नीमच
डॉ बबलू चौधरी
नीमच जिले के मनासा नगर में शिव महापुराण कथा एक अप्रैल से सात अप्रैल तक होने जा रही है
शिव महापुराण कथा के एक दिन पूर्व आज एक विशाल कलश यात्रा कृषि उपज मंडी के गेट से निकाली जाएगी कलश यात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं के लिए पीले रंग की साड़ी रखी गईं हैं करीब दो हजार कलश महिलाओं के व्दारा लेकर निकलने की संभावना है कथा के आयोजक कर्ता दिनेश देवड़ा, राजेंद्र ( राजु ) व प्रविण देवड़ा ने बताया की कलश यात्रा आज दोपहर तीन बजे कृषि उपज मंडी गेट से प्रारंभ होगी जो मंडी गेट से बस स्टेण्ड, होते हुए सदर
बाजार ,बड़ा बाजार भेरु जी के नीम , रामपुरा नाका होते हुए कथा स्थल पर पहुंचेगी इस कलश यात्रा में नगर के सभी समाज व कथा स्थल पर पहुंचने वाली सभी महिलाएं भारी संख्या में इस कलश यात्रा में शामिल रहेगी
शिव महापुराण कथा के एक दिन पूर्व निकलने वाली कलश यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है आयोजक कर्ताओ ने कलश यात्रा में शामिल होने के लिए नगर के सभी समाज जनों से अपिल की है, कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया जायेगा