारिया के नेतृत्व में वार्ड नं 8,9 , 13,14 में भी मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ दिलवाई गई।



