मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 मार्च 2024 शनिवार

==================

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 29 मार्च 24/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,
भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की
लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा
को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से
प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों के
माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,
चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र
का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।

===================

मेहंदी प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 29 मार्च 24/ लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत स्‍वीप गतिविधियों के तहत जिले
में मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग के
तत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव- गांव
में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है तथा महिलाएं
हाथों में मेहंदी लगाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे।
इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी
कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली
जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहे हैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।

==================

जिले के सभी शस्‍त्र लाईसंसधारी अपने शस्‍त्र तत्‍काल संबंधित थाने में जमा कराऐं
मंदसौर 29 मार्च 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
आदेश जारी कर, सम्‍पूर्ण मंदसौर जिले में सभी लायसेंसधारियों के शस्‍त्र लायसेंस 06 जून 2024 तक के
लिए तत्‍काल प्रभाव से निलम्बित कर दिए है। लायसेंस में दर्ज शस्‍त्र सम्‍बंधित पुलिस थानों में तत्‍काल
जमा कराना अनिर्वाय होगा।

यह आदेश लोकसभा निर्वाचन 2024 के कर्तव्‍य के लिए तैनात समस्‍त कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट/
पुलिस/विशेष पुलिस अधिकारी (सी.आई.एस.एफ), बीएसएफ या सुरक्षा बलों, नगर सैनिक बल जिन्‍हे जिला
मजिस्‍ट्रेट/पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्वाचन कर्तव्‍य के लिए नियुक्‍त किया गया है उन पर लागु नही होगा। यह
भी स्पष्ट किया जाता है कि मंदसौर राजस्व जिले में स्थित राष्ट्रीयकृत बैंकों में तथा औद्योगिक संस्थानों,
कोषालय की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बल आदि पर यदि आग्नेय शस्त्र हो तो उन पर भी आदेश लागू नहीं होगा।
इसके साथ ही कर्त्‍तव्यस्‍थ लोकसेवक/पुलिस अधिकारी अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान शस्त्र धारण कर
सकेंगे। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत
कार्यवाही की जाएगी।

=============

मतदान केंद्र हेतु निर्धारित सभी शासकीय भवन 11 मई तक रिक्त करें

मंदसौर 29 मार्च 24/ कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने
लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदान केंद्रों के लिए चिन्हित किए गए समस्त शासकीय/अशासकीय भवनों को लोक
प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों के तहत 12 मई 2024 से 14 मई 2024
तक की अवधि के लिए अधिग्रहित करने के आदेश जारी किये है। भवन स्वामी/भवन के अधिपत्य के विभाग
को मतदान केंद्र हेतु निर्धारित भवन 11 मई 2024 सायं में को रिक्त करेंगे। इन भवनों में पूर्व की भांति
फर्नीचर, दूरभाष  आदि व्यवस्थाओं को यथावत रखा जावे।

=========

सी-विजिल एप्प से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें
मंदसौर 29 मार्च 24/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 में जागरूक
नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए C-Vigil मोबाइल एंड्रायड एप्प
का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी
रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के
द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित
समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें
शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक/शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके
माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श
आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो/फोटो के
माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन
जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे उनका निराकरण समय सीमा में किया जाएगा।

=======================
ग्राम संधारा जगदीश पाटीदार की मृत्यु के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एवं अप्रत्यक्षदर्शी अपने लिखित कथन
15 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं : अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती जायसवा
मंदसौर 29 मार्च 24/ अपर जिला मजिस्ट्रेट श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि 20
जुलाई 2023 को ग्राम मोकमपुरा तहसील भानपुरा में उद्योग विभाग की भूमि पूजन के समय जगदीश पिता
रामनारायण पाटीदार निवासी संधारा द्वारा जहर खा लिया जाने से मृत्यु हो गई थी। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा
उक्त घटना की जांच के लिए अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट को अधिकृत किया गया है। घटना की
जांच घटना का कारण एवं परिस्थितियों, घटना के पीछे दोषी व्यक्ति, संस्था यदि कोई हो एवं भविष्य में इस
प्रकार की घटना घटित ना हो इस संबंध में सुझाव बिंदुओं पर जांच की जाएगी।
घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी एवं अप्रत्यक्षदर्शी व्यक्ति जो घटना की जानकारी रखते हो वह उपयुक्त
मुद्दों पर अपना कथन लिखित में शपथ पत्र या स्वयं उपस्थित होकर 15 अप्रैल 2024 को प्रातः 11 बजे
स्थान मोकमपुरा तहसील भानपुरा में समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

===================

आज जागेश्वर महादेव मंदिर में मनाया जाएगा फागोत्सव  

मन्दसौर। श्री जागेश्वर महादेव समिति सदस्य बंशीलाल टांक ने बताया कि नगर के नीम चौक स्थित अति प्राचीनतम चमत्कारी शिवालय श्री जागेश्वर महादेव मंदिर में परम्परागत रूप से आचार संहिता का पालन करते हुए आज 30 मार्च,शनिवार को रंगपंचमी पर्व के अवसर पर प्रातः 11 बजे से फाग महोत्सव मनाया जाएगा।
संगीत कलाकारों द्वारा वृंदावन होली, रसिया के गीतों के साथ रंग गुलाल तथा ठंडाई का आयोजन रहेगा। जागेश्वर महादेव समिति ने  सभी फाग संगीत प्रेमीजनों  से भाग लेने की अपील की है।

=============

सुवासरा पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार एवं लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना सुवासरा क्षेत्र के सुवासरा अजयपुर बसई में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया।

=================

मंदसौर के पूर्व विधायक श्रीयशपाल सिसोदिया ने भेड़ पालकों की बात को सीएम हाउस पर दोनो राज्यो पशुपालन मंत्री सहित मंदसौर के कलेक्टर से सीधी बात करवाई दोनो राज्य से आर्थिक सहायता की पहल की।

===============

मंदसौर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा की कोतवाली पुलिस की पहली कार्यवाही, कोतवाली पुलिस ने आनलाइन लाइन चलाकर सट्टा करते हुए एक युवक को पकड़ा जिसके पास से दो मोबाइल व लाखो का हिसाब लिखी डायरी की जप्त।

================

शामगढ़-पुलिस प्रशासन द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुवे नगर में मुख्यमार्ग पर फ्लेग मार्च निकाला गया।

=================

महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, एवं स्वास्थ्य के उद्देश्य से लायंस क्लब डायनेमिक ने आयोजित की हर्बल उत्पाद कार्यशाला

 
मन्दसौर। लायंस क्लब डायनेमिक मंदसौर द्वारा ‘‘हर्बल उत्पाद कार्यशाला’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथियों में वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेरणा मित्रा, श्रीमती प्रीति बागड़ी एवं राजनीति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सरिता अग्रवाल सम्मिलित हुई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने की।
स्वागत उद्बोधन देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने बताया कि लायंस डायनेमिक इस तरह के आयोजन करता रहता हैं, जिसके माध्यम से महिलाओं को रोजगार मिल सके और महिला सशक्तिकरण की अवधारणा को पूरा किया जा सके। इस कार्यशाला में हर्बल साबुन, हर्बल क्लीनर, और हर्बल गुलाल बनाना सिखाया गया।
कार्यशाला में डॉ. प्रेरणा मित्रा ने हर्बल साबुन एवं हर्बल क्लीनर बनाना सिखाया। डॉ. मित्रा ने बताया कि हर्बल साबुन प्राकृतिक अवयवों जैसे नीम, तुलसी, हल्दी, चंदन, कॉफी, गुलाब, गुड़हल के अलावा अन्य जड़ी बूटियां से बनाए जाते हैं, जिनमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई का समावेश होता हैं । यह एंटीबैक्टीरियल होते हैं साथ ही मुहांसों, एक्जिमा जैसी त्वचा संबंधी बीमारियों में भी लाभदायक होते हैं इसके अतिरिक्त एसेंशियल ऑयल जो प्राकृतिक अवयवों से बनाए जाते हैं यह प्राकृतिक सुगंध अरोमाथेरेपी का लाभ प्रदान करती है और तनाव भी काम करती है। आपने बताया कि हर्बल साबुन में  रसायनों का प्रयोग नहीं किया गया है तो इससे इस्तेमाल से पर्यावरण संरक्षण भी होगा साथ ही महिलाएं अपने घर पर ही रहकर रोजगार कर सकती हैं।
डॉ मित्रा ने बताया कि मार्केट में मिलने वाले  फ्लोर क्लीनर सफाई मंे प्रभावी हैं लेकिन साथ में हानिकारक रसायनों के कारण सांस की बीमारियां उत्पन्न भी करते है हर्बल फ्लोर क्लीनर प्राकृतिक अवयवों से बनता है। पानी, संतरे  के छिलकों और गुड़ को 10ः3ः1 के अनुपात में मिलाकर 3 महीने के लिए रखने पर एक प्रभावशाली प्राकृतिक क्लीनर तैयार होता है जिस घर की गंदगी साफ होती है और कीड़े मकोड़े को भी दूर करने में मदद करता है।
हर्बल गुलाल बनाने का प्रशिक्षण श्रीमती प्रीति बागड़ी के द्वारा दिया गया उन्होंने बताया कि मार्केट में मिलने वाले कलर और गुलाल में खतरनाक रसायन होते हैं जो त्वचा संबंधी बीमारियों को उत्पन्न करते हैं वहीं हर्बल गुलाल को चुकंदर, पालक एवं अन्य प्राकृतिक रंगों से बनाया जाता है इसलिये यह हमारे त्वचा के लिए सुरक्षित होते है हमारे पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित हैं। श्रीमती बागड़ी ने होली खेलने के पहले क्या सावधानियां बरतनी चाहिए व अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करनी चाहिऐ इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमेन रीता पारिख, प्रीति रत्नावत. रीमा सैनी, अलका सिपानी, चंद्रकांता पौराणिक, सीमा जैन, नीता सोलंकी, ललिता मेहता सहित क्लब की अनेक सदस्याएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चित्रा मंडलोई ने किया एवं आभार सचिव मनीषा मंडवारिया ने माना।

=================

संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा द्वारा 29 वर्ष पुराना कब्ज छुड़ाया गया
मंदसौर। मजदूरों के मसीहा कहे जाने वाले संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष  वकील बंजारा ने कि गरिब किसान मदद कर मजदुर हित कार्य किया। जिले की तहसील सीतामऊ गांव सेमलिया रोड निवसी गरीब मजदूर किसान की डेढ़ बीघा जमीन पर 29 वर्ष पुराना कब्जा भूमाफिया द्वारा किया गया था। पीड़ीत किसान सतीश माली ने कई जगह आवेदन दिए न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाई लेकिन उसकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ। जब उसको किसने बताया कि आप संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा से इस विषय में अपना आवेदन दीजिए वह आपका सहयोग करेंगे जैसे ही वकील बंजारा पीड़ित परिवार का आवेदन प्राप्त हुआ उन्होंने तुरंत मामले को संज्ञान में लेते हुए मौके पर पहुंचकर कब्जेधारी व्यक्ति से बात कर उसे समझाइस देकर पीड़ित किसान का कब्जा छुड़वाया मौके पर निफ़्टरा करवाकर पीड़ित किसान को उसका हक दिलवाया। इस अवसर पर संभाग अध्यक्ष चेतन राठौड़ भी उपस्थित थे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी मुकेश बना द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}